महसी में वन्य जीव भेड़िए के आतंक से सीएम योगी बहुत चिंतित हैं-बहराइच में दोनों मंत्री बोले
यूपी के दो मंत्रियों डॉ संजय कुमार निषाद और अरुण कुमार सक्सेना ने आज यहां बहराइच के कलेक्ट्रेट सभागार में भेड़िए के आतंक से प्रभावित महसी क्षेत्र के लोगों के बचाव के लिए किए जा रहे उपायों पर डीएम मोनिका रानी व अन्य प्रशासनिक अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर उनके पेंच कसे। उन्हें इस पर।सीएम योगी के चिंतित होने की बात बताई।
महसी में,वन्य जीव भेड़िए के आतंक से सीएम योगी बहुत चिंतित हैं-बहराइच में दोनों मंत्री बोले
In Mahsi, CM Yogi is very worried about the violence of wolf in wildlife – both the ministers said in Bahraich.Vishva Bharti : Pundrik PK Pandey : UP : Bahraich : बहराइच के प्रभारी व मत्स्य पालन मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वन विभाग डॉ अरुण कुमार सक्सेना के साथ संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मोनिका रानी व अन्य प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक कर महसी में भेड़िए की हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा कर उनकी समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ बहराइच के सांसद डॉक्टर आनंद गौड़ विधायक महसी सुरेश्वर सिंह डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी पयागपुर से सुभाष त्रिपाठी अनुपमा जायसवाल विधायक सदर सरोज सोनकर बलहा रामनिवास वर्मा नानपारा मौजूद रहे।
महसी में वन्य जीव भेड़िए के आतंक से सीएम योगी बहुत चिंतित हैं-बहराइच में दोनों मंत्री बोले
यह भी पढ़ें : मोबाइल हैकिंग से बचने के गुर साइबर विशेषज्ञ ने CSJMU की कार्यशाला में बताए
महसी में वन्य जीव भेड़िए के आतंक सीएम योगी बहुत चिंतित हैं-बहराइच में दोनों मंत्री बोलेकलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मोनिका रानी सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए दोनों मंत्रियों ने सख्त लहजे मे वन पुलिस राजस्व स्वास्थ्य ऊर्जा व इससे जुड़े अन्य विभागों को बेहतर तालमेल बनाते हुए समन्वय के साथ युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर खूंखार वन्य जीव भेड़िए को पकड़ने का निर्देश दिया।
दोनों मंत्रियों ने भेड़िए के आतंक से प्रभावित क्षेत्रो मे बचाव अभियान की सफलता के लिए कार्य कर रहे सभी विभागों को अपने-अपने विभाग में एक-एक नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया।जिससे कि बचाव अभियान सफलतापूर्वक चल सके।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि भेड़िए की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन मे लगी हुई टीमों का विवरण जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाये।
दोनों मंत्रियों ने भेड़िए के आतंक से प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्त चौबीस घंटा बनी रहे कोई कटौती न होने पाए इसके लिए विद्युत विभाग को सभी जरूरी प्रबंध कर लेने का निर्देश दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को दिए अपने निर्देश में कहा कि महर्षि बालार्क चिकित्सालय का इमरजेंसी वार्ड और सभी प्रभावित क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध एम्बुलेंस हर समय क्रियाशील होना चाहिए।यहां चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉप हर समय उपस्थित रहना चाहिए।
दोनों मंत्रियों ने भेड़िए के आतंक से प्रभावित क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बाहर न सोने और घर के भीतर सुरक्षित रहकर सोने के लिए उन्हें जागरूक करने का जिले के प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिया।
यहां पहुंचे मंत्रियों ने कहा कि वन्य जीवों के आतंक से प्रभावित लोगों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बहुत चिंतित हैं।उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में खूंखार जीवों को पकड़ने के लिए धन और संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन में लगे हुए सभी विभाग जितना जल्दी संभव हो सके हिंसक जीवों को पकड़ने का काम पूरा करें।उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के लिए जिले में विशेषज्ञों की टीम भेजी जा चुकी है।उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही खूंखार जीव भेड़िये पकड़े जाएंगे।
यह भी पढ़ें : मोबाइल हैकिंग से बचने के गुर साइबर विशेषज्ञ ने CSJMU की कार्यशाला में बताए
YOU MUST READ
1 एक-एक सांस के लिए लड़ रहा नवजात शिशु अभी 5 दिन का पर शरीर 25 जख्म समेटे हुए
2 प्रदर्शनकारी बीजेपी अध्यक्ष के घर के बाहर धरने पर बैठे एक बेहोश हुआ- शिक्षक भर्ती
3 कसूर बस इतना मां और भाई साथ अलग रह रही थी वह चीखती रही पिता भाई हथौड़े से सिर कूचते रहे
4 टॉफी लेने गई बच्ची से 70 साल बुजुर्ग की अश्लील हरकत पुलिस की गिरफ्त में बुजुर्ग
5 पत्नी के अपमान का बदला लेने पिता ने जिगर के टुकड़े को नदी की रेलिंग से पानी में फेंका