बाइक सवार युवक को टू व्हीलर ने मारी टक्कर हालत गंभीर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती
लखनऊ के भीखमपुर मार्ग के छह किलोमीटर की दूरी पर पैशन प्रो बाइक पर सवार अज्ञात युवक को टू व्हीलर ने टक्कर मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।उसके जाँघ की हड्डी बाहर निकल आई।एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी शत्रुंजय ने उसकी ड्रेसिंग कर उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
बाइक सवार युवक को टू व्हीलर ने मारी टक्कर हालत गंभीर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती
अमित पाण्डेय : लखनऊ : यूपी के लखनऊ मे भीखमपुर मार्ग के छह किलोमीटर की दूरी पर पैशन प्रो बाइक पर सवार युवक को टू व्हीलर ने टक्कर मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके जाँघ की हड्डी बाहर निकल आई। एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी शत्रुंजय ने उसकी ड्रेसिंग कर उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घायल युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। ईएमटी पायलट ब्रिज नरेश की सूझबूझ से घायल युवक की जान बच गई। महानगर की 112 नंबर की पुलिस ने एंबुलेंस को बुलवाकर मरीज को उसमें शिफ्ट करवाया और उपचार के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर भेजा।
बाइक सवार युवक को टू व्हीलर ने मारी टक्कर हालत गंभीर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती
आपको बता दें कि लखनऊ में भीकमपुर मार्ग के छह किलोमीटर की दूरी पर अज्ञात युवक पैशन प्रो बाइक से जा रहा था। तभी टू व्हीलर केटीएम ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार वहीं गिर पड़ा और उसके जाँघ की हड्डी बाहर निकल आई। महानगर 112 की पुलिस ने एंबुलेंस को बुलवाकर उपचार के लिए उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भेजा।
बताते चलें कि अप 32 BG 8998 नंबर की एंबुलेंस 112 पुलिस की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट किया। इसके पहले मरीज को ट्रामा सेंटर ले जाने के पहले ईएमटी शत्रुंजय ने उसकी ड्रेसिंग करी।एंबुलेंस के ईएमटी पायलट ब्रिज नरेश ने अपनी सूझबूझ से मरीज की जान बचा ली।इस बीच महानगर पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
YOU MOST READ
1 पिता से चार लाख रुपये ऐंठने के लिए किशोर ने रची स्वयं के अपहरण की साजिश आठ घंटे में खुलासा
2 रसायन एवं उर्वरक मंत्री वीडियो कॉनफ्रेसिंग से तो मेयर वसुंधरा लाल ने पहुंच कर सिपेट का उदघाटन किया
3 राहुल गांधी के मानहानि मुकदमे में सुनवाई फिर टली, जानिए कब है अगली पेशी, परिवादी से जारी है जिरह
4 संगम तट क्षेत्र में भगदड़ : घटना के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान न करने की घोषणा की जुलूस लौटे
5 यूपी सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत बिना ब्याज ऋण देगी – जिलाधिकारी महाराजगंज