पहली पत्नी के पहुंचते ही घरातियों और बारातियों में खूब चले लात घूंसे दूल्हा पुलिस हिरासत में
As soon as the first wife arrived, there was a lot of kicking and punching in the wedding procession, the groom was taken into police custody.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Santkabirnagar : यूपी के संत कबीर नगर में खलीलाबाद के एक मोहल्ले में आई हुई बरात के बीच जब दूल्हे की पहली पत्नी पहुंच गई।जैसे ही इसकी जानकारी कन्या पक्ष के लोगों को हुई वह गुस्से से भर गए।इसके बाद घरातियों और बारातियों मे पहले तो हल्की-फुल्की कहा सुनी हुई।फिर दोनों के बीच खूब लात घूंसे चले। इस मारपीट में दूल्हे का ड्राइवर चोटिल हो गया।उसका सिर फूट गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर दूल्हे को हिरासत में ले लिया। फिर वह दूल्हे को लेकर कोतवाली चली गई। पुलिस ने कन्या पक्ष और दूल्हे पक्ष के लोगों के बीच शाम होने तक समझौता कराने का बहुत प्रयास किया। बता दें कि दूल्हे की पहली पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह धनघटा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। दूल्हे से उसकी शादी 27 फरवरी 2019 को हुई थी। उन दोनों के एक पांच साल का बेटा भी है।
पहली पत्नी के पहुंचते ही घरातियों और बारातियों में खूब चले लात घूंसे दूल्हा पुलिस हिरासत में
यह भी पढ़ें : ऑटो के ब्रेक लेते ही पीछे से आ रही कार भिड़ी दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु और छह घायल
आपको बता दें कि दूल्हे की पहली पत्नी ने पुलिस से आरोप लगाया है कि उसके पति अक्सर उससे लड़ाई झगड़ा करके उसको प्रताड़ित करते थे।उसने पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। उसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है।पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि विना कोर्ट का निर्णय आए हुए और तलाक मिले बगैर उसका पति चुपके से दूसरी शादी कर रहा है।इसकी जानकारी मिलते ही वह अपने मायके वालों को लेकर दूल्हे की बारात में पहुंच गई। फिर वहां घरातियों को इसकी जानकारी दी।
बता दे कि दूल्हे की पहली पत्नी ने 112 नंबर पर डायल करके पुलिस टीम को इसकी सूचना दे दी थी।इसके बाद कोतवाल सतीश सिंह पुलिस बल के साथ विवाह मंडप पहुंच गए। कोतवाल ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया। फिर उसे कोतवाली लेकर चले आये।सभी पक्ष कोतवाली पहुंच गए हैं।
आपको बता दें कि खलीलाबाद शहर के रहने वाले दुल्हन के चाचा ने आरोप लगाया है कि दूल्हा शादीशुदा है और उसके एक पांच साल का बेटा भी है। इन बातों को छुपा कर दूल्हा दूसरी शादी करने यहां चला आया है और उसकी भतीजी से दूसरी शादी रचा रहा था यह बड़ी अच्छी बात है कि शादी होने के पहले ही उसकी पहली पत्नी ने यहां पहुंच कर सारी बात बता दी।
दुल्हन के चाचा ने आगे बताया कि पहली पत्नी के पहुंच जाने से दूल्हा दूसरी शादी तो नहीं कर सका लेकिन बरातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हुई।खूब लाठी डंडे और बेल्ट चले हैं।दुल्हन के चाचा ने बताया कि यहां शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।खाना तैयार हो चुका था। बाराती नाश्ता भी कर चुके थे।दूल्हा पहली पत्नी होने की बात छुपा कर शादी करना चाहता था।जब यह लोग अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके तो अब धमकी दे रहे हैं।
खलीलाबाद के कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि पहली पत्नी धनघटा क्षेत्र की निवासी है। वहीं दूल्हा बनकर दूसरी शादी करने चला पहली पत्नी का पति महुली क्षेत्र का रहने वाला है।जबकि दूल्हा जिस लड़की से दूसरी शादी करने चला था वह खलीलाबाद शहर की रहने वाली है। कोतवाल ने बताया कि पहली पत्नी ने बारात में ठीक समय पहुंचकर दूल्हे की शादी शादी रुकवा दी।
कोतवाल सतीश सिंह ने कहा कि जब कन्या पक्ष को दूल्हे के शादीशुदा होने की बात पता चली तो घरातियों और बारातियों में हल्की-फुल्की कहा सुनी के बाद हाथापाई भी हुई है।सूचना मिलते ही पुलिस बल को लेकर वहां पहुंच गया हूं और मामला शांत कराने के बाद दूल्हे को हिरासत में लेकर कोतवाली चला आया हूं।दूल्हे की पहली पत्नी कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। वह उसके साथ आए सभी लोगों को लेकर वापस लौट गई है।वहीं दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष के लोग आपस में बातचीत करके मामले मे सुलह करने के लिए लगे हुए हैं।यदि किसी पक्ष से उनको तहरीर मिलेगी तो वह कार्रवाई जरूर करेंगे।
यह भी पढ़ें : ऑटो के ब्रेक लेते ही पीछे से आ रही कार भिड़ी दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु और छह घायल
YOU MOST READ
1 प्रेमी के दोनों पैर से विकलांग बन जाने पर भी प्रेमिका ने दिव्यांग दूल्हे को वरमाला पहनाई
2 5 डॉक्टरों की शादी समारोह से लौटते समय कार ट्रक की टक्कर में मृत्यु एक घायल
3 बारात पहुंचने से पहले दुल्हन भाग खड़ी हुई फिर दूल्हे की शादी उसकी बहन से की गई
4 दूसरी शादी के बाद बहू भोज के अगले दिन पति की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली
5 बिजली का तार टूट कर स्कूल के वॉशरूम में गिरने से फ्रेश होने गई बच्ची को करंट लगा हुई मौत