थाने में धरना प्रदर्शन करने की वजह से सपा विधायक सहित 127 सिपाहियों पर केस दर्ज हुआ
कानपुर में फजलगंज थाने में प्रदर्शन करने की वजह से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी वरुण जायसवाल उर्फ गोलू सहित 127 सपायियों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
थाने में धरना प्रदर्शन करने की वजह से सपा विधायक सहित 127 सिपाहियों पर केस दर्ज हुआ
A case was registered against 127 policemen including SP MLA for protesting in the police station.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Kanpur : यूपी मे कानपुर के फजलगंज थाने में सपा कार्यकर्ता अशोक गुप्ता थाने में बंद थे।उन्हें छुड़ाने के लिए सपा के विधायक अमिताभ बाजपेई एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी वरुण जायसवाल उर्फ गोलू थाने पहुंचे थे। यहां पहुंच कर सपा नेताओं ने अन्य कार्यकर्ताओं को भी बुला लिया था।इस मामले में सपा के विधायक अमिताभ बाजपेई एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी वरुण जायसवाल उर्फ गोलू सहित 127 सपायियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
थाने में धरना प्रदर्शन करने की वजह से सपा विधायक सहित 127 सिपाहियों पर केस दर्ज हुआ
यह भी पढ़ें : प्रदर्शन के चौथे दिन पुलिस और छात्रों के बीच झड़प बैरिकेड तोड़े हालात बिगड़े
बता दें कि सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने समर्थकों सहित प्रदर्शन करने के साथ-साथ थाने में धरना भी दिया था। इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को इंस्पेक्टर और एसीपी की रिपोर्ट मिलने के बाद फजलगंज थाने में तैनात दरोगा दीपक तिवारी ने स्वयं वादी बनकर एफआईआर दर्ज करवा दी है।
एसआई दीपक तिवारी के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आठ नवंबर 2024 को उन्होंने चंदेल वाली गली से फजलगंज के रहने वाले अशोक कुमार गुप्ता को पड़कर लिखा पढ़ी में थाने में बंद कर दिया था अशोक पर सामाजिक जगह पर गाली गलौज और आपराधिक गतिविधि करने के आरोप लगाए गए थे। इसी बीच सपा विधायक अमिताभ बाजपेई अपने कुछ समर्थकों के साथ वरुण जायसवाल को लेकर थाने में पहुंच गए थे।
आपको बता दें कि विधायक अशोक वाजपेई और उनके समर्थकों ने अशोक कुमार गुप्ता को छोड़ देने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया था। दरोगा ने बताया कि उन्होंने विधायक से कहा कि आरोपी को जनरल डायरी (जीडी) में दर्ज कर दिया गया है। फजलगंज के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों के विरुद्ध लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने, लोक सेवक को डर दिखाने, मामूली दंगा करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाने पर पहुंचने के बाद विधायक ने फोन करके अन्य समर्थकों को भी बुला लिया
दरोगा ने बताया कि जीडी में आरोप दर्ज करने की बात सुनकर विधायक गुस्से से भर उठे थे। उन्होंने मोबाइल से फोन करके अपने अन्य समर्थकों को वहां बुला लिया था।इसके बाद कुछ समय के भीतर करीब 125 सपा समर्थक वहां जमा हो गए थे। इन सभी लोगों ने थाने में प्रदर्शन करते हुए अशोक कुमार गुप्ता को पुलिस पर छोड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और पुलिस के मना करने पर यह सभी लोग वहां धरने पर बैठ गए।वह सभी प्रशासन मुर्दाबाद एवं सरकार के विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिये थे।
दरोगा ने आगे बताया कि विधायक के बुलाने पर पहुंची भीड ने थाने के बाहर दोनों तरफ अपनी अपनी गाड़ियां लगा दी।इन लोगों के नारेबाजी के चलते थाने पहुंचे अन्य फरियादी डरकर वापस चले गए। इसके बाद जब पुलिस अशोक कुमार गुप्ता को कोर्ट ले जाने लगी तो विधायक एवं उनके समर्थकों ने पुलिस को इस बीच रोकने की बड़ी कोशिश की।
यह भी पढ़ें : प्रदर्शन के चौथे दिन पुलिस और छात्रों के बीच झड़प बैरिकेड तोड़े हालात बिगड़े
YOU MOST READ
1 चीनी नागरिक पर ईडी की बड़ी कार्रवाई अब तक 17 करोड रुपए की संपत्ति जब्त की
2 प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा के मौत मामले में बड़ा खुलासा प्रेम प्रसंग में गई जान
3 राजस्थान में वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी रमेश मीणा ने खोया आपा एसडीएम को जड़ा थप्पड़
4 यूपी में पहली बार योगी ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बनाई निबंधन मित्रों की नई पोस्ट
5 गर्भवती महिला को ले जाते समय एंबुलेंस में लगी आग, जोरदार धमाके से आसपास के घरों के शीशे टूटे