आईटी टीम ने लखनऊ संडीला बरेली और मुरादाबाद सहित 20 जगहों पर की छापेमारी 

उत्तर प्रदेश मे गुरुवार की सुबह लखनऊ, संडीला,बरेली,और मुरादाबाद सहित 20 जगहों पर आईटी टीम की छापेमारी हुई है। यहां बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है।आयकर विभाग की इस छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

0 71

आईटी टीम ने लखनऊ संडीला बरेली और मुरादाबाद सहित 20 जगहों पर की छापेमारी

IT team raided 20 places including Lucknow, Sandila, Bareilly and Moradabad. Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : State Byuro UP : Lucknow Desk : Lucknow : आयकर विभाग की दिल्ली और लखनऊ की 35 से ज्यादा टीमों ने गुरुवार की सुबह बहुत तड़के छह बजे से छापेमारी शुरू कर दी है।यूपी के लखनऊ संडीला बरेली और मुरादाबाद सहित 20 स्थानों पर आयकर की टीम ने बड़ी छापेमारी की है। यहां यूपी मे बड़े पैमाने पर आयकर की टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाए जाने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

आईटी टीम ने लखनऊ संडीला बरेली और मुरादाबाद सहित 20 जगहों पर की छापेमारी

यह भी पढ़ें : स्कूल प्रबंधन की प्राइवेट कार के चालक ने क्षात्रा को ले जाते समय अश्लील हरकत की

आयकर विभाग के विश्वत सूत्रों के अनुसार जानकारी दी गई है कि टैक्स चोरी की शंका होने पर पहले व्यापारियों के यहां रेकी की गई। इसके बाद जब कुछ सबूत मिल गए तो आयकर की टीम ने एक साथ कई शहरों में छापामारी शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि इस छापेमारी के दायरे में मार्बल और केमिकल्स के व्यापारी शामिल हैं। लखनऊ में आयकर की टीम स्वरूप केमिकल्स के आधा दर्जन ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा मार्बल कारोबारी एक जैन और डीके जैन के निवास एवं उनके दफ्तरों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : स्कूल प्रबंधन की प्राइवेट कार के चालक ने क्षात्रा को ले जाते समय अश्लील हरकत की

YOU MOST READ 

1  मुंबई की अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की मौत हत्या का आरोप सड़क जाम कर किया हंगामा

2  कोर्ट बोली सिंदूर ना लगाना भावनात्मक रूप से पति-पत्नी के संबंध खत्म होने का संकेत मिला तलाक 

3  दो दरोगाओं ने दांव पर लगायी नौकरी कॉलेज संचालक को बचाने एक रात में खत्म किये 14 केस

4  मंडप पर भी दूल्हा नशे में था और वह वहीं गिर पड़ा इससे नाराज हुई दुल्हन ने पुलिस बुला ली

5  सीएम के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त कई पुलिसकर्मी घायल भजनलाल स्वयं अस्पताल लेकर पहुंचे

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More