बिजली का तार टूट कर स्कूल के वॉशरूम में गिरने से फ्रेश होने गई बच्ची को करंट लगा हुई मौत
A girl who went to freshen up got electrocuted to death after an electrical wire broke and fell into the school washroom.Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : New Delhi Desk : Karnatak : Haliya Taaluk : कर्नाटक के हलिया तालुक मे मुंडावाड़ा गांव के एक सरकारी स्कूल मे एक छात्रा वॉशरूम के लिए गई हुई थी। तभी वह गिरे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक छात्रा सानवी बसवराज गवली कक्षा दो में पढ़ती थी। इस घटना में स्कूल के प्रधानाचार्य और हेस्कॉम की लापरवाही पता चला है।
बिजली का तार टूट कर स्कूल के वॉशरूम में गिरने से फ्रेश होने गई बच्ची को करंट लगा हुई मौत
यह भी पढ़ें : दूसरी शादी के बाद बहू भोज के अगले दिन पति की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली
बता दें कि यहां अनअथॉराइज्ड बिजली कनेक्शन ले लिया गया था। उसी का तार कट कर स्कूल के टॉयलेट मे गिर गया था। सानवी बसवराज गवली पेशाब के लिए जाते समय गिरे हुए तार की चपेट में आ गई। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में हेस्कॉम (हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड) एवं प्रधानाचार्य की लापरवाही का पता चला है। जिसकी वजह से बच्ची की मृत्यु हो गई है। इस घटना से यहां गांव के लोग मृतक बच्ची के परिवार वाले बहुत गुस्से में हैं।
दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई
जैसे ही इस घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तहसीलदार प्रवीण हुच्चन्नवर में घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। छात्रा सानवी बसवराज गवली के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस के विधायक आरवी देशपांडे ने अस्पताल पहुंचकर मृतक छात्रा के परिवार वालों से गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने इस मामले में दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
स्कूल के प्रधानाचार्य पर लापरवाही का बड़ा आरोप
आपको बता दें कि स्कूल के प्रधानाचार्य ने अवैध रूप से अनअथॉराइज्ड बिजली कनेक्शन ले रखा था और इस लाइन की बिजली का तार काट देने के बाद उसे अनदेखा कर दिया गया। इसी कारण से यह बड़ी दुर्घटना हो गई है। आरोप लगा है कि हेस्कॉम (हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड) एवं स्कूल के प्रधानाचार्य की लापरवाही से बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची के परिवार वाले और स्थानीय लोग इस घटना से बहुत गुस्से में है।
यह भी पढ़ें : दूसरी शादी के बाद बहू भोज के अगले दिन पति की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली
YOU MOST READ
1 परशुराम कुंड में नहाने गए NF रेलवे के चीफ लापता हुए उन्हें ढूंढने के लिए सेना बुलाई गई
2 दूल्हा दुल्हन के गृह प्रवेश की तैयारी के बीच साली की शिकायत पर दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार किया
3 प्रेमी के दोनों पैर से विकलांग बन जाने पर भी प्रेमिका ने दिव्यांग दूल्हे को वरमाला पहनाई
4 5 डॉक्टरों की शादी समारोह से लौटते समय कार ट्रक की टक्कर में मृत्यु एक घायल
5 बारात पहुंचने से पहले दुल्हन भाग खड़ी हुई फिर दूल्हे की शादी उसकी बहन से की गई