साध्वी प्राची का आशीर्वाद पाकर राम जानकी मंदिर में धर्म बदलकर शादी करने वाली युवती गदगद हो गई
After getting the blessings of Sadhvi Prachi, the girl who changed her religion and got married in Ram Janaki temple became very happy.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में खिरनी बाग के राम जानकी मंदिर में शुक्रवार को हुए विवाह कार्यक्रम में,साध्वी प्राची की मौजूदगी में युवती ने धर्म बदलकर अपने प्रेमी से शादी कर ली।नव विवाहिता जोड़े को साध्वी प्राची ने आशीर्वाद दिया।इससे युवती गदगद हो गई।
साध्वी प्राची का आशीर्वाद पाकर राम जानकी मंदिर में धर्म बदलकर शादी करने वाली युवती गदगद हो गई
यह भी पढ़ें : बाहर पुलिस खड़ी थी कमरे के भीतर महिला चीखती रही पति ने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी
साध्वी प्राची का आशीर्वाद पाकर,विवाह कार्यक्रम में साध्वी प्राची ने वहां लोगों को संबोधित करते हुए बोलीं कि इस आधुनिक युग में अब बच्चियां पढ़ लिख रही हैं।उनको लगने लगा है कि हिंदू धर्म में ही उनका जीवन सफल होगा।उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में तलाक और हलाला नहीं होता है।केवल सात फेरों का बंधन और सात जन्मों का साथ मिलता है।
साध्वी प्राची ने बताया कि जो बेटियां लव जिहाद के फेर में फंसी है। उन्हें कुछ दिन में ही एहसास हो जाता है कि ऐसा करके उन्होंने गलत किया है।उन्होंने बताया कि पिछले दिनों में लव जिहाद के चंगुल में फंसकर एक युवती ने धर्मांतरण कर लिया तो उसकी गर्दन कट गई। उन्होंने कहा रोज-रोज इस तरह के मामले खुलकर सामने आ रहे हैं।
साध्वी प्राची ने कहा कि कुछ लोग देश में अशांति फैलाना चाहते हैं।साध्वी प्राची से शाहजहांपुर में जब यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी पर पूछा गया तो उन्होंने कहा। कुछ लोग हिंदुस्तान को अस्थिर करना चाहते हैं। ऐसे लोगों पर सीएम योगी आदित्यनाथ को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
साध्वी प्राची ने बताया कि रामायण और गीता के साथ कुरान को भी पढ़ना चाहिए।जब कुरान पढ़ोगे तो यह पता चलेगा कि जो भी साधु महात्मा बता रहे हैं वह गलत नहीं है।उन्होंने कहा सभी धर्म की पुस्तकें सही मार्गदर्शन करती हैं।
यह भी पढ़ें : बाहर पुलिस खड़ी थी कमरे के भीतर महिला चीखती रही पति ने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी
YOU MOST READ
1 दुर्गा पूजा मे सुरक्षा का एहसास कराने तेज तर्रार डीएम व एसएसपी पुलिस जवानों को ले पैदल मार्च किया
2 अखिलेश यादव को नजर बंद की तैयारी घर के बाहर बैरिकेडिंग रास्ते सील चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
3 एक तरफा प्यार में आई लव यू बोलने पर सास बहू दोनों ने मनचले की आशिकी का उतारा भूत
4 दबिश पर गए दरोगा ने सो रही प्रधान की पत्नी का चादर खींच गंदी हरकत की छेड़छाड़ का आरोप
5 थप्पड़ कांड से गुस्सा कुर्मी समाज हजारों की संख्या में बिलोबी मैदान में इकट्ठा होकर दिखाया दम