टॉफी लेने गई बच्ची से 70 साल बुजुर्ग की अश्लील हरकत पुलिस की गिरफ्त में बुजुर्ग
उत्तर प्रदेश के सीतापुर मे एक दुकान पर टॉफी लेने पहुंची 10 साल की बच्ची से 70 साल के बुजुर्ग दुकानदार ने गलत हरकत शुरू कर दी। बुजुर्ग की इन हरकतों का कोई वीडियो बना रहा था
टॉफी लेने गई बच्ची से 70 साल बुजुर्ग की अश्लील हरकत पुलिस की गिरफ्त में बुजुर्ग
70 year old man’s obscene behavior with the girl who went to buy toffee, the old man is caught by the police.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Sitapur : उत्तर प्रदेश में सीतापुर की एक दुकान पर टॉफी लेने गई 10 साल की बच्ची से 70 साल के बुजुर्ग दुकानदार ने अश्लील हरकत शुरू कर दी। लेकिन बुजुर्ग की इन हरकतों पर किसी की नजर थी।वह बुजुर्ग की इन अश्लील हरकतों को अपने मोबाइल में कैद कर रहा था।फिर उसने वीडियो वायरल कर दिया।इसे जब पुलिस वालों ने देखा,वह एक्शन में आई और आरोपी की तलाश शुरू की फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।
टॉफी लेने गई बच्ची से 70 साल बुजुर्ग की अश्लील हरकत पुलिस की गिरफ्त में बुजुर्ग
टॉफी लेने गई बच्ची से 70 साल बुजुर्ग की अश्लील हरकत पुलिस की गिरफ्त में बुजुर्ग।पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया कि पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। जल्द से जल्द उसे सजा दिलाई जाएगी।
हरगांव थाना इलाके के एक गांव में यह घटना हुई है।वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि यहां एक बच्ची टॉफी लेने के लिए खेलती हुई दुकान पर पहुंची है।दुकान का संचालक अनवर खां पुत्र अकबर खां है।उससे बच्ची ने टाफी मांगी दूसरी तरफ आकर उसने बच्ची को टाफी दी और उससे अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया।
दिन में हो रही इस हरकत को जब लोगों ने देखा।उनकी आंखें शर्म से झुक गई।बच्ची उस समय वहां से चली गई थी लेकिन किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया था उसने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर दिया।
पुलिस ने नाबालिग बच्ची से हुई छेड़छाड़ की घटना की जानकारी ली।थाना हरगांव में पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराएं लगाकर केस दर्ज किया गया है।अपराधी पुलिस की पकड़ में आ गया है।उसे जेल भेजा जा रहा है। हर गांव के थाना प्रभारी ने इस बात की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : कसूर बस इतना मां और भाई साथ अलग रह रही थी वह चीखती रही पिता भाई हथौड़े से सिर कूचते रहे
YOU MUST READ
1 जैसे ही पत्नी टीचर बनी पति को बाय बाय किया कोर्ट ने एकतरफा तलाक की मंजूरी दी
2 बहुत शर्मनाक : 9 बच्चों की मां फिर भी छेड़छाड़ विरोध पर मुड़ाया सिर दी धमकी
3 पत्नी से दुष्कर्म होता रहा पति मौत से संघर्ष करता रहा एंबुलेंस के ड्राइवर की गंदी हरकत
4 एक-एक सांस के लिए लड़ रहा नवजात शिशु अभी 5 दिन का पर शरीर 25 जख्म समेटे हुए
5 प्रदर्शनकारी बीजेपी अध्यक्ष के घर के बाहर धरने पर बैठे एक बेहोश हुआ – शिक्षक भर्ती