दुर्गा पूजा मे सुरक्षा का एहसास कराने तेज तर्रार डीएम व एसएसपी पुलिस जवानों को ले पैदल मार्च किया 

बहराइच में दुर्गा पूजा पर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए यूपी की सबसे तेज तर्रार डीएम और एसएसपी,मोनिका रानी व ब्रिंदा शुक्ला ने पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया।सीएम योगी के विशेष निर्देशों का पालन कराते हुए पुलिस जवानों को साथ लेकर डीएम और एसएसपी ने खुद भी पैदल मार्च किया।

0 155

 

             अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर 

दुर्गा पूजा मे सुरक्षा का एहसास कराने तेज तर्रार डीएम व एसएसपी पुलिस जवानों को ले पैदल मार्च किया

Marched on foot with dashing DM and SSP police personnel to ensure security during Durga Puja. Vishva Bharti : Editor Pic UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में,आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने का योगी सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को अमल में लाते हुए दुर्गा पूजा,दशहरा और प्रतिमा विसर्जन व अन्य त्योहारों में,हर कीमत पर शांति बनाए रखने के लिए डीएम मोनिका रानी व एसएसपी वृंदा शुक्ला ने अधिकारियों और भारी पुलिस बल को साथ लेकर शहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया।

दुर्गा पूजा मे सुरक्षा का एहसास कराने तेज तर्रार डीएम व एसएसपी पुलिस जवानों को ले पैदल मार्च किया

यह भी पढ़ें : यूपी में कल बंद रहेंगे स्कूल एवं सरकारी ऑफिस योगी ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

दुर्गा पूजा मे सुरक्षा का एहसास कराने, बता दें कि डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में अधिकारी और पुलिस के जवान बहराइच शहर के भीतर पैदल मार्च करते हुए घण्टाघर से पीपल तिराहा पहुंचे। यहां से गुदड़ी चौराहा और फिर ट्रांसफार्मर चौराहा पहुंचकर,वहां से घंटाघर वापस पहुंचे।इसके बाद छावनी चौराहा पहुंचे।माता नौ दुर्गा पूजा के त्यौहार पर बड़ी गहराई से डीएम और एसएसपी ने शहर की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया ।

बहराइच की डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला पत्रकारों से वार्ता करती हुईं लाइव वीडियो विश्व भारती

बहराइच शहर में आज हुए रूट मार्च में डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा और नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर एवं अन्य अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे।

 

बहराइच की डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला अधिकारियों और पुलिस जवानों के साथ शहर में पैदल मार्च करती हुईं लाइव वीडियो विश्व भारती

हमारे विश्व भारती के विशेष संवाददाता अभिषेक शुक्ला शक्ति सिंह और अतुल त्रिपाठी ने बताया कि डीएम और एसपी के बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के साथ बहराइच शहर में रूट मार्च के बाद यहां का माहौल पूरी तरह से शांत दिखाई पड़ रहा है यहां शहर के लोगों में पुलिस के रूट मार्च में डीएम और एसएसपी के स्वयं भाग लेने की भी चर्चा हो रही है

यह भी पढ़ें : यूपी में कल बंद रहेंगे स्कूल एवं सरकारी ऑफिस योगी ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

YOU MOST READ 

1  लड़की को रास्ते से उठा ले गया युवक होटल ले जाकर किया दुष्कर्म का प्रयास चीख पुकार सुन लोगों ने पकड़ा

2  एटीएम में लोगों को मदद के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हापुड़ में पकड़ा

3  फास्ट फूड के 180 रुपए बकाये के लिए युवक का अपहरण कर हत्या पुलिस पर पथराव हुआ 

4  विधायक से थप्पड़ कांड पर बीजेपी सख्त अर्बन बैंक की पूर्व अध्यक्ष सहित चार को नोटिस

5  आईआईटी कानपुर में मृत मिली पीएचडी की छात्रा एक साल मे संदिग्ध मौत का यह चौथा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More