अखिलेश यादव को नजर बंद की तैयारी घर के बाहर बैरिकेडिंग रास्ते सील चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

सुबह दस बजे जेपी सेंटर पहुंच कर जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की जिद पर अड़े समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव।इसे देखते हुए वहां जाने से रोकने के लिए उनके घर के आसपास के रास्तों पर बैरिकेटिंग लगा सभी रास्तों को पुलिस ने सील कर दिया है। पूरे इलाके में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है अखिलेश को घर में ही नजर बंद करने की तैयारी में लखनऊ प्रशासन है 

0 334

 

                 अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर 

अखिलेश यादव को नजर बंद की तैयारी घर के बाहर बैरिकेडिंग रास्ते सील चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

टीन शेड लगाने की बात सुनकर कल देर रात में जेपी सेंटर पहुंच गए थे अखिलेश यादव 

ल.वि.प्रा. ने चिट्ठी लिख कर अखिलेश को बताया कि जेपी सेंटर निर्माणाधीन है यहां जाना खतरे से खाली नहीं है

Preparations for arrest of Akhilesh Yadav, barricading outside the house, roads sealed, police deployed at every nook and corner.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Lucknow : जेपी सेंटर जेपीएनआईसी को ऊंची ऊंची टीन की बैरिकेडिंग लगाकर लखनऊ प्रशासन ने बंद कर दिया है इसका विरोध करने समाजवादी पार्टी के सुप्रीम नेता अखिलेश यादव गुरुवार की देर रात जेपीएनआईसी पहुंच गए थे उन्होंने सरकार के इस कदम का बड़े सख्त लहजे में विरोध किया था लखनऊ प्रशासन ने बताया कि अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेड़ी की सुरक्षा प्राप्त है जेपी एनआरसी अभी निर्माणाधीन है यहां सामान बिखरे पड़े हैं जिससे खतरनाक कीड़ों के होने की संभावना है ऐसे में अखिलेश यादव की सुरक्षा यहां खतरे में है इसी के बाद लखनऊ प्रशासन ने जेपी सेंटर जाने से रोकने के लिए अब अखिलेश यादव को नजर बंद की तैयारी के तहत उनके घर के नजदीक के पूरे इलाके में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है अखिलेश के घर के बाहर के रास्तों को बैरिकेटिंग करके सील कर दिया गया है अखिलेश यादव सुबह दस बजे जेपी सेंटर पहुंचकर वहां समाजवादी नेता स्व जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा को माल्यार्पण करने की घोषणा की थी

अखिलेश यादव को नजर बंद की तैयारी घर के बाहर बैरिकेडिंग रास्ते सील चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

यह भी पढ़ें : दुर्गा पूजा मे सुरक्षा का एहसास कराने तेज तर्रार डीएम व एसएसपी पुलिस जवानों को ले पैदल मार्च किया 

अखिलेश यादव को नजर बंद की तैयारी,बता दें कि जयप्रकाश नारायण की जयंती आज मनाई जाती है इसकी पूर्व संध्या पर गुरुवार की देर शाम को लखनऊ में अचानक राजनीतिक सक्रियता बढ़ गई इसी के तहत सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस ने गोमती नगर के जेपीएनआईसी भवन के सुरक्षा दायरे को बढ़ा दिया है यहां जेपीएनआईसी के गेट के बाहर ऊंचे ऊंचे टीन शेड को खड़ा कर दिया गया है वहीं इन टीन शेडों पर लिख दिया गया है कि भवन निर्माणाधीन है

सपा मुखिया यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव फोटो विश्व भारती

वहीं जैसे ही इसकी जानकारी सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मिली वह करीब रात 11:30 बजे जेपीएनआईसी भवन पहुंच गए यहां इन्होंने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और खूब हमला बोला अखिलेश ने बताया कि महान नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें उनका सम्मान सरकार नहीं करने दे रही

उन्होंने कहा यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है प्रत्येक वर्ष जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन समाजवादी कार्यकर्ता यहां पर इकट्ठा होते रहे हैं और उनका माल्यार्पण भी करते रहे हैं यहां समाजवादी हर वर्ष उनका सम्मान करते थे और अपने विचार रखते थे

अखिलेश ने कहा ऐसे महान नेता जिन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था और तब की सरकार के सामने झुके नहीं थे उन्हीं के प्रयासों से एक ऐसा समय भी आ गया कि उनकी क्रांति के वजह से ही संपूर्ण देश में परिवर्तन भी हुआ था उन्होंने कहा यहां सोशलिस्टों का म्यूजियम भी है यहां जयप्रकाश की प्रतिमा लगी हुई है उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि टीन शेड लगाकर आखिर वह क्या छुपाना चाहती है उन्होंने आक्रोश में भरकर कहा दीवारों से विचारधाराओं को नहीं रोका जा सकता

यह भी पढ़ें : दुर्गा पूजा मे सुरक्षा का एहसास कराने तेज तर्रार डीएम व एसएसपी पुलिस जवानों को ले पैदल मार्च किया 

YOU MOST READ 

1  एटीएम में लोगों को मदद के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हापुड़ में पकड़ा

2  फास्ट फूड के 180 रुपए बकाये के लिए युवक का अपहरण कर हत्या पुलिस पर पथराव हुआ 

3  विधायक से थप्पड़ कांड पर बीजेपी सख्त अर्बन बैंक की पूर्व अध्यक्ष सहित चार को नोटिस

4  आईआईटी कानपुर में मृत मिली पीएचडी की छात्रा एक साल मे संदिग्ध मौत का यह चौथा मामला

5  यूपी में कल बंद रहेंगे स्कूल एवं सरकारी ऑफिस योगी ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More