युवक ने युवती का रास्ता रोक छेड़छाड़ की कपड़े फाड़े मा के विरोध पर उनकी पिटाई की
The young man molested the girl by blocking her way. Tore clothes and beat up mother when she protested.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Mainpuri : यूपी के मैनपुरी में ग्राम झिंझाई के नजदीक आसरा आवास कॉलोनी में एक युवक ने युवती के साथ छेड़खानी कर दी।उसके विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए।उसे बचाने आई मां के साथ हाथापाई की।इस घटना की तहरीर देकर युवती ने पुलिस को बताया कि युवक आए दिन उसे परेशान करता है।पुलिस ने आरोपी युवक के विरद्ध केस पंजीकृत कर लिया है।फरार आरोपी की तलाश जारी है।
युवक ने युवती का रास्ता रोक छेड़छाड़ की कपड़े फाड़े मा के विरोध पर उनकी पिटाई की
यह भी पढ़ें : वह ओलंपिक वजन प्रकरण पर षड्यंत्र की बात बोलेंगी मुझे पक्का यकीन – बृजभूषण शरण सिंह
युवक ने युवती का रास्ता रोक छेड़छाड़ की। कपड़े फाड़े मा के विरोध पर उनकी पिटाई की।मैनपुरी में कोतवाली क्षेत्र की आसरा आवास कॉलोनी से छः सितंबर को जब वह घर से बाहर निकली आरोपी ने उसे रोककर उससे छेड़खानी करना शुरू कर दिया।उसके विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए।जब मा उसको बचाने आई आरोपी युवक ने उनसे हाथपाई की। मामले का शोरगुल सुनकर जब लोग वहां जमा हुए।आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और भाग निकला।
कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने घटना की तहरीर मिलने पर मिथुन कश्यप पुत्र रामप्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।पुलिस उसको पकड़ने के लिए प्रयास जारी कर रखा है।पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है।
युवक ने दो युवतियों को अगवा किया
मैनपुरी कोतवाली इलाके मे गिहार कॉलोनी की एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी 17 वर्ष की पुत्री और उसके बगल में रहने वाली एक महिला की 18 वर्ष की पुत्री पांच सितंबर को घर से गायब हुई थी।जब उनकी खोज की गई तो पता चला कि उन्हें दो युवक अगवा कर ले गए थे।
कोतवाली के प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुमित पुत्र भोले नगला रते का निवासी और छंगा पुत्र अज्ञात निवासी महमूदनगर के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है। युवतियों की बरामदगी के लिए दो टीम बनी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन पर आवश्यक कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : वह ओलंपिक वजन प्रकरण पर षड्यंत्र की बात बोलेंगी मुझे पक्का यकीन – बृजभूषण शरण सिंह
YOU MUST READ
1 किशोरी से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाया फिर अन्य से गलत संबंध बनाने का दबाव डाला
2 स्वाइन फ्लू यूपी पहुंचा 25 वर्षीय युवक की मृत्यु मां बीमार हुई टीम लेकर पहुंचे सीएमओ
3 पहले 20 लड़कों से गंदा काम किया जेल में बंद होने पर अपने समर्थकों से दिला रहा धमकी
4 पड़ोसी से इतना बैर,उसे फसाने चली,खुद ही फंस गई,बच्ची का अपहरण कर,हत्या की- गिरफ्तार।
5 फेसबुक पर दोस्ती, बड़ी कीमत चुकानी पड़ी,फांसी की सजा,आबूधाबी जेल में शहजादी,केस में नया मोड़ आया।