प्राण प्रतिष्ठा के बाद योगी का बड़ा तोहफा श्रद्धालु अब सात समंदर पार से डिजिटल दीप प्रज्वलित कर सकेंगे

अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर मे प्रभु श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहली बार हो रहे दीपोत्सव कार्यक्रम में सरयू नदी तट राम की पैड़ी पर इस वर्ष दुनिया के किसी कोने से श्रद्धालु डिजिटल दीप प्रज्ज्वलित कर सकेंगे।प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है।यहां सरयू नदी तट,राम की पैड़ी पर रिकार्ड दीप जलाये जायेंगे।

0 70

          अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर

प्राण प्रतिष्ठा के बाद योगी का बड़ा तोहफा श्रद्धालु अब सात समंदर पार से डिजिटल दीप प्रज्वलित कर सकेंगे

Yogi’s big gift after Pran Pratistha, devotees will now be able to light digital lamps from across the seven seas Vishva Bharti : Editor Pic : Up : Lucknow Desk : Ayodhya : यूपी के अयोध्या में दुनिया भर से राम भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल का शुभारम्भ 14 जनवरी 2024 को करके,श्रद्धालुओं के सात समंदर पार से बैठे-बैठे डिजिटल दीप प्रज्वलित करने का रास्ता साफ कर दिया है।अब श्रद्धालु दुनिया के किसी कोने से बैठकर सरयू नदी तट राम की पैड़ी पर यहां होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे,और अपनी जगह से ही डिजिटल दीप प्रज्वलित कर सकेंगे। स्मरण रहे कि इस बार का दीपोत्सव राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री राम के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार हो रहा है

प्राण प्रतिष्ठा के बाद योगी का बड़ा तोहफा श्रद्धालु अब सात समंदर पार से डिजिटल दीप प्रज्वलित कर सकेंगे

यह भी पढ़ें : न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगा मृतक युवक के पिता बोले शासन में हड़कंप 

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात समंदर पार के राम भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए,अयोध्या पहुंचने वाले पर्यटकों को और सुविधा देने के लिए,14 जनवरी 2024 को दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल लॉन्च करके इसका शुभारंभ कर दिया था।इसकी विशेषता यह है कि श्रद्धालु दुनिया के किसी कोने से बैठकर,सरयू तट राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव में डिजिटल तरीके से दीप प्रज्वलित कर सकेंगे।यहां हर वर्ष की तरह इस बार भी रिकॉर्ड दीप जलाए जाएंगे।

बताते चलें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार पांडे ने ऊपर बताई गई जानकारी देते हुए बताया कि,दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल ऐप को सीएम योगी के द्वारा राम भक्तों के लिए लांच कर देने से पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के होम स्टे करने पर,टैक्सी सेवाएं,गाइडेड टूर व अन्य आवश्यक सेवाओं को एकल पोर्टल पर ही उपलब्ध कराने में बड़ी मदद मिल रही है। वहीं यह ऐप इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

अश्वनी कुमार पांडे ने यह भी बताया कि इस बार का दीपोत्सव बहुत खास है।क्योंकि यह राम जन्मभूमि में भगवान श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद पहली बार होगा। इससे ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार यहां पर्यटकों,श्रद्धालुओं के पहुंचने के सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे।

इसके लिए पहले से ही अयोध्या में सभी तरह के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने पर उन्हें अविस्मरणीय अनुभूति का आनंद प्राप्त हो सके,और इस बार के कार्यक्रम को विशेष बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें : न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगा मृतक युवक के पिता बोले शासन में हड़कंप 

YOU MOST READ 

1  जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने कर दिखाया सुरक्षा का भरोसा जगाया 

2  दुश्मनी खत्म और जीवन बचाने की खातिर पांच करोड़ दो लॉरेंस गैंग की सलमान को धमकी

3  सुहागरात पर दुल्हन प्रॉपर्टी अपने नाम करने देवर से गाली गलौच की सास के जेवर लेकर फरार 

4  बाहरी लोगों के प्रवेश पर बैन लगा लखनऊ से की जा रही निगरानी जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट 

5  घूम घूम कर लोगों के बीच पहुंच रहीं डीएम और एसएसपी लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाती हुईं 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More