रेलवे ट्रैक से गुजर रहीं छात्राओं में एक ट्रेन की चपेट में आई जल भराव से बचने के प्रयास में मौत 

बड़ौत के बिजरौल मार्ग रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से,कक्षा 11 की छात्रा छाया की मृत्यु हो गई।उसके साथ तीन अन्य छात्राओं ने छलांग लगाकर जान बचाई।जल भराव से बचने के लिए रेलवे ट्रैक पर निकल रही थीं छात्राएं।

0 111

रेलवे ट्रैक से गुजर रहीं छात्राओं में एक ट्रेन की चपेट में आई जल भराव से बचने के प्रयास में मौत

Girl students passing through the railway track were hit by a train and died while trying to escape from waterlogging.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Meeruthh : यूपी में मेरठ के बड़ौत में,रेलवे ट्रैक पार करते समय स्कूल जा रही कक्षा 11वीं की छात्रा छाया ट्रेन की चपेट में आ गई।उसकी अन्य सहेलियां छलांग मार कर अपनी जान बचा ली। छाया बड़ौत में मोहन नगर कॉलोनी की निवासी है।यह घटना बिजरौल मार्ग रेलवे क्रॉसिंग के निकट हुई है।

रेलवे ट्रैक से गुजर रहीं छात्राओं में एक ट्रेन की चपेट में आई जल भराव से बचने के प्रयास में मौत

यह भी पढ़ें : युवाओं के मानव श्रृंखला बना जल भराव के बीच मृतक को शवदाह पहुंचाने पर सराहना

रेलवे ट्रैक से गुजर रहीं छात्राओं में, आपको बता दें कि छाया अभी 17 साल की हुई थी।वह जनता वैदिक इंटर कॉलेज में पढ़ने जाती थी।घटना के दिन भी वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी।तीन दिनों से भारी बारिश होने से बिजरौल मार्ग रेलवे फाटक पर बड़ा जलभराव, और कीचड़ इकट्ठा हो गया था।इसी से छात्राओं ने कीचड़ और पानी से बचने के लिए,रेलवे ट्रैक पर होकर गुजर रही थी।इसी बीच दिल्ली से सहारनपुर की तरफ जा रही ट्रेन संख्या 01619 वहां आ गई।

मृतक छात्रा छाया का फोटो : विश्व भारती

छात्रों ने ट्रेन को नहीं देखा।ट्रेन करीब पहुंची तो उसकी आवाज सुनी।लेकिन तब तक देर हो गई थी।तीन छात्राएं तो रेलवे ट्रैक से छलांग लगाने में सफल हो गई।लेकिन एक छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई।जिससे उसकी वहीं मौत हो गई।आसपास के लोगों ने उसे उठाकर सीएचसी ले जाने की कोशिश की,लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी।

सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस दोनों पहुंचे।छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस घटना से आसपास के पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है।जेबी इंटर कॉलेज में छात्रा के सम्मान में,शोकसभा आयोजित की और उस दिन के लिए स्कूल में छुट्टी कर दी गई।

छाया के परिवार के लोग इस घटना के दुख को भूल नहीं पा रहे हैं।आसपास के लोगों और अन्य छात्राओं के लिए भी,यह घटना उदाहरण बन गई है।पुलिस ने यहां सुरक्षा उपायों के लिए, रेलवे विभाग से कड़े कदम उठाने की अपील की है।जिससे कि आने वाले समय में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें : युवाओं के मानव श्रृंखला बना जल भराव के बीच मृतक को शवदाह पहुंचाने पर सराहना

YOU MUST READ 

1  अयोध्या के मिल्कीपुर में नाबालिग दलित किशोरी से घर में घुसकर दुष्कर्म हुआ

2  मृतक घोषित महिला जब डीएम से पेंशन मांगने पहुंची अधिकारी बगले झांकने लगे 

3  सीएम योगी कैबिनेट के एक मंत्री का कोर्ट में सरेंडर हुआ दूसरे मंत्री की बढ़ी मुसीबतें 

4  रोजगार बांट रहे योगी यूपी के युवाओं के लिए लेकर आ रहे हैं बंपर भर्तियां खत्म करेंगे बेरोजगारी

5  मानसून इस बार रुकने का रिकॉर्ड बनाएगा विदा होने के असार नहीं ला नीना से रिकॉर्ड सर्दी 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More