मृतक घोषित महिला जब डीएम से पेंशन मांगने पहुंची अधिकारी बगले झांकने लगे
अंबेडकर नगर में एक महिला को विभागीय गलती से,फाइलों में मृत दर्ज कर दिया।फिर महिला की पेंशन रोक दिया।जब महिला पेंशन लेने गई उसे सच पता चली। वह जनता दर्शन में डीएम के समक्ष पेश होकर पूरी बात बताई। डीएम ने एक्शन लेते हुए दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।
मृतक घोषित महिला जब डीएम से पेंशन मांगने पहुंची अधिकारी बगले झांकने लगे
When the woman declared dead came to ask for pension from the DM, the officers started peeping nearby.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Ambedkarnagar : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में उस समय अधिकारी बगले झांकने लगे,जब फाइलों में मृत दिखाई गई महिला जनता दर्शन में डीएम से पेंशन मांगने पहुंच गई।महिला स्वयं को जीवित दिखाने के लिए ठोकर खा रही थी, लेकिन लापरवाह अधिकारी उसकी नहीं सुन रहे थे।परेशान होकर महिला डीएम के पास पहुंची,और उनसे कहा कि मैं जीवित हूं। इसके बाद भी मुझे फाइलों में मृतक दिखा दिया गया है।इससे मेरी वृद्धावस्था पेंशन बंद हो गई है।
मृतक घोषित महिला जब डीएम से पेंशन मांगने पहुंची अधिकारी बगले झांकने लगे
यह भी पढ़ें : अयोध्या के मिल्कीपुर में नाबालिग दलित किशोरी से घर में घुसकर दुष्कर्म हुआ
मृतक घोषित महिला,डीएम ने जब महिला की बात सुनी,और यह जाना कि इसके जीवित होते हुए भी इसको फाइलों में मृतक दिखाकर पेंशन बंद कर दी गई है।वह चकित रह गए।उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन की लाभार्थी को,अभिलेखों में मृतक अंकित करने पर, समाज कल्याण विभाग के सेक्रेटरी एवं सहायक विकास अधिकारी को निलंबन करने की कार्रवाई करते हुए,लेटर निदेशालय को भेज दिया।इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने जानकारी दी कि,सेक्रेटरी के निलंबन के विषय में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गुरुवार को हुए जनता दर्शन में केवला देवी पत्नी स्वर्गीय जोखू राम निवासी ग्राम विकासखंड कटेहरी ने जनता दर्शन में डीएम के समक्ष पहुंच कर,स्वयं को मृतक दर्ज करने की बात बताई।इस पर जिलाधिकारी ने इसे बड़ी गंभीरता से लेते हुए,जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया। वहीं मामले का शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया।
जांच अधिकारी ने इस पर जानकारी दी कि, केवला देवी पत्नी स्वर्गीय जोखू राम की वृद्धावस्था पेंशन की रजिस्ट्रेशन संख्या 31781026674 को,वित्तीय वर्ष 2022-23 में सत्यापन होते समय,सूची में विकासखंड कटेहरी के ग्राम मीरपुर मंसापुर से मिल रही वृद्धावस्था पेंशन की सत्यापन आख्या में,मृतक दर्ज कर दिया है। इससे इनकी पेंशन जनपद स्तर पर रोक दी गई है। समाज कल्याण विभाग के ग्राम विकास अधिकारी विकासखंड कटेहरी की आख्या के अनुसार (तत्कालीन एवं वर्तमान),ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता शुक्ला ने मृतक अंकित किया है।
गुरुवार को शिकायतकर्ता की वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ा डाटा एक बार फिर बहाल करने हेतु, जिला समाज कल्याण अधिकारी की तरफ से निदेशक समाज कल्याण लखनऊ को पत्र भेज दिया गया है।इस लापरवाही को गंभीर गलती मानते हुए डीएम ने डीपीआरओ को,उस समय के ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध तत्काल निलंबन की कार्रवाई,और समाज कल्याण के सहायक विकास अधिकारी शिवेश त्रिपाठी के विरुद्ध भी निलंबन की कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी को लेटर लिखकर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि, सेक्रेटरी सरिता शुक्ला के निलंबन से संबंधित कार्रवाई चल रही है।जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल ने कहा कि,एडीओ समाज कल्याण के निलंबन के विषय में भी लेटर,निदेशालय को शीघ्र भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : अयोध्या के मिल्कीपुर में नाबालिग दलित किशोरी से घर में घुसकर दुष्कर्म हुआ
YOU MUST READ
1 बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू से मौत एक और मरीज मिला कानपुर में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
2 अयोध्या में अवध आगमन और क्षीरसागर पथ उसकी खूबसूरती और बढ़ा देंगे
3 अगले तीन दिन 14 राज्यों पर भारी मूसलाधार बारिश और तूफान – IMD का अलर्ट
4 दुकानदार ने जब सिगरेट नहीं दी बदमाशों ने गर्दन पर गोली दाग कर उसकी हत्या कर दी
5 अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जगह पर राम जन्मभूमि की सफाई कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म