जमीन अधिग्रहण घोटाले पर योगी सरकार ने लिया एक्शन पीडब्ल्यूडी के तीन जेई व अमीन सस्पेंड

योगी सरकार ने जीरो भ्रष्टाचार की नीति पर आगे बढ़ते हुए,तीन पीडब्ल्यूडी के जेई और एक अमीन को सस्पेंड कर दिया है।यह लोग रेली-सितारगंज फोरलेन,और रिंग रोड परियोजना का भूमि अधिग्रहण करने में घोटाले के दोषी पाए गए थे।

0 135

जमीन अधिग्रहण घोटाले पर योगी सरकार ने लिया एक्शन पीडब्ल्यूडी के तीन जेई व अमीन सस्पेंड

जिस गोदाम का मूल्य 50 लाख उसका मूल्यांकन छह करोड़ कर दिया

Yogi government took action on land acquisition scam, three JEs and Amin of PWD suspended.Vishva Bharti : Pundrik PK Pandey : UP : Lucknow : यूपी के रेली-सितारगंज फोरलेन एवं रिंग रोड परियोजना पर हुए भूमि अधिग्रहण घोटाले मे योगी की सरकार ने तगड़ा एक्शन लिया है। इस घोटाला के दोषी पीडब्ल्यूडी इंजीनियर,और अमीन पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।यूपी में योगी की सरकार ने,पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता जेई राकेश कुमार,सुरेंद्र सिंह और अंकित सक्सेना सहित अमीन शिव शंकर को निलंबित कर दिया है।

जमीन अधिग्रहण घोटाले पर योगी सरकार ने लिया एक्शन पीडब्ल्यूडी के तीन जेई व अमीन सस्पेंड

यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह टहल रही तीन लड़कियों को वाहन ने कुचल दिया इसमें दो सगी बहनों की मृत्यु 

जमीन अधिग्रहण घोटाले पर,एनएचएआई हेडक्वार्टर की टीम की तरफ से, बरेली-सितारगंज फोरलेन एवं रिंग रोड परियोजना में,50 करोड़ के करीब का घोटाला पकड़ा था।एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने, इस मामले पर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की सिफारिश कर दिया था।इस पर डीएम ने सीडीओ एवं एडीएम वित्त की समिति के पास उन्हें जाँच सौंपी थी।

इस समिति ने बरेली- सितारगंज फोरलेन में, बरेली सदर की और नवाबगंज तहसील से अधिग्रहीत जमीन (पैकेज- वन) की जांच पूरी की।उनकी जांच में 21.52 करोड़ का घोटाला निकल कर सामने आया।वहीं इसमें सबसे बड़ा घोटाला अधिग्रहीत हुई जमीन पर बनी परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में किया गया है।

एनएचएआई के इंजीनियर और कंसल्टेंसी फर्म की तरफ से,सिंडिकेट के साथ मिलकर उसके ढांचे का कई गुना मूल्यांकन कर दिया गया। पीडब्लूडी के इंजीनियर की तरफ से सत्यापन के नाम पर बड़ा खेल किया गया।समिति ने जांच करने पर पाया कि बरेली-सितारगंज फोरलेन मे,गरगइया और रिंग रोड के सरनिया गांव की अधिग्रहीत हुई दो जमीनों की परिसंपत्तियों पर,मूल्यांकन में आठ करोड़ के करीब घोटाला हुआ है।

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता को इस मामले पर पत्र भेजा,और जांच में दोषी पाए गए जेई राकेश कुमार,सुरेंद्र सिंह एवं अंकित सक्सेना और अमीन शिवशंकर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले पर रिपोर्ट देने को कहा है।प्रमुख अभियंता ने यह आदेश पीडब्ल्यूडी बरेली डिवीजन के पास भेज दिया है।

जिस गोदाम का मूल्य 50 लाख उसका मूल्यांकन छह करोड़ कर दिया

रिंग रोड पर सरनिया गांव के गाटा संख्या 156 स्थित बने गोदाम का मूल्यांकन छह करोड़ के करीब कर दिया गया।पीडब्ल्यूडी इंजीनियर का सत्यापन होने के बाद उसे अवार्ड कर दिया गया।लेकिन जांच में गोदाम के मूल्य का आकलन 50 लाख रुपए ही हो पाया।

यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह टहल रही तीन लड़कियों को वाहन ने कुचल दिया इसमें दो सगी बहनों की मृत्यु 

YOU MOST READ 

1  कटीले तारों की बाड़ में फंस गया तेंदुआ 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बची उसकी जान 

2  अखिलेश से मिलकर अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने कहा FIR वापस लेने का दबाव डाला जा रहा 

3  कुंवारे शेरों का पंजा पीला करने शेरनी की तलाश शुरू इटावा सफारी में दो शेर कुंवारे हैं 

4  घर की छतों पर हाईटेंशन तार गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट 38 लोग झुलस गए 

5  गौशाला में सो रहे भाजपा विधायक के मांमा की गोली मार कर हत्या पुलिस में हडकंप मचा 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More