युवाओं के मानव श्रृंखला बना जल भराव के बीच मृतक को शवदाह पहुंचाने पर सराहना
फिरोजाबाद में,एक परिवार के सदस्य की मौत के बाद अस्मशान घाट में बारिश का जल जमाव होने से रोकना पड़ा अंतिम संस्कार।फिर परिवार के कई युवाओं ने मिलकर मानव श्रृंखला बना,शव और अंत्येष्टि की सामग्री पहुंचायी।तभी हो पाया शव का दाह संस्कार।
युवाओं के मानव श्रृंखला बना जल भराव के बीच मृतक को शवदाह पहुंचाने पर सराहना
बारिश ने रोका अंतिम संस्कार मानव श्रृंखला बना शव और अंत्येष्टि का सामान पहुंचाया
वार्ड नंबर 47 के पार्षद नुरुल हुदा लाला राइन ने जलजमाव न हटाने पर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी
Youth formed a human chain and appreciated for taking the dead body for cremation amid waterlogging.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Firojabad : यूपी के फिरोजाबाद में तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात,जहां हर किसी को अपने-अपने मकानो में दुबक कर बैठने के लिए विवश कर दिया।कई घर भारी बारिश से ढह गए,तो वहीं इस बीच अंतिम संस्कार में भी बाधा खड़ी हो गई है।यहां मक्खनपुर में एक परिवार के सदस्य की मौत होने के बाद,श्मशानघाट घाट पर बारिश के पानी से जल भराव होने के चलते अन्तेष्टि की क्रिया पूरी नहीं हो पा रही थी।
युवाओं के मानव श्रृंखला बना जल भराव के बीच मृतक को शवदाह पहुंचाने पर सराहना
यह भी पढ़ें : मानसून इस बार रुकने का रिकॉर्ड बनाएगा विदा होने के असार नहीं ला नीना से रिकॉर्ड सर्दी
युवाओं के मानव श्रृंखला बना, परिवार के युवाओं ने जब वहां पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाई।फिर शव और अंत्येष्टि की सामग्री को शव दाह गृह पहुँचाया।फिर अंतिम संस्कार संभव हो पाया।घटना मक्खनपुर के सदर बाजार की है। यहां अनिल गुप्ता (46) वर्ष पुत्र राजबहादुर गुप्ता का शुक्रवार की सुबह देहावसान हो गया था।दोपहर में दो बजे के करीब,उनकी शव यात्रा निकाली गई।फिर उसे मक्खनपुर के श्मशान घाट ले जाया गया ।
तीन दिनों तक हुई भारी बारिश से,श्मशान घाट के भीतर जलजमाव हो गया था।इसके पानी को निकालने की कोई व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा नहीं की गई थी।इससे शव यात्रा श्मशानघाट के गेट पर आकर रोकनी पड़ी। उसके अंदर ज्यादा पानी होने से कोई भीतर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
यहां मक्खनपुर के युवाओं ने अपने साहस का परिचय देते हुए,जल भराव के बीच में मानव श्रृंखला बनाकर लाइन से खड़े हो गए।फिर शव और अंत्येष्टि की सामग्री को शवदाह के चबूतरे तक पहुंचाया।इसी के बाद अंतिम संस्कार को किया जा सका।
परिवार के सदस्यों ने जलजमाव होने पर भी, किसी तरह से मृतक अनिल की अंत्येष्टि कर दी। लेकिन इससे वहां अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने आए हुए लोगों में,भारी गुस्सा नगर पंचायत की व्यवस्था को लेकर पैदा हो गया।वहीं युवाओं के द्वारा किए गए कार्य की सराहना होने लगी।
शवदाह गृह में पैदा हुई अवस्था से वहां के पार्षद भी नाराज हुए
पार्षदों ने कहा हम शवदाह गृह में जल जमाव की समस्या को,नगर पंचायत के द्वारा उसे सही न करवाने को लेकर धरना और प्रदर्शन करेंगे। वार्ड नंबर 47 के पार्षद नुरुल हुदा लाला राइन ने,इस पर चेतावनी देते हुए कहा कि कलावती स्कूल के पीछे कृष्णा नगर,दुर्गेश नगर,रहीम नगर, सलमान फारसी मस्जिद की गलियों में, जल जमाव है।
इसके चलते तीन दिनों से लोग अपने-अपने घरों में कैद होने को विवश हैं।फिर भी नगर निगम के अधिकारियों ने केवल एक ट्राली लगा रखी है। जिससे पानी नहीं निकल सकता। निगम कोई बात नहीं सुन रहा।जलकल विभाग ही सुनवाई कर रहा।इसे लेकर धरना और प्रदर्शन होगा।
यह भी पढ़ें : मानसून इस बार रुकने का रिकॉर्ड बनाएगा विदा होने के असार नहीं ला नीना से रिकॉर्ड सर्दी
YOU MUST READ
1 अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जगह पर राम जन्मभूमि की सफाई कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म
2 अयोध्या के मिल्कीपुर में नाबालिग दलित किशोरी से घर में घुसकर दुष्कर्म हुआ
3 मृतक घोषित महिला जब डीएम से पेंशन मांगने पहुंची अधिकारी बगले झांकने लगे
4 सीएम योगी कैबिनेट के एक मंत्री का कोर्ट में सरेंडर हुआ दूसरे मंत्री की बढ़ी मुसीबतें
5 रोजगार बांट रहे योगी यूपी के युवाओं के लिए लेकर आ रहे हैं बंपर भर्तियां खत्म करेंगे बेरोजगारी