दो लाख यूपीआई से भेजो नहीं तो कैंपस को बम से उड़ा देंगे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली धमकी 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैंपस को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है।ईमेल के जरिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दी गई धमकी में कहा गया है कि यूपीआई के जरिए दो लाख रूपये भेजो नहीं तो कैंपस को बम से उड़ा देंगे।

0 35

दो लाख यूपीआई से भेजो नहीं तो कैंपस को बम से उड़ा देंगे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली धमकी

धमकी के बाद AMU केंपस में फोर्स तैनात हुई

धमकी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कैंपस में सर्च अभियान चलाया

Send two lakhs through UPI otherwise we will bomb the campus, Aligarh Muslim University receives threat.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Alligadh : यूपी के अलीगढ़ में,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मे गुरुवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों को मिले एक गुमनाम ईमेल से वहां सनसनी मच गई। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस को ईमेल में बम से उड़ने की धमकी दी गई है। इसमें एक यूपीआई नंबर दिया गया है। जिसमें दो लाख रूपये भेजने की मांग की गई है। इस ईमेल को एएमयू के रजिस्ट्रार,डीएसडब्ल्यू प्राक्टर,पीआरओ,डीन सहित कई विभागाध्यक्षों को भी भेजा गया है।

दो लाख यूपीआई से भेजो नहीं तो कैंपस को बम से उड़ा देंगे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली धमकी

यह भी पढ़ें : झुका अमेरिका एनएसए जैक सुलीवैन की नई दिल्ली में घोषणा परमाणु ऊर्जा कंपनियों से हटेंगे प्रतिबंध

बता दें कि ईमेल मिलने के बाद एएमयू प्रॉक्टर कार्यालय से थाना सिविल लाइन में इसकी शिकायत की गई है। एएमयू प्रशासन ने गुमनाम ईमेल का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने के लिए कहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लेने के बाद कैंपस परिसर के भीतर चेकिंग अभियान चलाया है।इसी के साथ पुलिस ने कैंपस और उसके अगल-बगल की सुरक्षा कड़ी कर दी है।

धमकी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कैंपस में सर्च अभियान चलाया

बता दें कि एएमयू के प्राक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने कहा है कि उनके अधिकारियों को धमकी भरा ईमेल मिला है। इस ईमेल में कैंपस को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि धमकी भरा मेल मिलने के बाद इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी गई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि एएमयू प्रशासन की तरफ से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कैंपस पहुंचकर वहां सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति की खोज शुरू कर दी है। प्राक्टर ने जानकारी दी है कि मेल किसने भेजा है इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस ईमेल में एक यूपीआई नंबर भी दिया गया है। इसी से धमकी देने वाले का पता चल सकता है।

धमकी देने वाले ने यूपीआई के जरिए दो लाख मांगे

ईमेल में धमकी देने वाले ने यूपीआई आईडी के माध्यम से दो लाख रूपये मांगे हैं। धमकी देने वाले ने मेल में लिखा है कि अगर उन्हें रुपए नहीं मिले तो वह कैंपस को बम से उड़ा देंगे। बता दें कि सीओ सिविल लाइन अभय पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एएमयू के अधिकारियों ने उनसे कहा है कि उन्हें एक थ्रेट ईमेल भेजा गया है। जैसे ही पुलिस को इसकी शिकायत मिली पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को लेकर कैंपस में सर्च अभियान चलाया।जांच के दौरान सभी संवेदनशील स्थानों को बड़ी बारीकी से चेक किया गया है।

धमकी के बाद AMU केंपस में फोर्स तैनात हुई

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकल इंटेलीजेंस यूनिट एलआईयू को भी सक्रिय कर दिया है। उनसे कहा गया है कि उन्हें अभी सूचना संकलन करके उनको इस बारे में तत्काल अवगत कराया जाए। वहीं ईमेल की जांच के लिए साइबर टीम और एसओजी की टीम को भी इसमें लगा दिया गया है।

सीओ अभय पांडे ने बताया कि एएमयू प्रशासन को गंभीर तरह का थ्रेट दिया गया है। पुलिस इस मामले में पूरी तरह से सतर्क है। वहीं एएमयू केंपस में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। जबकि एलआईयू भी इस मामले में नजर रखे हुए है।सीओ ने बताया कि पुलिस इस संबंध में बारीकी से जांच कर रही है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : झुका अमेरिका एनएसए जैक सुलीवैन की नई दिल्ली में घोषणा परमाणु ऊर्जा कंपनियों से हटेंगे प्रतिबंध

YOU MOST READ 

1  एंबुलेंस में थी डेड बॉडी गड्ढे में गिरते ही लगा तगड़ा झटका और चलने लगी बुजुर्ग की सांसे- चमत्कार 

2  लैपटॉप पेन और पेपर लेकर बाहर बैठे व्यक्ति यह नहीं तय करेंगे कि मेरा रिटायरमेंट कब होगा- रोहित शर्मा

3  पहले पोस्टिंग आर्डर अब सैलरी में बढ़ोतरी शिक्षामित्रों को डबल तोहफा देने जा रही योगी सरकार

4  भाजपा विधायक सौरभ सिंह पर हुआ हमला जांच में गलत निकला पुलिस ने सभी आरोप खारिज किये 

5  दोबारा प्रेग्नेंट होने पर महिला के पेट में पल रहा बच्चा पेट में छोड़ी गई सुई से घायल होता रहा 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More