नीलू ने बयां की सच्चाई कहा भाई को बचाने पीड़िता की बुआ को चार लाख ट्रांजैक्शन किया था
कन्नौज में किशोरी दुष्कर्म कांड पर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए सह आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलू यादव,और पीड़िता की बुआ ने पुलिस को कई अहम राज बताएं हैं।मामले की जांच कर रहे सीओ ने बताया कि,पूछताछ के समय दोनों आरोपियों ने जो भी खुलासा पुलिस के सामने किया है।उसे विवेचना में शामिल कर लिया जाएगा।
नीलू ने बयां की सच्चाई कहा भाई को बचाने पीड़िता की बुआ को चार लाख ट्रांजैक्शन किया था
Neelu told the truth, said that to save her brother, she had done four lakh transactions to the victim’s aunt.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Kannauj : कन्नौज में किशोरी दुष्कर्म कांड पर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए।सह आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलू यादव,और पीड़िता की बुआ ने पुलिस को कई अहम राज बताएं हैं।दोनों ने पुलिस से कहा कि,मुख्य आरोपी नवाब सिंह को बचाने की उन्होंने भरपूर कोशिश की थी। नीलू ने भाई को बचाने के खातिर किशोरी का मेडिकल परीक्षण न हो,और कोर्ट में बयान न देने के लिए,उसने पीड़िता की बुआ को चार लाख रुपये ट्रांजैक्शन किए थे।पुलिस इस संबंध में, नीलू के पैतृक गांव से साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं।
नीलू ने बयां की सच्चाई कहा भाई को बचाने पीड़िता की बुआ को चार लाख ट्रांजैक्शन किया था
नीलू ने बयां की सच्चाई,आपको बता दें कि बुधवार को कोर्ट से किशोरी दुष्कर्म कांड के सह आरोपी नीलू यादव एवं पीड़िता की बुआ का कस्टडी रिमांड पुलिस को मिल गया था।दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच में जिला कारागार अनौगी से सदर कोतवाली लेकर आया गया।सदर कोतवाल कपिल दुबे अपनी जीप से नीलू,वहीं महिला थाना अध्यक्ष रंजन पांडेय बुआ को लेकर आईं।
इस बीच एसपी के आदेश पर पूरे मार्ग को ड्रोन कैमरे की निगरानी में रखा गया था। सदर कोतवाली पर बड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। यहां गेट पर बैरियर लगा दिया गया,और पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात करके रखा गया था।आरोपियों के साथ कोर्ट के आदेश से उनके वकील,पूरी कार्रवाई के समय उनके साथ बने रहे।वहीं इसकी वीडियो ग्राफी भी करवाई गई।
सदर कोतवाली में यहां कोतवाल के बंद कमरे में पर्यवेक्षण अधिकारी सीओ सिटी कमलेश कुमार,एवं विवेचक सदर कोतवाल कपिल दुबे ने आरोपियों से पूछताछ की। इसके उपरांत पुलिस नीलू को लेकर उसके पैतृक घर अड़ंगापुर लेकर चली गई।नीलू के घर से पुलिस ने कई दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।पूछताछ के बाद दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए, जिला अस्पताल ले जाया गया।फिर उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।
रिमाइंड पर जेल से लाते हुए पहली बार की गई ड्रोन कैमरे से निगरान
यह पहली बार हुआ जब आरोपियों को जेल से रिमांड कस्टडी पर लाते समय पुलिस उस रूट की निगरानी ड्रोन कैमरों से कराई एसपी का निर्देश मिलने के बाद सर्विलांस टीम ने पूरे मार्ग की निगरानी ड्रोन कैमरे से करवाई मामला हाई प्रोफाइल होने से पुलिस ने कोई लापरवाही नहीं बरतीइस बीच रूट पर संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी गई
एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसे कड़े बंदोबस्त किए गए थे सीओ सिटी और विवेचना मे लगाई गई टीम की बैठक बुला ली गई है इसी हफ्ते में चार्जसीट कोर्ट में दाखिल हो जाएगी
दोनों आरोपियों से करीब दो-दो घंटे पूछताछ की गई वीडियोग्राफी भी हुई
एसपी ने जानकारी दी कि सदर कोतवाली में आरोपी नीलू यादव और पीड़िता की बुआ से कैमरे के सामने करीब दो-दो घंटे पूछताछ हुई दोनों ने रूपयों के लेनदेन की बात कबूल की है लेकिन कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब डाल दिए हैं उन्होंने बताया कि पुलिस के पास चार लाख रूपये के लेनदेन के साक्ष्य पुलिस के पास पहले से ही मौजूद थे
एसपी ने बताया कि पुलिस कस्टडी रिमांड के बाद केस में और भी मजबूती आई है जिसके आधार पर फास्ट ट्रैक कोर्ट जैसे मुकदमे का ट्रायल कराने का प्रयास किया जाएगा इस डिमांड को लेने के बाद प्रचलित विवेचना का निस्तारण पूरा कर दिया गया है
YOU MUST READ
1 डिजिटल अरेस्ट महिला डॉक्टर से ठगों ने ट्रांसफर कराये 90 हजार,खुदकुशी सुन काटी वीडियो कॉल
2 पहले नाबालिक का शव अब नाबालिक श्रमिक किशोरी बरामद,सपा विधायक की मुश्किलें थम नहीं रही
3 कहा 207 में से 125 हुए एनकाउंटर पीडीए से थे इस पर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे- अखिलेश यादव
4 कोर्ट के आदेश पर हुई जांच में युवक पर चोरी के आरोप फर्जी कमिश्नर की रिपोर्ट से खुलासा
5 ईडी ने,मथुरा के भाजपा विधायक से घंटों पूछताछ की बैंक खातों व संपत्ति का ब्यौरा मांगा