एक करोड़ की रंगदारी दो नहीं तो गंगा नदी में फेंक देंगे कोचिंग संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई
Give extortion money of one crore or else we will throw it in river Ganga, coaching operator lodged a repor.Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : UP : Prayagraj : यूपी के प्रयागराज में टैगोर टाउन स्थित एक कोचिंग संचालक से एक करोड रुपए की रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रंगदारी न मिलने पर संचालक को गंगा नदी में फेंकने और कोचिंग सेंटर को जला देने की बात कही है। इस मामले की शिकायत पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
एक करोड़ की रंगदारी दो नहीं तो गंगा नदी में फेंक देंगे कोचिंग संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई
यह भी पढ़ें : ईडी ने मथुरा के भाजपा विधायक से घंटों पूछताछ की बैंक खातों व संपत्ति का ब्यौरा मांगा
एक करोड़ की रंगदारी दो नहीं तो कोचिंग संचालक के तहरीर देने पर पुलिस ने जॉर्ज टाउन के राहुल सिंह परिहार,प्रवीण शुक्ला,बादल सिंह,सौरभ तिवारी एवं अन्य 20 अज्ञात पर केस दर्ज किया है।यहां प्रयागराज में बुलंदशहर के कौंदू बंचावली के रहने वाले विवेक कुमार टैगोर यहां टाउन में एक कोचिंग संस्थान चलाते हैं।उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है कि चार सितंबर की शाम को उनके कोचिंग संस्थान में कुछ अराजक तत्व घुस आए थे।अराजक तत्वों ने कर्मचारियों से गाली गलौज की और 50 लाख रुपये एक सप्ताह के भीतर देने के लिए कहा।
अराजक तत्वों ने रकम न मिलने पर मांगी गई रंगदारी को एक करोड़ करने संचालक को गंगा नदी में फेंकने और कोचिंग सेंटर को जला देने की बात कही।फिर दोबारा मंगलवार की शाम को राहुल सिंह परिहार,प्रवीण शुक्ला,बादल सिंह,और सौरभ तिवारी अपने साथियों के सहित कोचिंग सेंटर आ गए।उनसे बातचीत करने की कोशिश हुई लेकिन इतने में ही उन्होंने गाली गलौज करते हुए संचालक को धमकी दे डाली।
आरोपियों ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर 50 लाख रुपए की मांग की थी।न देने पर इसे बढ़ाकर एक करोड रुपए देना होगा।मांगी गई धनराशि नहीं मिली तो संचालक को गंगा नदी में फेंक देंगे।कोचिंग सेंटर में आग लगा देंगे। इस पर कोचिंग संचालक डर गया।उसने आरोपियों से पैसों की व्यवस्था करने के लिए कुछ समय और मांगा।वही एक आरोपी ने संचालक पर हमला करने की कोशिश भी की।और वहां से चले गए।इसकी रिपोर्ट पुलिस में लिखा दी गई है।
दूसरी तरफ कोचिंग संचालक ने एक्स पर घटना की सारी बात पोस्ट की।उसमें बताया कि किस तरह कोचिंग में घुसकर अराजक तत्वों ने उनसे रंगदारी की मांग की है।पैसे न मिलने पर उन्हें गंगा नदी में फेंकने के लिए कहा है।इसके बाद वह चले गए हैं।कोचिंग संचालक ने शेयर की गई पोस्ट में यह भी बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।उन्होंने कोचिंग के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी शेयर की है।
यह भी पढ़ें : ईडी ने,मथुरा के भाजपा विधायक से घंटों पूछताछ की बैंक खातों व संपत्ति का ब्यौरा मांगा
YOU MUST READ
1 रील बनाना कितना महंगा पड़ा,पति-पत्नी सहित 3 साल के बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
2 डिजिटल अरेस्ट महिला डॉक्टर से ठगों ने ट्रांसफर कराये 90 हजार,खुदकुशी सुन काटी वीडियो कॉल
3 पहले नाबालिक का शव अब नाबालिक श्रमिक किशोरी बरामद,सपा विधायक की मुश्किलें थम नहीं रही
4 कहा 207 में से 125 हुए एनकाउंटर पीडीए से थे इस पर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे- अखिलेश यादव
5 कोर्ट के आदेश पर हुई जांच में युवक पर चोरी के आरोप फर्जी कमिश्नर की रिपोर्ट से खुलासा