डिजिटल अरेस्ट महिला डॉक्टर से ठगों ने ट्रांसफर कराये 90 हजार खुदकुशी सुन काटी वीडियो कॉल 

लखनऊ में एक महिला डॉक्टर साइबर ठगों का शिकार हो गई।ठगों ने उसे पांच घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा।इस बीच जब महिला डॉक्टर बोली मैं खुदकुशी कर लूंगी।उन्होंने वीडियो कॉल काट दी।

0 94

डिजिटल अरेस्ट महिला डॉक्टर से ठगों ने ट्रांसफर कराये 90 हजार खुदकुशी सुन काटी वीडियो कॉल

Digital arrest: Thugs transferred Rs 90,000 from female doctor, cut video call after hearing suicide.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Lucknow : यूपी के राजधानी लखनऊ में लोहिया संस्थान की डॉक्टर रूबी थॉमस को साइबर ठगों ने करीब पांच घंटे तक डिजिटल अरेस्ट बनाए रखा।डॉ रूबी ने इस घटना को स्वयं साझा किया है।उन्होंने बताया कि उनको व्हाट्सएप पर पुलिस अधिकारी की फोटो लगी हुई आईडी कार्ड और गिरफ्तारी वारंट ठगों ने भेजा। इसके बाद उनको वीडियो कॉल की गयी।

डिजिटल अरेस्ट महिला डॉक्टर से ठगों ने ट्रांसफर कराये 90 हजार खुदकुशी सुन काटी वीडियो कॉल

यह भी पढ़ें : रील बनाना कितना महंगा पड़ा पति-पत्नी सहित 3 साल के बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

डिजिटल अरेस्ट महिला डॉक्टर से ठगों ने पहले यह पूछ लिया कि कमरे में कोई और तो नहीं है।वीडियो कॉल में डॉक्टर को मुंबई पुलिस का मोनोग्राम दिखाई पड़ा। उन्हें एक आवाज उधर से सुनाई दी।ठगों ने डॉक्टर रूबी से नरेश गोयल गिरोह में उनके शामिल होने और रूपयों पर मतभेद होने से उनको गोली लगने की बात बोली।

पीड़िता डॉक्टर के अनुसार ठगों ने वीडियो कॉल पर उनसे फिजिकल वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा।ठगों की यह बात सुनकर महिला डॉक्टर बहुत घबरा गई।वह रोते हुए बोली अब मैं खुदकुशी कर लूंगी।इसी के बाद ठग घबरा गए और वीडियो कॉल काट दी।डिजिटल अरेस्ट के समय लोहिया की महिला डॉक्टर से पूरे 90 हजार रूपये ठगों ट्रांसफर करवा लिए थे।

महिला डॉक्टर ठगों का आईडी कार्ड देख उन पर भरोसा कर लिया

पोर्ट ब्लेयर की रहने वाली डॉक्टर रूबी थॉमस ने कहा कि व्हाट्सएप पर भेजे गए आईडी कार्ड पर इंस्पेक्टर साइबर प्रदीप सावंत लिखा था।वहीं उनके आईडी कार्ड पर मुंबई पुलिस का मोनोग्राम लगा हुआ था।इसी कारण से वह डर गई थीं।फिर कुछ ही समय में उनको सीबीआई के लेटर पैड पर अरेस्ट वारंट भेज दिया गया।इसमें लिखा हुआ था कि आप नरेश गोयल गिरोह से जुड़ी हुई पाई गई हैं।

बताया गया कि सीबीआई ने दो अगस्त 2024 को नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह से जुड़े 247 बैंक खातों की जानकारी जुटा ली है।इसमें आपके आधार कार्ड का प्रयोग हुआ है। वहीं व्हाट्सएप पर उन लोगों ने जो अरेस्ट वारंट भेजा था।उसमें एक आधार कार्ड का नंबर पड़ा हुआ था।रूबी के अनुसार उसने व्हाट्सएप पर आए हुए मैसेज को जब देखा वह बहुत घबरा गई थी

व्हाट्सएप मैसेज में ठगों ने लिखा था कि अगर आप सहयोग नहीं करोगे तो फांसी की सजा होगी।जालसाजों की तरफ से भेजे हुए अरेस्ट वारंट में उनको कई हिदायतें दी गई थीं।मैसेज में डॉक्टर रूबी के देश छोड़ने पर रोक के साथ ही जांच में सहयोग न करने पर फांसी की सजा होने की बात बताई गई थी।

ठगों ने उन पर ऐसा दबाव बनाया कि डॉक्टर उनके झांसी में आ गई।वहीं वीडियो कॉल पर मुंबई पुलिस का मोनोग्राम दिखाई पड़ रहा था। फिर भी कोई व्यक्ति सामने नहीं आया।केवल उनकी आवाज सुनाई पड़ रही थी।

ठगों ने कहा आपको गोली लगी है इसके लिए फिजिकल वेरिफिकेशन कराना जरूरी है

डॉ रूबी के अनुसार कॉल करने वाले ने उन्हें धमकी दी।कहा कि तुम मुंबई भी आई थी।यहां नरेश गोयल से तुम्हारा झगड़ा हुआ था।इसी बीच फायरिंग के समय तुम्हें गोली लग गई थी। झूठ बोलने का प्रयास न करना।हमारे पास उसके फुटेज और कॉल डिटेल भी है।जब रूबी ने उन्हें मना किया तो उन्होंने वीडियो कॉल पर ही फिजिकल वेरीफिकेशन कराने के लिए बोला।

डॉक्टर फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए तैयार नहीं हुई।फिर उन्होंने महिला कांस्टेबल को भेज कर वेरिफिकेशन करने के लिए बोला।करीब पांच घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहने के बाद डॉक्टर ने निराश होकर खुदकुशी कर लेने की उन्हें धमकी दी।इसके बाद उन्हें फिजिकल वेरीफिकेशन की एवज में एक खाता देकर उसमें रुपए भेजने के लिए उनसे कहा गया।जैसे ही डॉक्टर ने 90 हजार रूपये ट्रांसफर किए।वीडियो कॉल कट गई।

ठगों ने आईपीएस को बना दिया इंस्पेक्टर जेसीबी लखनऊ का भी किया उल्लेख

प्रदीप सावंत मुंबई पुलिस में डीसीपी सुरक्षा के पद पर तैनात हैं।ठगों ने उनकी फोटो का प्रयोग किया और फर्जी आईडी कार्ड तैयार कर ली। जिसमें आईपीएस प्रदीप सावंत का पद इंस्पेक्टर साइबर लिख दिया गया।डॉ रूबी को भेजे हुए अरेस्ट वारंट में आकाश कुलहरि सीबीआई लिखा है।लेकिन आकाश कुलहरी लखनऊ कमिश्नरेट में जेसीपी अपराध के पद पर वर्तमान समय में नियुक्त है।

यह भी पढ़ें : रील बनाना कितना महंगा पड़ा,पति-पत्नी सहित 3 साल के बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

YOU MUST READ

1  काशी में मोछ की चाहत अधूरी रह गई पहले बड़े बाद में छोटे भाई ने आश्रम में लगाई फांसी

2  सांवला होने पर,पति को छोड़ गायब हुई बीवी कहा नहीं रहूंगी इसके साथ सभी हैरान हैं 

3  यूपी मे दरोगा पर दुष्कर्म का केस दर्ज,भाई और भाभी पर लगा मारपीट का आरोप 

4  अभद्र टिप्पणी पर बिफर पड़ी छात्रा जूता लेकर दौड़ाया,आरोपी टोलकर्मी घबराकर भाग खड़ा हुआ

5  जब लड़की होटल पहुंची दोस्तों ने शुरू कर दी छेड़खानी किसी तरह वहां से बचकर आई वह 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More