कहा 207 में से 125 हुए एनकाउंटर पीडीए से थे इस पर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे- अखिलेश यादव
कहा 207 में से 125 हुए एनकाउंटर पीडीए से थे,सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को,यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर संवाददाता सम्मेलन बुलाया है। इसमें सपा सुप्रीमो अपने सवालों का जवाब मीडिया और उसके माध्यम जनता से मांगेंगे।
अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
कहा 207 में से 125 हुए एनकाउंटर पीडीए से थे इस पर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे- अखिलेश यादव
Said that out of 207 encounters, 125 were from PDA, will hold a press conference on this on Thursday – Akhilesh यादव.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow : कहा 207 में से 125 हुए एनकाउंटर पीडीए से थे मंगलवार को जब अखिलेश ने यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर अपनी गिनती बताई,जिसमें उन्होंने 207 हुए एनकाउंटर में से 125 पीडीए के लोगों के हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह आंकड़े कितने समय पुराने हैं।
कहा 207 में से 125 हुए एनकाउंटर पीडीए से थे इस पर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे- अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें : पहले नाबालिक का शव अब नाबालिक श्रमिक किशोरी बरामद,सपा विधायक की मुश्किलें थम नहीं रही
कहा 207 में से 125 हुए एनकाउंटर पीडीए से थे अखिलेश ने यूपी में हुए पुलिस एनकाउंटर 207 के आंकड़े में जब 125 पीडीए के लोगों का है तो उन्होंने अपना इरादा साफ कर दिया कि उनकी आने वाली राजनीति में इसी तरह के मुद्दे प्रमुखता से छाए रहेंगे।
सुल्तानपुर में ज्वेलर्स से लूट के मामले में सवा करोड़ से ऊपर हुई लूट में मंगेश यादव के पुलिस द्वारा हुए एनकाउंटर के बाद। यहां प्रदेश की पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) पर अखिलेश की तलखी बढ़ गई है।उन्होंने सरकार और पुलिस दोनों से सवाल किया कि 207 हुए एनकाउंटर में से 125 पीडीए के कैसे हैं पिछले सात दिनों के भीतर सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब तक इस मामले पर आठ ट्वीट कर चुके हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव में अखिलेश की पार्टी के लिए संजीवनी बना दलित पिछड़ा और अल्पसंख्यक (पीडीए) समीकरण सपा सुप्रीमो को बहुत भा गया है।उन्होंने संकेतों में ही 207 हुए एनकाउंटर में से 125 पीडीए के कैसे हैं पूंछकर भविष्य की राजनीति के अपने इरादे जता दिए हैं। उन्होंने सरकार और पुलिस के कार्यों पर सवाल खड़ा किया है।
उन्होंने एनकाउंटर के मुद्दे पर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन बुलाया है।जिसमें वह मीडिया और उसके माध्यम से सरकार एवं जनता तक अपनी बात पहुंचा सके।अखिलेश ने मंगलवार को पुलिस एनकाउंटर मे अब तक मारे गए 207 लोगों में से 125 पीडीए के लोग क्यों है यह सवाल शेयर करके पूछा लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह आंकड़ा कितने दिनों का है।
अभी हाल में हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बीजेपी पर भारी पड़ गई थी। इससे उत्साहित अखिलेश यूपी में हो रहे एनकाउंटर में बड़ी संख्या में पीडीए के लोगों की संख्या बता कर। पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को बीजेपी से अलग करने की एक बड़ी कोशिश है।
अखिलेश ने पूर्व में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा पर बड़ी जीत से उत्साहित योगी सरकार और भाजपा दोनों को यूपी से बाहर फेंकने के लिए 207 हुए एनकाउंटर में से 125 पीडीए के लोगों का आंकड़ा बताया। जिससे कि इस बड़े वर्ग को,भाजपा से दूर किया जा सके।जिसके बल पर वह सरकार बनाती है। अखिलेश ने जो संवाददाता सम्मेलन कल बुलाया है।उसमें यही मुद्दा छाये रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : पहले नाबालिक का शव अब नाबालिक श्रमिक किशोरी बरामद,सपा विधायक की मुश्किलें थम नहीं रही
YOU MUST READ
1 यूपी मे दरोगा पर दुष्कर्म का केस दर्ज,भाई और भाभी पर लगा मारपीट का आरोप
2 अभद्र टिप्पणी पर बिफर पड़ी छात्रा जूता लेकर दौड़ाया,आरोपी टोलकर्मी घबराकर भाग खड़ा हुआ
3 जब लड़की होटल पहुंची दोस्तों ने शुरू कर दी छेड़खानी किसी तरह वहां से बचकर आई वह
4 रील बनाना कितना महंगा पड़ा,पति-पत्नी सहित 3 साल के बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
5 डिजिटल अरेस्ट महिला डॉक्टर से ठगों ने ट्रांसफर कराये 90 हजार,खुदकुशी सुन काटी वीडियो कॉल