मिशन शक्ति अभियान से शिक्षिका को मिली प्रेरणा हिम्मत जुटायी,स्वयं के साथ हुए गंदे काम की पुलिस से की शिकायत
शिक्षिका को मिशन शक्ति अभियान ने दी प्रेरणा हिम्मत जुटा और स्वयं के साथ हुए गंदे काम की पुलिस से शिकायत कर दी दसवीं के छात्र ने आगरा में बड़ा खेल किया है। उसने यहां एक युवती को मुसीबत में फंसा दिया है।युवती के स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र ने उसे पहले जाल में फंसा लिया।फिर उसका गंदा वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उसका शोषण किया।
मिशन शक्ति अभियान से शिक्षिका को मिली प्रेरणा हिम्मत जुटायी,स्वयं के साथ हुए गंदे काम की पुलिस से की शिकायत
दसवीं छात्र का खेल टीचर का गंदा वीडियो बना ब्लैकमेल कर किया शोषण
शिक्षिका पुलिस को तहरीर देने के लिए तैयार नहीं वहीं पुलिस उसको सुरक्षा का भरोसा दिला रही है
10th student blackmailed and exploited by making a dirty video of his sports teacher.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Agra : यूपी के आगरा में शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती,मथुरा के जैत क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहती है,और एक स्कूल में पढ़ने का काम करती है। यहां दसवीं के छात्र ने बड़ा खेल किया है। उसने यहां एक युवती को मुसीबत में फंसा दिया है।युवती के स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र ने उसे पहले जाल में फंसा लिया।फिर उसका गंदा वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उसका शोषण किया।वहीं शिक्षिका जब उससे दूर हुई,तो उसने गंदा वीडियो अपने दोस्तों को सौंप दिया, शिक्षिका का फोन नंबर भी उनको दे दिया।अब वह शिक्षिका को फोन कर अपने पास बुलाने लगे हैं।
मिशन शक्ति अभियान से शिक्षिका को मिली प्रेरणा हिम्मत जुटायी,स्वयं के साथ हुए गंदे काम की पुलिस से की शिकायत
मिशन शक्ति अभियान से शिक्षिका को मिली प्रेरणा उसने जब उसके दोस्तों की बात नहीं मानी,तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर उसका एक पेज बना दिया।आपको बता दें कि मिशन शक्ति अभियान से शिक्षिका को बहुत प्रेरणा मिली।यह बात बताते हुए उसने कहा कि, इसके बाद वह पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत की।पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर आरोपियों की खोज बीन शुरू कर दी है।
कक्षा 10 का छात्र पढ़ने में बहुत कमजोर है। शिजुका उससे उम्र में बहुत बड़ी थी।उसको लगा कि वह इस कमजोर छात्र की सहायता कर सकती है।इसलिए उसने उसे अलग से समय देना शुरू कर दिया।वहीं छात्र ने आगे चलकर उसका भरोसा पा लिया,और शिक्षिका के बहुत नजदीक आ गया।
दसवीं का छात्र जब शिक्षिका के करीब आया, तो उसने उसका एक गंदा वीडियो बना लिया। और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।उसकी जब इच्छा होती वह शिक्षिका का शोषण करता। फिर शिक्षिका उससे दूर हो गई।उसने नौकरी छोड़ने का मन में निश्चय कर,वह अपने घर लौट गई। छात्र का फोन रिसीव करना बंद कर दिया,और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया।स्विच का छात्र के विरुद्ध कंप्लेंट करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। इससे उसका मन बहुत व्याकुल था।
दसवीं के छात्र ने शिक्षिका का वीडियो अपने यहां के तीन और दोस्तों को दे दिया।उन्होंने शिक्षिका को फोन कर अपने पास बुलाना शुरू कर दिया।उसे व्हाट्सएप पर वीडियो भेज कर ब्लैकमेल करने लगे। उस पर अपने पास आने का दबाव डालने लगे।
शिक्षिका ने पहले खुदकुशी करने की कोशिश की।उसने स्कूल जाना बंद कर दिया।उसको यहां समझ नहीं आ रहा था कि,वह अब क्या करें। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर मिशन शक्ति अभियान की जानकारी मिली।उसको एहसास हुआ कि,उसकी पुलिस हेल्प कर सकती है।वहीं उसे छात्र के दोस्त ने इंस्टाग्राम पर एक पेज बना कर फिर उसमें वीडियो अपलोड कर दिया।
पुलिस ने दविश देकर उठा लिये तीन आरोपी
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय से पीड़िता ने मुलाकात की, उन्हें अपने साथ हुई सारी घटना की जानकारी दी।इस बार उन्होंने यूपी के साथ हुई घटना को बड़ी गंभीरता से लेते हुए,पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा।इसी के बाद पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
पीड़िता ने पुलिस से कहा कि,उसके वीडियो सभी जगह से हटा दिए जाएं। उन्हें डिलीट किया जाए। उसको इस मामले का केस पंजीकृत नहीं कराना है।इस पर पुलिस ने उसको भरोसा दिया कि पूरी मदद की जाएगी। आपकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। आरोपित भी जेल भेजे जाएंगे।उन्हें सजा दिलाई जाएगी।
पुलिस एक और आरोपी की तलास में दबिश दे रही है
इंस्टाग्राम पर जिसने पेज बनाया था उस आरोपित की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।शनिवार को इस मामले में पुलिस उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। पुलिस ने पीड़िता से तहरीर की मांग की है। अगर वह तहरीर नहीं देती है,तो पुलिस अपने स्तर से उस पर कार्रवाई करेगी।पुलिस ने पिडिता के वीडियो कई जगह से डिलीट करवा दिये हैं।
YOU MOST READ :
1 इजरायल की मशीन से 25 साल का जवान बना देने का सपना दिखाकर ठगे 35 करोड़
2 सपा के दोनों भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर दुष्कर्म का केस दर्ज
3 डिजिटल अरेस्ट से घबराहट मे शिक्षिका को हार्ट अटैक से मौत पाकिस्तान से आई थी काल
4 डॉक्टर ने कहा 25 वर्षों में पहली बार मिला ऐसा केस पेट के ऑपरेशन में निकला बालों का गुच्छा
5 टेक होम राशन डिलीवरी न मिलने से छोटे बच्चों में कुपोषण मिटाने की योजना फंस गई है