भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी 78 दिनों तक उसे सोशल मीडिया पर जीवित बनाए रखा

आरोपियों ने हत्या करने के बाद,मेरठ के सरधाना थाना क्षेत्र में,शव को फेंक दिया।अगले ही दिन रवि का शव,यूपी पुलिस को मिल गया था। उसे तीन गोलियां लगी थीं।

0 425

भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी 78 दिनों तक उसे सोशल मीडिया पर जीवित बनाए रखा

दिल्ली के युवक की हत्या करके शव को मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में फेंका

“Sister-in-law, along with her lover, murdered her brother-in-law and kept him alive on social media for 78 days.Vishva Bharti : Mukesh Kumar : New Delhi : दिल्ली के द्वारका जिले में बाबा हरिदास नगर क्षेत्र में रवि उर्फ सोनू 31 वर्ष को अगवा करके हत्या करने के मामले को 78 दिन बाद पुलिस ने सुलझा दिया है।हत्या की साजिश उसकी भाभी ने अपने प्रेमी और उसके कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रची थी। पुलिस इस मामले में भाभी और उसके प्रेमी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।।

भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी 78 दिनों तक उसे सोशल मीडिया पर जीवित बनाए रखा

यह भी पढ़ें  : “नंदीग्राम में मतदान से पूर्व,भाजपा की महिला कार्यकर्ता की मौत से हुआ बवाल,लाठीचार्ज।

भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी आरोपी इतने शातिर हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर 78 दिनों तक उसे जीवित बनाए रखा।इसके लिए आरोपियों ने हत्या करने के उपरांत उसके मोबाइल को ऑन रखा।रवि को जीवित दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर उसके पुराने वीडियो डालते रहे।

गिरफ्तार किए गए आरोपी शिव एंक्लेव ढिचाऊ रोड नजफगढ़ की सीमा उर्फ रिंकू हरियाणा के झज्जर में जोंधी गांव का रहने वाला उसका प्रेमी नीरज सहरावत नजफगढ़ में शिव एंक्लेव का रहने वाला नीरज दहिया और गाजियाबाद यूपी के यूसुफपुर ईसापुर गांव का रहने वाला अनुभव मलिक शामिल हैं। इनके पास से घटना में प्रयोग की गई पिस्तौल, कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एवं एक मारुति स्विफ्ट कार बरामद की गई है।

द्वारका जनपद के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने जानकारी दी कि रवि की बहन ज्योति ने 24 मार्च को बाबा हरिदास नगर में अपने भाई की गायब होने की रिपोर्ट लिखाई थी। ज्योति ने अपनी तहरीर में बताया था कि 5 मार्च 2024 से उसका भाई लापता है।रवि शिव एंक्लेव में अपने भाई दीपक,और भाभी सीमा के साथ रहता था।वह खेती किसानी करता था। ज्योति की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।

लोकल पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार,थानाध्यक्ष बलराम सिंह बेनीवाल सहित,अन्य पुलिस बल की टीम का गठन करके इनके नेतृत्व में पुलिस ने मृतक के मोबाइल की सीडीआर निकाली,और टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

पुलिस की जांच में पता चला कि,5 मार्च की रात में रवि ने नीरज से बातचीत की थी और तकनीकी जांच से ज्ञात हुआ कि आठ मार्च तक रवि के फोन का लोकेशन उसके घर के आस-पास पाई गई।इसी के बाद उसके मोबाइल की लोकेशन बदलकर जनकपुरी हो गई।

पुलिस ने रवि के परिवार और जान पहचान के लोगों के नंबरों की जब जांच की तो पता चला कि सीमा का मोबाइल,नीरज दहिया प्रयोग कर रहा था।और उसके मोबाइल की लोकेशन गंग नहर मोदीनगर के नजदीक की पाई गई।उस मार्ग के टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में सीमा की स्विफ्ट कार दिखाई पड़ी।उसको नीरज सहरावत चल रहा था।

इस तरह खुल गया, हत्या का राज।

टेक्निकल सर्विलांस,और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले सीमा और नीरज सहरावत को गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान रवि का मोबाइल लगातार 19 मई तक ऑन रहा।शुरू शुरू में इन दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की।लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो दोनों ने सच उगल दिया। और हत्या की बात कबूल कर ली।

सीमा ने पुलिस को बताया कि उसको नीरज सहरावत से प्यार है,और वह उसी के साथ रहना चाहती है।उसका देवर उसके प्यार के मार्ग में बाधा बनकर खड़ा था।कुछ दिन पूर्व रवि ने अपनी एक प्रॉपर्टी 18 लाख रुपए में बेच दी थी और उसने इस प्रॉपर्टी में उसको हिस्सा नहीं दिया था।उससे हिस्सा मांगने पर कुछ पैसे दिए। और उन पैसों को भी बाद में वापस मांगने लगा था।इसी से नाराज होकर उसने अपने प्रेमी नीरज सहरावत के साथ मिलकर उसकी हत्या कर देने की साजिश रची थी।

रवि का शव छः मार्च को, सरधाना पुलिस ने, बरामद कर लिया था।

रवि की हत्या करने के बाद आरोपियों ने मेरठ के सरधाना थाना क्षेत्र में उसका शव फेंक दिया था।उस पर तीन गोलियां चलाई गई थी। अगले दिन यूपी पुलिस को रवि का शव मिल गया था। इसके बाद यूपी की पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसकी छानबीन शुरू कर दी थी। शव की सिनाख्त न होने पर यूपी की पुलिस ने रवि के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था। दिल्ली की पुलिस ने जब रवि हत्याकांड का खुलासा कर दिया तो पुलिस हत्या का केस दर्ज करके अनुभव और नीरज दहिया को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें  : “नंदीग्राम में मतदान से पूर्व,भाजपा की महिला कार्यकर्ता की मौत से हुआ बवाल,लाठीचार्ज।

YOU MUST READ 

1.“बेटी का एकमात्र सहारा,एक महिला की मस्जिद में हत्या,एक युवक पुलिस हिरासत में,पूछताछ जारी।

2.“जमीन विवाद में बड़े बेटे ने,सेवानिवृत दरोगा की,गला घोट कर हत्या कर दी।

3.“मिलने से मना किया तो,चाकू से गोदकर,शिक्षिका की हत्या के बाद उसे जिंदा जलाने की भी कोशिश।

4.“मारना था भाई को,ले ली पिता की जान,बेहोशी का असर,देखने के चक्कर में हुई घटना।

5.“एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए,सड़क पार करते समय,चार महिलाओं ने,छोड़ी दुनिया, एक की हालत गंभीर।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More