अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
भाजपा विधायक के परिजन आईसीयू में घुसे अस्पताल कर्मियों से की मारपीट बरसाए लात घूसे
डॉक्टर ललित ने आईएमए अध्यक्ष और सचिव सहित अन्य डॉक्टरों को घटना की जानकारी दी है
विधायक राजेश चौधरी ने उनके परिवार पर लगाए गए सभी आरोपी को निराधार और झूंठा बताया है
Family members of BJP MLA entered the ICU, beat up hospital staff, kicked and punched them.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Mathura : यूपी के मथुरा में थाना हाईवे क्षेत्र के महोली मार्ग स्थित डीएस हॉस्पिटल में रविवार की सुबह भाजपा विधायक के परिजन आईसीयू में घुस गए।उन्होंने वहां के कर्मचारियों से मारपीट की। उनका लात घूंसो से पीटा।इससे वहां भर्ती मरीजों मे अफरा तफरी मच गई।अस्पताल में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो मैं विधायक के परिजन अस्पताल के कर्मचारियों को मारते पीटते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है।
भाजपा विधायक के परिजन आईसीयू में घुसे अस्पताल कर्मियों से की मारपीट बरसाए लात घूसे
यह भी पढ़ें : मुंबई से कार में वापस ला रहा लड़की को दरोगा ने किया बैड टच कमिश्नर ने किया लाइन हाजिर
अस्पताल के डॉक्टर ने विधायक के परिवार के भाई भतीजे सहित अन्य नामजद किए गए आरोपियों पर आईसीयू में घुसने से रोक दिए जाने पर वहां के कर्मचारियों से मारपीट करने उनकी लात घूंसों से पिटाई करने और वहां तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। जबकि विधायक के पीआरओ ने अस्पताल कर्मचारियों पर उनसे मारपीट कर रुपए व सोने की चेन छीन लेने का आरोप लगाया है।इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।वहीं आईएमए ने वहां हुई घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
बता दें कि सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह आठ बजे के करीब मोहाली मार्ग स्थित डीएस हॉस्पिटल में कुछ लोग जबरन घुस गए।अस्पताल संचालक डॉक्टर ललित वार्ष्णेय ने बताया कि भाजपा के मांट विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश चौधरी की मां प्रेमवती यहां भर्ती थीं।उनकी तबीयत ठीक नहीं होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था।
आरोप लगा है कि प्रताप नगर के रहने वाले विधायक के भाई जितेंद्र सिंह व संजय चौधरी विधायक प्रतिनिधि जसवंत उनके भतीजे देव चौधरी जोर जबरदस्ती करते हुए आईसीयू में घुसने लगे।इस पर उन्हें वहां के स्टाफ ने रोकना चाहा तो इन लोगों ने आईसीयू में मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर स्टाफ ने वीडियो बनाने के लिए उन लोगों को मना किया।
इसी बात को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अस्पताल के स्टाफ प्रताप एवं सतपाल को दबोच लिया और उनको मारना पीटना शुरू कर दिया।दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।इन लोगों ने उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया है।अस्पताल में कई जगह तोड़फोड़ की है।इससे अस्पताल संचालक को बहुत नुकसान हुआ है। बताते चलें कि अचानक हुए इस घटनाक्रम से हॉस्पिटल परिसर में मौजूद मरीजों में अफरा तफरी मच गई।आईसीयू में भर्ती मरीज और उनके परिवार के लोग वहां सहम गए।
डॉक्टर ललित ने आईएमए अध्यक्ष और सचिव सहित अन्य डॉक्टरों को घटना की जानकारी दी है
अस्पताल के संचालक डॉक्टर ललित ने इस घटना की सूचना आईएमए अध्यक्ष और सचिव सहित अन्य डॉक्टरों को भी दी है।इसी के बाद वहां काफी संख्या में डॉक्टरों ने अस्पताल में पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है।पीड़ित अस्पताल के संचालक ने स्थानीय थाने में भाजपा विधायक के परिजनों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वह वहां तत्काल पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विधायक प्रतिनिधि ने थाने पहुंच कर दी तहरीर
जबकि विधायक राजेश चौधरी के प्रतिनिधि जसवंत ने भी हाईवे थाने में पहुंचकर घटना की तहरीर दी है।उन्होंने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह रविवार की सुबह मरीज को चाय नाश्ता देने गए थे।वहां आईसीयू में मरीज की फोटो खींचने पर प्रताप और अस्पताल के स्टाफ ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और धमकी भी दी है।
विधायक प्रतिनिधि ने अपने आरोप में आगे बताया कि विरोध करने पर बाहर के लड़कों को अस्पताल कर्मियों ने बुलाकर उन लोगों को कैंची व राड से मार पीट कर घायल करने के साथ ही बंधक बना लिया।उनकी जेब से सात सौ रूपये और सोने की चेन छीन ली।इसके बाद जब उसने घर फोन किया तो वहां से आए हुए कुछ लोगों ने उनको बंद कमरे से बाहर निकाला है।
विधायक प्रतिनिधि ने तहरीर में बताया है कि इस बीच हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ललित वार्ष्णेय ने उन लोगों को जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी है। वहीं घटना के संबंध में विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि उनके परिजन सुबह चाय नाश्ता देने वहां गए थे।वहां फोटो खींचते समय अस्पताल के स्टाफ ने उनसे मारपीट की है।उनके परिजनों पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
यह भी पढ़ें : मुंबई से कार में वापस ला रहा लड़की को दरोगा ने किया बैड टच कमिश्नर ने किया लाइन हाजिर
YOU MOST READ
1 प्रदेश की सड़कों के गड्ढे भाजपा का भ्रष्टाचार यहां खुद जान बचाएं अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला
2 वीडियो कॉल कर महिला से कपड़े उतरवाए पति के दो दोस्तों ने ही ऐसा कर उससे दुष्कर्म भी किया
3 पुलिस की सख्ती से टूट गया सिपाही पति बताया उसने अपनी कांस्टेबल पत्नी को क्यों मारा
4 करवा चौथ पूजने ससुराल जाते समय महिला हेड कांस्टेबल से दुष्कर्म विरोध में दांत टूटा
5 कॉलेज जाते समय प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या उनकी कार रुकवा कर घटना को अंजाम दिया