नहाकर शावर लेकर लौट रही छात्रा से वीसी का सवाल कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया प्रदर्शन शुरू
पंजाब में वीसी के गर्ल्स हॉस्टल में अचानक घुसने पर बवाल और प्रदर्शन शुरू। यहां वीसी नहा कर शावर लेकर लौट रही छात्रा से सवाल पूछना शुरू कर दिया।उसे कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया।स्टूडेंट बीसी के इस्तीफे और बिना शर्त माफी की भी मांग कर रहे हैं।
अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
नहाकर शावर लेकर लौट रही छात्रा से वीसी का सवाल कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया प्रदर्शन शुरू
स्टूडेंट वीसी के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं। इसके अलावा वह वीसी से बिना शर्त माफी की भी मांग कर रहे
विश्वविद्यालय प्रशासन ने,छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए,नौ सदस्यों की एक समिति का भी गठन किया
VC’s question to the student who was returning after taking bath, she was not even given time to wear clothes, protest started.Vishva Bharti : Editor Pic : Punjab: Chandigadhh Desk : Patiyala : पंजाब के पटियाला स्थित एक यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में वीसी के अचानक घुसने पर बवाल और प्रदर्शन शुरू। यहां वीसी नहा कर शावर लेकर लौट रही छात्रा से सवाल पूछना शुरू कर दिया।उसे कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया।स्टूडेंट बीसी के इस्तीफे और बिना शर्त माफी की मांग पर अड़े हुए हैं।सूत्रों के अनुसार छात्राओं की सुनवाई के लिए सोमवार की दोपहर में एक बैठक बुलाई गई थी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए,नौ सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया था।
नहाकर शावर लेकर लौट रही छात्रा से वीसी का सवाल कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया प्रदर्शन शुरू
नहाकर शावर लेकर लौट रही छात्रा से वीसी का सवाल,आपको बता दें कि गर्ल्स हॉस्टल में कुलपति के अचानक पहुंच जाने से वहां बवाल शुरू हो गया।आरोप लगा है कि कुलपति छात्राओं के कमरे में अचानक चले गए,और उनके कपड़ों को लेकर आपत्तिजनक सवाल करने शुरू कर दिए। वहीं इसको लेकर विश्वविद्यालय की तरफ से,इस घटना पर आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है।यहां विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कुलपति के इस्तीफे,और उनके बिना शर्त माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि,राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ (RGNUL) मे,छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया।छात्राओं का आरोप है कि कुलपति ने बिना किसी पूर्व सूचना या वहां की अनुमति के हॉस्टल परिसर में पहुँच गए थे।
अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों में साफ-साफ लिखा है कि,गर्ल्स हॉस्टल परिसर में RGNUL से संबंधित सदस्य ही प्रवेश कर सकती हैं। जबकि छात्राओं के पेरेंट्स को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है।
सबसे बड़ा आरोप नहा कर निकली छात्रा को कपड़े बदलने का समय नहीं दिया
प्रदर्शन कर रहे छात्राओं का कहना है कि कुलपति बता रहे हैं कि,उनके आने की वजह मेस का निरीक्षण और प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए अपर्याप्त व्यवस्था को देखना था। जबकि अखबार से बातचीत करते हुए छात्राओं ने कहा कि कुलपति ने इस तरह के निरीक्षण को लेकर,पूर्व में कोई भी सूचना छात्राओं या हॉस्टल के वार्डन को नहीं दी थी।इसकी वजह से उनके साथ कोई महिला फैकल्टी या गार्ड नहीं थीं।
प्रदर्शनकारी छात्राओं ने कहा कि,वीसी छात्राओं के कमरे में अचानक पहुंच गए।उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी।ऐसी दशा में उनको असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। इसी कारण से शावर लेकर लौट रही छात्रा से वीसी ने सवाल पूछना शुरू कर दिया।उन्होंने उसे ठीक तरह से कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया।
वहीं जब एक अन्य छात्रा ने बिना पूर्व सूचना दिए,उनके इस दौरे की वजह जाननी चाही।इस पर वीसी ने बताया कि,लड़कियां उनकी बेटी की तरह हैं,और वह उनसे कोई गलत व्यवहार नहीं कर रहे हैं।यह आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि वीसी प्रथम वर्ष की छात्राओं पर ध्यान देने की जगह,तीसरे वर्ष की स्टूडेंट के कमरे को भी देख रहे थे।
प्रदर्शनकारी छात्राओं ने दावा किया कि वीसी ने छात्राओं के कपड़ों,उनकी निजी गतिविधियों, और उनके शिक्षण को लेकर अनुचित टिप्पणियां भी की हैं।इस मामले पर रविवार, और सोमवार को वीसी ने छात्राओं को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि वह सभी छात्राओं को अपनी पोती की तरह देखते,और मानते हैं।
इस मामले पर छात्राओं की आगे की रणनीति
स्टूडेंट वीसी के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं। इसके अलावा वह वीसी से बिना शर्त माफी की भी मांग कर रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,छात्राओं की सुनवाई के लिए सोमवार की दोपहर में एक बैठक बुलाई गई थी।इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने,छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए,नौ सदस्यों की एक समिति का भी गठन किया है।
YOU MOST READ
1 यूपी पुलिस के दरोगा का कारनामा वेतन मिला तीस लाख खर्च किया डेढ़ करोड़ एफआईआर दर्ज
2 शाकाहारी छात्रों को परोस दिए गए नॉनवेज मोमोज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्राक्टर की सफाई
3 बंदरों की वजह से बची मासूम की इज्जत छह साल की बच्ची से करने जा रहा था गलत काम
4 जूस में थूक कर ग्राहकों को दे रहा था युवक वीडियो वायरल पुलिस ने हिरासत में लिया
5 चित्रकूट दर्शन को निकले संपूर्ण परिवार की चलती हुई कार में मारने की कोशिश महिला की मौत