चित्रकूट दर्शन को निकले संपूर्ण परिवार की चलती हुई कार में मारने की कोशिश महिला की मौत 

कानपुर से हमीरपुर पहुंचने पर चित्रकूट दर्शन को जा रहे हे,पूरे परिवार को चलती हुई कार में जान से मारने का प्रयास हुआ। कार के अंदर सभी का गला घोंटने की कोशिश हुई।पति ने गाड़ी से कूद जान बचाई।वहीं बच्चे और पत्नी कार में छूट गए।

0 203

चित्रकूट दर्शन को निकले संपूर्ण परिवार की चलती हुई कार में मारने की कोशिश महिला की मौत

Woman dies in attempt to kill entire family in moving car while on Chitrakoot darshan.Vishva Bharti : Pundrik Pk Pandey : UP : Hamirpur : यूपी के कानपुर में एक परिवार ने अपने पडोसी मुंह बोले चाचा के कहने पर,चित्रकूट दर्शन का प्लान बनाकर निकले।हमीरपुर पहुंचने पर मुंह बोले चाचा ने पूरे परिवार को जान से मारने की कोशिश की।चलती हुई कार में सभी का गला घोंटने का प्रयास किया गया। पति कार से नीचे कूद गया।वहीं बच्चे और पत्नी कार में ही छूट गए।उनको कुछ दूर आगे जाकर कार से नीचे फेंक दिया।ढाई वर्ष की बच्ची कार मे ही रह गई।इसमें महिला की मृत्यु हो गई।

चित्रकूट दर्शन को निकले संपूर्ण परिवार की चलती हुई कार में मारने की कोशिश महिला की मौत

यह भी पढ़ें : शाकाहारी छात्रों को परोस दिए गए नॉनवेज मोमोज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्राक्टर की सफाई 

चित्रकूट दर्शन को निकलेपति मुंह बोले चाचा के चंगुल से छूटने के बाद, पूरा दिन अपने परिवार की खोज में लगा रहा। थकहार कर देर रात में थाना जरिया पहुंचकर पति ने,पत्नी और बच्चों के अपहरण हो जाने का केस दर्ज कराया।पुलिस ने उसके परिवार की जब खोजबीन शुरू की,तो महिला का शव गोहांड कस्बे के निकट झाड़ियां से निकाला गया। वही दोनों बच्चे सही सलामत बरामद हो गए।

आपको बता दें कि,कानपुर में चौबेपुर थाना के मदारी पुरवा गांव के निवासी सूरज यादव (40) वर्ष कानपुर की जूता फैक्ट्री में काम करते हैं। सूरज गुजैनी बर्रा में किराए का मकान लेकर परिवार सहित रहता है।सूरज ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उसके मुंह बोले त्रिभुवन उर्फ चाचा से उसके अच्छे संबंध हो गए।इन्हीं लोगों ने चित्रकूट दर्शन जाने की योजना बनाई। उन्होंने अटिंगा कार बुक कराई थी।

सूरज ने कहा कि 21 सितंबर की शाम को सभी लोग कार में सवार होकर चित्रकूट दर्शन के लिए निकले थे।यह कार कानपुर में थाना मंगलपुर के नया पुरवा बौखर के रहने वाले संजीव की थी। संजीव ही उसे चला रहा था। त्रिभुवन ने आगे चलकर कानपुर देहात के थाना रामपुर के किशनपुर गांव के रहने वाले वीर सिंह को भी बैठा लिया।

कार कानपुर जोल्हूपुर (जालौन)के मार्ग से होते हुए हमीरपुर के लिए चली।वहीं जोल्हुपुर से त्रिभुवन का फूफा भी कार में बैठ गया।सूरज ने आगे बताया कि कार की स्पीड बहुत स्लो थी। देर रात सभी लोग हमीरपुर पहुंच गए।फिर वहां से राठ के लिए चल पड़े।

मुस्करा से आगे चलने पर बिहूँनी के निकट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार न ले जाकर, चालक ने राठ की तरफ लेकर चलना शुरू कर दिया।इससे उसको शंका हो गई।कुछ दूर आगे चलने पर, त्रिभुवन और उसके साथियों ने उसका और उसकी पत्नी का गला घोटने की कोशिश करने लगे।इस पर वह कार से नीचे कूद गया।लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे कार में ही छूट गए। वह लोग कार को लेकर आगे निकल पड़े।

रविवार के दिन सूरज अपने परिवार की खोज में लगा रहा। थकहार वह देर रात 11:45 के करीब जरिया थाना पहुंचा। फिर वहां पत्नी और बच्चे के अपहरण की लिखित शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज करके उसके परिवार की खोज बीन शुरू कर दी। सोमवार की सुबह सूरज की पत्नी अमन का शव गोहांड पीएचसी के निकट झाड़ियां से मिल गया।वहीं औरैया से बच्ची भी बरामद हो गई।पुत्र को भी सकुशल बरामद कर लिया गया।पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।जबकि घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें : शाकाहारी छात्रों को परोस दिए गए नॉनवेज मोमोज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्राक्टर की सफाई 

YOU MOST READ 

1  पहले अगवा किया फिर की पिटाई आरोप में अयोध्या से चर्चित सांसद अवधेश के बेटे पर केस दर्ज 

2  चप्पल ने ले ली तीन लोगों की जान तीन युवक बारी-बारी से चप्पल निकालने कुएं में उतरे गई जान

3  वह उसकी बहन को चाहता है विरोध भाई के लिए जानलेवा बना घेर कर पीटा गया हुई मौत

4  पहले मंगेश और अब अनुज एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर उस पर एक लाख का इनाम था

5  यूपी पुलिस के दरोगा का कारनामा वेतन मिला तीस लाख खर्च किया डेढ़ करोड़ एफआईआर दर्ज 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More