योगी की पुलिस के तेवर सख्त हुए उन्नाव गाजीपुर के बाद अब कुशीनगर में भी एनकाउंटर

योगी की पुलिस ने अपने तेवर और सख्त करते हुए,गाजीपुर में एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या में वांटेड था। वहीं कुशीनगर में पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। इस बीच बदमाशों के पैर में गोली लग जाने से 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश घायल हुए हैं।

0 341

योगी की पुलिस के तेवर सख्त हुए उन्नाव गाजीपुर के बाद अब कुशीनगर में भी एनकाउंटर

Yogi police’s attitude becomes tough, after Unnao Ghazipur, now encounter in Kushinagar too.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Gajipur : यूपी के गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान,एक लाख के इनामी बिहार के पटना में फुलवारी शरीफ क्षेत्र से मंसूर गली,पेढ़िमा बाजार के रहने वाले मोहम्मद जावेद उर्फ सोनू के रूप में हुई है। यह बदमाश आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या में वांटेड था जबकि कुशीनगर में कोतवाली क्षेत्र के हाटा महुआडीह मार्ग पर,ग्राम पटनी पुलिया के निकट दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस बीच बदमाशों के पैर में गोली लगने से 25 25 हजार के दो बदमाश घायल हुए हैं।यह दोनों टप्पेबाजी और चोरी करने वाले अंतरजनपदीय बरुआर गिरोह के सदस्य थे।

योगी की पुलिस के तेवर सख्त हुए उन्नाव गाजीपुर के बाद अब कुशीनगर में भी एनकाउंटर

यह भी पढ़ें : नहाकर शावर लेकर लौट रही छात्रा से वीसी का सवाल कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया प्रदर्शन शुरू 

योगी की पुलिस के तेवर सख्त हुएआपको बता दें कि गाजीपुर में दिलदारनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात में,यूपी एसटीएफटी नोएडा इकाई और जिला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में,एक अंतरराज्यीय बदमाश घायल हुआ।उसकोअस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के समय मौत हो गई। इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हो गए हैं। उनका उपचार भी अस्पताल में हो रहा है।

इस बदमाश की पहचान एक लाख के इनामी, बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ क्षेत्र में मंसूर गली पेढ़िमा बाजार के रहने वाले मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में उजागर हुई है। यह आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या में वांटेड था।

बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में,पिछली 19 अगस्त की रात में आरपीएफ के दो सिपाही जावेद खान,और प्रमोद कुमार शराब की तस्करी रोकने की कोशिश में लगे हुए थे।इसी बीच अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के कई बदमाशों ने दोनों सिपाहियों को गंभीर रूप से मारपीट कर चलती हुई ट्रेन से नीचे उछाल दिया था।इससे दोनों आरक्षियों की वहीं मौत हो गई थी।

इस घटना में छह बदमाशों की गिरफ्तारी मे उनकी तरफ से मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू का नाम खुलकर सामने आया था।जाहिद की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा गया था। मोहम्मद जाहिद के विरुद्ध मारपीट, अपहरण, और शराब तस्करी के मामलों में,कई मुकदमे पंजीकृत हैं।

एसटीएफ मे नोएडा इकाई के अफसर ने बताया कि, दिलदारनगर थाना इलाके के मोहम्मद जाहिद के होने की सूचना मिल गई थी।इसी पर जनपद पुलिस के साथ मिलकर उसकी घेराबंदी हुई । इस पर उसने फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जाहिद गंभीर अवस्था में घायल हो गया।उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।लेकिन वहां उसने इलाज के समय दम तोड़ दिया।

एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने कहा कि,मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मियों को भी गोली लग गई है। उनका उपचार भी सीएचसी सेवराई में चल रहा है।लेकिन अब उनके अच्छे इलाज के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। जबकि मुठभेड़ में ढेर हुआ बदमाश आरपीएफ जवानों की हत्या का मुख्य आरोपी था। इस पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा गया था। यहां वह बिहार ले जाने के लिए शराब की तस्करी करने आया था।उससे अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ में बदमाश के छाती में गोली लगी थी।

कुशीनगर पुलिस के मुठभेड़ में घायल बदमाश फोटो विश्व भारती

जबकि कुशीनगर पुलिस की मीडिया सेल ने जानकारी दी कि, मंगलवार को बहुत सुबह हाटा कोतवाली के महुआडीह मार्ग पर,पटनी गांव की पुलिया के निकट घेराबंदी करके वाहनों की जांच कर रही पुलिस को एक मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दी।

पुलिस की टीम ने जब उसे रोका तो उस पर बैठे हुए व्यक्ति,कुछ दूर पहले ही रुक गए।फिर पुलिस की टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जवाब में पुलिस ने गोली चलाई।इसमें दो इनामी बदमाशों के पैर में गोली लग गई। दोनों घायल हो गए।फिर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।

इन बदमाशों की पहचान राजेंद्र प्रसाद गुप्त पुत्र स्व मंहगू प्रसाद ग्राम मुडाडीहा थाना धानेपुर जनपद गोंडा,और दूसरे बदमाश हरिश्चंद्र बरूवार पुत्र स्व निबरे ग्राम बल्दूपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोंडा के रूप में उजागर हुई है। इनके पास से दो देसी तमंचा 315 बोर,दो जिंदा कारतूस,दो खोखा,दो मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है। इसमें पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों बदमाशों का बहुत लंबा आपराधिक इतिहास है इन दोनों पर कुशीनगर,देवरिया, गोंडा, महाराजगंज,बस्ती,और चित्रकूट कर्वी जिले के कई थाने में,12-12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

इस मुठभेड़ में शामिल हुई पुलिस की टीम

पुलिस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक हाटा सुशील कुमार शुक्ला,सह निरीक्षक अहिरौली बाजार रवि कुमार राय,और स्वाट प्रभारी आलोक यादव की अगवाई में पुलिस की टीमें शामिल रही हैं।

यह भी पढ़ें : नहाकर शावर लेकर लौट रही छात्रा से वीसी का सवाल कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया प्रदर्शन शुरू 

YOU MOST READ 

1  शाकाहारी छात्रों को परोस दिए गए नॉनवेज मोमोज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्राक्टर की सफाई 

2  चित्रकूट दर्शन को निकले संपूर्ण परिवार की चलती हुई कार में मारने की कोशिश महिला की मौत 

3  बंदरों की वजह से बची मासूम की इज्जत छह साल की बच्ची से करने जा रहा था गलत काम

4  जूस में थूक कर ग्राहकों को दे रहा था युवक वीडियो वायरल पुलिस ने हिरासत में लिया 

5  शंकराचार्य बोले गौ हत्या व गौ मांस के निर्यात पर बीजेपी पाबंदी न लगाकर हिंदुओं को धोखा दिया 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More