दो दरोगा संदिग्ध कार की जांच करते समय बाल बाल बचे पूछताछ करने पर कार आगे बढ़ा दी
कार के आगे खड़ी चीता फंसकर 200 मी घिसटी
रात में संदिग्ध हालत में खड़ी कार को चेक करना दरोगा को पड़ा भारी
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपियों को पकड़ा
Two inspectors narrowly missed a suspect while checking the car; when interrogated, the car was pushed forward.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Gajiyabad : यूपी के गाजियाबाद में रात में संदिग्ध हालत में सड़क के किनारे खड़ी एक कार की जांच करना दो दरोगा को भारी पड़ गया। बाल बाल बची उनकी जान। दोनों एसआई चीता बाइक कार के आगे खड़ी करके कार में बैठे व्यक्ति से जैसे ही पूछताछ शुरू की उसने कार आगे बढ़ा दी।इससे चीता बाइक 200 मीटर के करीब खींचती हुई चली गई। जब आग लगी तो आरोपी स्वयं को बचाने के लिए कार छोड़कर भाग खड़े हुए
दो दरोगा संदिग्ध कार की जांच करते समय बाल बाल बचे पूछताछ करने पर कार आगे बढ़ा दी
यह भी पढ़ें : सलीम नाम बदलकर संजू बन गया 19 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चलाया गर्भवती होने पर हत्या
बता दें कि पुलिस की सवाल पूछते ही आरोपी कार को यूपी गेट की तरफ लेकर भागे।करीब 200 मीटर आगे घसीटने पर पुलिस की बाइक में आग लग गई।इससे घबरा कर दोनों आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए।इसी बीच दोनों एसआई बाल बाल बच गए।फिर दरोगा ने राह चलते लोगों से उन्हें पकड़ने के लिए कहा।इसके बाद उनकी कार में बैठकर आरोपियों का पीछा किया।लेकिन उनको पकड़ नहीं सके। पुलिस ने कार के नंबर से आरोपियों को ढूंढ लिया। पकड़ा गया युवक एलएलबी का छात्र है।जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस खोज रही है।
इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि इस मामले में एसआई सनी कुमार ने केस दर्ज कराया है। प्रद्युम्न घिल्डियाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना मे प्रयोग हुई कार भी बरामद कर ली गई है। आरोपी नोएडा का रहने वाला है। वह यहां गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर में किराए पर कमरा लेकर एलएलबी कर रहा है।
एसीपी ने कहा कि गुरुवार की रात करीब 12:30 बजे प्रद्युमन अपने साथी को लेकर वैशाली सेक्टर एक में पेट्रोल पंप के निकट कार लेकर खड़ा था।उसी समय चीता मोटरसाइकिल पर दो एसआई सुमित कुमार और सनी कुमार ने उन्हें संदिग्ध अवस्था मे कार खड़ी किये देखा,तो वह दोनों चीता बाइक कार के आगे खड़ी कर दी फिर उनसे सवाल किया
पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी चीता बाइक को घसीटते हुए यूपी की तरफ भागे
दोनों दरोगा ने प्रदुम्न से जैसे ही सवाल किया तो आरोपियों ने कार को यूपी की तरफ आगे बढ़ा दिया।इससे उसके आगे खड़ी चीता बाइक उसमें फंसकर करीब 200 मी घसीटती हुई चली गई। चिंगारी निकलने से चीता बाइक मे आग लग गई।
सड़क पर चल रहे वाहनों की सहायता से पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया
दोनों एसआई दरोगा ने रास्ते से निकल रही अन्य कार को रोक कर उसमें सवार होकर आरोपियों का पीछा किया।कुछ दूर आगे बढ़ने पर आरोपी की कार और बाइक में आग लग गई।इससे आरोपी कार से उतरकर वहां से भाग खड़े हुए।दोनों एसआई ने दमकल विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी।पुलिस ने कार के नंबर से एक आरोपी प्रद्युमन को पकड़ लिया है।जबकि दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि डर गया था शंका है कि आरोपी वहां कुछ गलत करने की फिराक में थे
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि अचानक पुलिस के उनकी कार के निकट आने से वह डर गए थे।इसी के बाद उसने कार को वहां से भगाने की कोशिश की। कार में बाइक फंस जाने से घसीटने पर उसमें आग लग गई। इसके बाद आरोपी स्वयं को पुलिस से बचाने के लिए उसमें से उतरकर भाग गए।जबकि पुलिस को शंका है कि आरोपी वहां कुछ ऐसा कर रहे थे।जिसमें उनके पकड़े जाने का उनको खतरा था।पुलिस को कार में कोई गलत सामग्री नहीं मिली है पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : सलीम नाम बदलकर संजू बन गया 19 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चलाया गर्भवती होने पर हत्या
YOU MOST READ
1 शिकायत पर भड़के योगेश वर्मा एसडीएम से कहा 5 हजार वापस करवाइए नहीं तो धरने पर बैठेंगे
3 18 लाख सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों को दिवाली पर योगी ने दिया तोहफा 3 फीसदी डीए बढ़ाया
4 युवक की मौत पर खूब चले लाठी डंडे गुस्सा हुए लोगों ने महिला एएसपी को चप्पलों से पीटा
5 स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार 11 युवतियों के साथ मौज-मस्ती करते पकड़े गए नौ युवक