तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा आठ लोगों के दबे होने की आशंका सीएम ने दिया निर्देश

मेरठ में इस दुर्घटना की सूचना पर,फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।जबकि शहर का पुराना क्षेत्र,और घनी आबादी होने के कारण जेसीबी वहां तक नहीं पहुंच सकी है।

0 171

तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा आठ लोगों के दबे होने की आशंका सीएम ने दिया निर्देश

Three storey house collapses, fear of eight people being buried, CM gives instructions.Vishva Bharti  : Ayush Pandey : UP : Meeruthh : मेरठ के लोहिया नगर थाना इलाके के जाकिर कॉलोनी मे गली नंबर सात के भीतर,एक 50 साल पुराना तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया।तीन दिनों से भारी बारिश होने पर जर्जर मकान ढह गया।इससे मकान के मलबे में पूरा परिवार दबा हुआ है।इसके भीतर आठ से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है।गिरे हुए मलबे से लोगों को बाहर निकालने के लिए, स्थानीय पुलिस और बचाव की कई टीमें लगी हुई है।एसएसपी विपिन ताड़ा मौके पर पहुंच गए हैं।

तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा आठ लोगों के दबे होने की आशंका सीएम ने दिया निर्देश

यह भी पढ़ें : डायल-112 पर शिकायत की मिली सजा जड़ा थप्पड़ कहा निर्माण होगा जो करना हो वह कर लो

तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा,सूत्रों के अनुसार यह मकान 50 वर्ष पुराना है। इसकी मलिक बुजुर्ग महिला नफो हैं ।इसमें नफो के दो बेटे साजिद,एवं गोविंदा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं।उनका पूरा परिवार मलबे में दबा हुआ है।यह परिवार इसी मकान में डेयरी उद्योग चलाता है। इस मकान के निचले तल पर,भैंसों को बांधा जाता है। वहीं से डेयरी का संचालन भी होता है।मकान के अचानक गिर जाने से यहां मलबे में भैंसें दबी हुई हैं।

डेढ़ घंटे में तीन लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भेजा गया

घटना की सूचना मिलने पर,यहां फायर सर्विस की टीम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर चुकी है।अब तक मलवे से तीन लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।जबकि शहर का बहुत पुराना एरिया होने से,घनी आबादी के होने के कारण जेसीबी वहां नहीं पहुंच सकी है।इसके चलते रेसक्यू ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि, रेस्क्यू कर मलवा को हटाया जा रहा है।

सीएम ने लिया मामले का संज्ञान दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेकर कार्यों में तेजी लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने पुराने मकान के भरभरा कर गिरने का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर,कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : डायल-112 पर शिकायत की मिली सजा जड़ा थप्पड़ कहा निर्माण होगा जो करना हो वह कर लो

YOU MUST READ 

1  मानसून इस बार रुकने का रिकॉर्ड बनाएगा विदा होने के असार नहीं ला नीना से रिकॉर्ड सर्दी 

2  युवाओं के मानव श्रृंखला बना जल भराव के बीच मृतक को शवदाह पहुंचाने पर सराहना

3  रेलवे ट्रैक से गुजर रहीं छात्राओं में एक ट्रेन की चपेट में आई जल भराव से बचने के प्रयास में मौत 

4  शराब पीने के बाद दोस्तों के साथ सोने के लिए दबाव बनाता है उसका पति – पीड़ित महिला 

5  हाई वोल्टेज ड्रामे से युवक ने छकाया स्वयं पर पेट्रोल छिड़क लेट गया हाईवे पर 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More