कॉलेज में छुट्टी बाद निकलीं तीन छात्राएं गायब सीसीटीवी की मदद से उन्हें ढूंढने में जुटी पुलिस
Three girl students who went missing from college after leave, police busy searching for them with the help of CCTV.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Bareily : यूपी के बरेली में द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज में, एक ही कक्षा में पढ़ रही तीन छात्राएं अचानक लापता हो गईं।तीनों छात्राएं प्रतिदिन की तरह कॉलेज में छुट्टी के बाद बाहर निकली थीं । जब वह शाम तक घर नहीं पहुंची तो उनके परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।उन्होंने बच्चियों की खोज को लेकर वहां हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद किला थाना की पुलिस ने छात्राओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके उनकी खोज में लग गई।
कॉलेज में छुट्टी बाद निकलीं तीन छात्राएं गायब सीसीटीवी की मदद से उन्हें ढूंढने में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें : गर्भ ठहर गया तो प्रेमी ने गर्भपात कराने की कोशिश की भेद न खुले दसवीं की छात्रा की हत्या
कॉलेज में छुट्टी बाद निकलीं तीन छात्राएं गायब,किला थाना क्षेत्र के स्वाले नगर नवदिया की रहने वाली नंदिनी श्रीवास्तव,आलोक नाथ मंदिर के नजदीक की अपराजिता मिश्रा,और बाकरगंज की अलीशा अली,द्रौपदी इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की पढ़ाई कर रही हैं।यह तीनों वहां सेक्शन ए में पढ़ती हैं।शुक्रवार की सुबह रोज की तरह तीनों छात्राएं कॉलेज गई हुई थीं।
जब वहां दोपहर डेढ़ बजे छुट्टी हुई तो वह वहां से बाहर आ गईं।लेकिन अपराह्न तीन बजे तक छात्राएं जब घर नहीं पहुंची,तो परिवार के लोग कॉलेज पहुंच गए।इसके बाद वहां कॉलेज प्रबंधक ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो,तीनों छात्राओं को छुट्टी होने पर कॉलेज से बाहर निकलता हुआ देखा गया।
थाने पर हंगामा खड़ा होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस
द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज मे दोपहर डेढ़ बजे छुट्टी हो जाती है।वहां से निकलने के बाद जब तीनों छात्राएं अपराह्न तीन बजे तक घर नहीं गईं,तो उनके परिवार को उनकी चिंता सताने लगी।फिर कॉलेज पहुंच कर जब पता किया तो मालूम हुआ कि,उनकी बेटी सहित तीन छात्राएं गायब हुई हैं।इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में देखने पर तीनों छात्राएं,कॉलेज में छुट्टी के बाद बाहर निकलती हुई दिखाई पड़ रही है।
थाने में हंगामा खड़ा होने के बाद शाम पांच बजे जागी पुलिस
किसी अनहोनी की आशंका से घबराए हुए छात्राओं के परिवार के लोग,शाम पांच बजे किला थाने पहुंच गए।उन्होंने बच्चियों की खोज के लिए थाने में खूब हंगामा खड़ा किया। इसी के बाद थाना पुलिस बच्चियों की खोज करने में जुट गई।पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर गुमसुदगी का केस दर्ज कर लिया।
किला थाने की पुलिस वहां लगे आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। जिससे पता चला कि तीनों छात्राएं एक अन्य छात्रा से मुलाकात की है।इसके बाद वहां से जाते हुए दिखाई पड़ रही हैं।फिर तो पुलिस ने उस छात्रा से पूछताछ की। इसके अलावा आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया।जिससे उसको छात्राओं की सही लोकेशन मिल सके।
कॉलेज के प्रधानाचार्य क्या बोले
द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राम श्री ने,इस मामले पर बताया कि सीसीटीवी फुटेज देख लिए गए हैं।तीनों छात्राएं रोज की तरह छुट्टी के समय कॉलेज से बाहर निकलती हुई दिखाई पड़ रही हैं ।इसी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने इस घटना पर क्या कहा
सीओ संदीप सिंह ने बताया कि,तीन छात्राओं के कॉलेज से गायब हो जाने की बात सामने आई है।उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।पुलिस नजदीक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।बहुत शीघ्र ही छात्राओं को ढूंढ कर,उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : गर्भ ठहर गया तो प्रेमी ने गर्भपात कराने की कोशिश की भेद न खुले दसवीं की छात्रा की हत्या
YOU MOST READ
1 अश्लीलता की सभी हदें पार करते हुए दरोगा ने ऑटो में बैठी शिक्षिका से छेड़खानी की विरोध पर धमकी दी
2 अब एसी कोच भी सुरक्षित नहीं रहे यहां नकली गन दिखा यात्रियों से लूटपाट की कोशिश
3 फिल्मी स्टाइल में पिता के साथ सो रहे 5 साल के मासूम का अपहरण अभी तक नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस
4 शरद ऋतु के गन्ना बुवाई के गुण ढंग की सीख गन्ना किसानों को किसान गोष्ठी में जगतार सिंह ने दी.
5 सीतापुर में साड़ ने कोटेदार को उठा उठा कर पटका इससे पेट फट गया और उनकी मौत हो गई