अब एसी कोच भी सुरक्षित नहीं रहे यहां नकली गन दिखा यात्रियों से लूटपाट की कोशिश
मुरादाबाद : यहां गुरुवार को लाल कुआं से आनंद विहार जा रही (15059) ट्रेन के एसी कोच डिब्बे में युवक ने यात्रियों को गन दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश की। शोर मचने और लूटपाट की सूचना मिलने पर,वहां पहुंच टिकट कलेक्टर ने युवक से गन छीन ली।
अब एसी कोच भी सुरक्षित नहीं रहे यहां नकली गन दिखा यात्रियों से लूटपाट की कोशिश
Now even AC coaches are not safe, here people tried to loot passengers by showing fake guns.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Muradabad : मुरादाबाद : यहां गुरुवार को लाल कुआं से आनंद विहार जा रही (15059) ट्रेन के एसी कोच डिब्बे में,युवक ने यात्रियों को गन दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश की। शोर मचने और लूटपाट की सूचना मिलने पर,वहां पहुंच टिकट कलेक्टर ने युवक से गन छीन ली। फिर आरोपी युवक को सुबह मुरादाबाद में जीआरपी को सौंप दिया गया।आरोपी की तलाशी होने पर,उसके बैग में कई एटीएम कार्ड और नशीली दवाइयां सहित अन्य सामान भी पकड़ा गया है।आरोपी का नाम प्रज्वलित सिन्हा है।वह फरीदाबाद हरियाणा का निवासी है।ट्रेन में एसी कोच B-2 के डिब्बे में यह घटना हुई है।
अब एसी कोच भी सुरक्षित नहीं रहे यहां नकली गन दिखा यात्रियों से लूटपाट की कोशिश
अब एसी कोच भी सुरक्षित नहीं रहे,आपको बता दें कि,आरोपी प्रज्वलित लाल कुआं में ही ट्रेन में सवार हो गया था।उसका आनंद विहार तक रिजर्वेशन का टिकट बना था। ट्रेन मे एसी कोच के डिब्बे में यह घटना सुबह-सुबह हुई है।उसी समय ट्रेन में सीआईटी जितेंद्र केसरी टिकटों की जांच कर रहे थे।तभी प्रज्वलित भी वहां चला गया।आरोपी युवक के हाथ में गन देखकर वह भी घबरा गए। लेकिन जब टीटीई ने उससे पूछा,इस पर उसने गन दिखा दी। टीटीई के गन देखने पर वह नकली निकली। उन्होंने बताया कि यह एयर गन है।
एनईआर के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि,आरोपी से पूछताछ करने पर पता हुआ कि उसका नाम प्रज्वलित सिन्हा पुत्र संजय सिन्हा है।वह हरियाणा के फरीदाबाद में बाल विद्या निकेतन की पावर हाउस कॉलोनी में रहता है। उन्होंने बताया कि जांच करने पर उसके पास बैग से पांच एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,और नशे की दवाइयां पाई गई है।
उन्होंने बताया कि,सुबह मुरादाबाद में ट्रेन के पहुंचने पर आरोपी युवक को,जीआरपी को सौंप दिया गया।वहीं जीआरपी के निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि,युवक के पास से मिली हुई गन एयरगन थी। गहन जांच पड़ताल के बाद शाम को उसके पिता के आने पर उसे छोड़ दिया गया।वह उसको अपने साथ ले गए।
YOU MOST READ
1 हॉस्टल में छात्रा की पिटाई वार्डन और मालिक ने कमरे में बंद कर चलाए लात घूंसे
2 अलीगढ़ दरोगा बोला बड़े-बड़े जज देखे हैं रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे दिमाग ठिकाने आ जाएगा फाइल पटक दी
3 पंचायत में महिला से छेड़खानी बाल पकड़ कर घसीटा और मारा पीटा भी पंच देखते रहे
4 शादी होता न देख,दो प्रेमी जोड़ों ने विशाक्त पदार्थ खाया किशोरी की मृत्यु,युवक मौत से लड़ रहा
5 आठवीं की छात्रा से प्रधानाध्यापक के बार-बार दुष्कर्म करने का मामला एएसपी ने लिया संज्ञान