बनारस में एक युवक ने दरोगा को जड़ा थप्पड़ साथी पुलिस कर्मियों ने उसे अपने घेरे में लेकर बचाया
बनारस में शनिवार को गुस्साए युवक ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया।तभी उसके साथी पुलिस कर्मियों ने अपने घेरे में लेकर उसे बचाया। दरोगा थप्पड़ जाने वाले युवक की पिटाई करना चाहता था लेकिन उसके साथी पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया।
बनारस में एक युवक ने दरोगा को जड़ा थप्पड़ साथी पुलिस कर्मियों ने उसे अपने घेरे में लेकर बचाया
In Banaras, a young man slapped a sub-inspector and his fellow police personnel surrounded him and saved him.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Varanashi : यूपी के बनारस में शनिवार को गुस्साए युवक ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। तभी उसके साथी पुलिस कर्मियों ने अपने घेरे में लेकर उसे बचाया। दरोगा थप्पड़ जड़ने वाले युवक की पिटाई करना चाहता था लेकिन उसके साथी पुलिस कर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया।
यह घटना जिला अस्पताल में घटी है। दरोगा के थप्पड़ युवक द्वारा जड़ते ही वहां हंगामा शुरू हो गया। वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी कैंट विदुष सक्सेना पहुंच गए। उन्होंने जांच का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।दरोगा को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
बनारस में एक युवक ने दरोगा को जड़ा थप्पड़ साथी पुलिस कर्मियों ने उसे अपने घेरे में लेकर बचाया
बता दें कि दहेज हत्या के आरोप में जंसा के गोसाईपुर (बेसहुपुर) के रहने वाले मुकुल जायसवाल 34 वर्ष यहां के जिला जेल में 14 जुलाई 2020 से बंद था। जेल प्रशासन ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे फूल तोड़ते हुए उसके सीने में बहुत तेजी से दर्द उठा।उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया।इसकी सूचना पर लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने उसके शव को अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया।
आपको बता दें कि जेल प्रशासन की सूचना पर मृतक के पिता श्याम सुंदर उसके भाई अतुल जायसवाल सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए। शाम को करीब चार बजे तक पोस्टमार्टम के लिए शव न भेजे जाने पर मृतक के परिजन गुस्सा हो गए। परिजन शव नहीं दिखाए जाने से किसी अन्य तरह से उसकी मौत होने की आशंका जताने लगे और शव को दिखाने के लिए हंगामा खड़ा कर दिया।
आरोप लगा है कि इसी बीच पहड़िया चौकी के प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने अतुल जायसवाल को थप्पड़ जड़ दिया।इस पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोग थप्पड़ जड़ने को लेकर विरोध करने लगे।यह देखकर दरोगा अपने तेवर दिखाने लगा और शोर मचाते हुए भीड़ में घुस गया।इसी बीच थप्पड़ खाए हुए अतुल ने मौका देखकर दरोगा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।जैसे ही दरोगा पर अतुल ने थप्पड़ जड़ा। उसके साथ अन्य लोगों ने दरोगा का बाल पकड़ कर उसे खींचा और उसकी पिटाई कर दी।
बता दें कि अचानक हुए इस हमले से अन्य पुलिसकर्मी भी सहम गए। उन्होंने दरोगा को छुड़ाकर अपने घेरे में ले लिया और एक किनारे लेकर चले गए। थप्पड़ खाने से नाराज दरोगा स्वयं को अपने साथियों से छुड़ाकर दोबारा उसकी पिटाई करने का मन बना रहा था लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया है।इसके बाद सूचना मिलते ही एसीपी कैंट पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए और मृतक के परजनों को उन्होंने शांत कराया।शव को पोस्टमार्टम के लिए जल्द ही भेजने का मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया।
YOU MOST READ
1 झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 बच्चे झुलसे 45 को बचाया गया सीएम योगी घटना से नाराज
2 शादी कर विदा होकर घर जा रहे दूल्हा दुल्हन सहित सात लोगों की कार-ऑटो की टक्कर में मृत्यु
4 मेटा से अलर्ट मिलने पर 15 मिनट के भीतर पहुंची पुलिस बच गई युवक की जान इंस्टा पर डाला था वीडियो
5 महिला की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भरकर नेशनल हाईवे पर बाईपास के नीचे फेंका