अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को दी कुर्सी पीड़िता 10 घंटे चौकी में बैठाली गई इंचार्ज निलंबित

बाराबंकी में पीड़िता के मामा का आरोप है कि पीड़िता किशोरी को 25 अगस्त को 10 घंटे तक त्रिलोकपुर चौकी में बैठाल कर रखा गया। जबकि आरोपी व उसके छः साथी वहां कुर्सी पर बैठे हुए गन्दी बातें करते रहें।

0 205

अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को दी कुर्सी  पीड़िता 10 घंटे चौकी में बैठाली गई इंचार्ज निलंबित

The accused of kidnapping and rape was given a chair, the rape victim was made to sit in the police post for 10 hours, the in-charge suspended.Vishva Bharti : Ayush Pandey UP : Barabanki : यूपी के बाराबंकी में किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में सही ढंग से कार्रवाई करने के स्थान पर पुलिस कर्मियों ने सारी हदें लाँघ दीं। पीड़िता के मामा का आरोप है कि किशोरी को 25 अगस्त को 10 घंटे त्रिलोकपुर चौकी में बैठाल कर रखा गया।जबकि आरोपी व उसके छः साथी वहां कुर्सी पर बैठे हुए गन्दी बातें करते रहे।

अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को दी कुर्सी पीड़िता 10 घंटे चौकी में बैठाई गई इंचार्ज निलंबित

यह भी पढ़ें : प्यार के नशे में एक युवक बुर्का पहन कर प्रेमिका से मिलने आ गया उसकी खूब धुनाई हुई

अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को दी कुर्सी पीड़िता 10 घंटे चौकी में बैठाई गई इंचार्ज निलंबित।आरोप लगा है कि पुलिस के इशारे पर आरोपी की तरफ से सुलह करने के लिए पीड़िता के मामा के बैंक खाते में 50 हजार रूपये भेज दिया गया। मामा ने आरोप लगाया है कि पीडिता को 30 अगस्त को मसौली थाना में जबरन रोक कर रखा गया।रविवार की दोपहर में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मसौली के एसएचओ अरुण प्रताप सिंह को लाइन हाजिर करते हुए चौकी इंचार्ज मनोज कुमार को सस्पेंड करने का आदेश दिया।उन्होंने जानकारी दी कि आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी को मामले की जांच सौंप दी गई है।

मसौली इलाके के एक गांव के व्यक्ति ने एसपी से शिकायत की कि सितंबर 2018 में उनके बहनोई की हत्या के दो दिन बाद उनकी बहन ने आत्महत्या कर ली थी।अपनी 16 साल की भांजी की देखभाल वही करते हैं।जब 22 अगस्त को उनकी भांजी खेत पर पहुंच रही थी। इसी बीच गांव के ही अंकित वर्मा ने उसे अपनी कार में खींच लिया और शहर के एक होटल में बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म किया।

फिर 23 अगस्त को किशोरी की जब हालत खराब होने लगी उसे इलाज का बहाना कर कानपुर लखनऊ व गाजियाबाद लेकर गया। और 25 अगस्त को अंकित किशोरी को गांव के बाहर छोड़ कर वह कहीं भाग गया।उसके बाद मामा के साथ पीड़िता चौकी पहुंच गई। चौकी में वहां आरोपी को बुला लिया गया। पुलिस की संवेदनहीन कार्य को देख मामा ने 27 अगस्त को एसपी से इस बात की शिकायत की।फिर 30 अगस्त को अंकित के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ।

मामा ने 31 अगस्त को जनसुनवाई पोर्टल के जरिए की शिकायत

दुष्कर्म पीड़िता के मामा ने 30 अगस्त को जनसुनवाई पोर्टल के जरिए मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में कहा कि पुलिस ने एसपी के आदेश को न मानते हुए मनमानी तरह से मुकदमा दर्ज किया है।नाबालिक पीडिता किशोरी को परिजनों के मौजूद न रहने पर भी 30 अगस्त से जबरन थाने में रोक कर रखा गया है।पुलिस चौकी में आरोपी व उसके छह दोस्तों के द्वारा अभद्रता करने के साथ-साथ सुलहनामे पर जबरन हस्ताक्षर करवाने की शिकायत भी की गई।यह भी बताया गया कि चौकी में आरोपी को बेदाग बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : प्यार के नशे में एक युवक बुर्का पहन कर प्रेमिका से मिलने आ गया उसकी खूब धुनाई हुई

YOU MUST READ 

1  महिला प्रधान और उसके परिवार ने बुजुर्ग को घसीट घसीट कर मारा अयोध्या का है मामला

2  महसी में वन्य जीव भेड़िया आतंक प्रभावित क्षेत्रों में योगी के अफसर और विधायक देर रात भ्रमण करते रहे

3  एनआईए आईजी की बेटी की लोहिया विधि विश्वविद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

4  कोडिंग प्रक्रिया वही कोडिंग जांच कई चरणों में अभ्यर्थी राइटिंग नमूने देंगे संशोधित परिणाम घोषित -PCSJ

5  बर्थडे केक पिस्टल से काटा फिर अंधाधुंध फायरिंग कर मनाया जश्न वीडियो वायरल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More