महसी में वन्य जीव भेड़िया के आतंक प्रभावित क्षेत्रों में योगी के अफसर और विधायक देर रात भ्रमण करते रहे
शनिवार को देर रात,देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील,डीएम मोनिका रानी,और महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, भेड़ियों की हिंसा से प्रभावित तहसील महसी के,40 से 50 क्षेत्रों में एक साथ निकले।
महसी में वन्य जीव भेड़िया के आतंक प्रभावित क्षेत्रों में योगी के अफसर और विधायक देर रात भ्रमण करते रहे
In Mahsi, Yogi’s officers and MLAs kept touring the areas affected by wolf violence till late night.Vishva Bharti : Pundrik PK Pandey UP : Lucknow : शनिवार को देर रात देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील,डीएम मोनिका रानी,और महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, भेड़ियों के आतंक से प्रभावित तहसील महसी के,40 से 50 क्षेत्रों में एक साथ निकले। वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों, और क्षेत्रीय विधायक ने,यहां पर सघन दौरा किया।
महसी में वन्य जीव भेड़िया के आतंक प्रभावित क्षेत्रों में योगी के अफसर और विधायक देर रात भ्रमण करते रहे।।
यह भी पढ़ें : महिला प्रधान और उसके परिवार ने,बुजुर्ग को घसीट घसीट कर मारा।अयोध्या का है मामला।
महसी में वन्य जीव भेड़िया के आतंक प्रभावित क्षेत्रों में योगी के अफसर और विधायक देर रात भ्रमण करते रहे।क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह को साथ लेकर देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील और बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने भेड़ियों के हमलों से प्रभावित पीड़ित परिवार से मिलकर उनका कुशल छेम पूछा। उन्हें सरकार से हर तरह की मदद देने का ढाढस बंधाया।
देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील,और बहराइच की डीएम मोनिका रानी के साथ,क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह भी चल रहे थे।वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने,विधायक के साथ,तहसील महसी के भेड़ियों के हमले से पीड़ित गांवों सिसैया चूड़ामणि के मजरा कुलैला, नसीरपुर, सिकन्दरपुर के मजरा मक्कापुरवा,सिंगिया,सहित दर्जनों गांवों का सघन दौरा किया।
इस बीच आयुक्त ने पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर,उनका हाल चाल लिया।उन्हें योगी सरकार से,हर तरह की मदद देने का भरोसा दिलाया।उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने,भेड़िए के आतंक से प्रभावित क्षेत्र के लिए,योगी सरकार की तरफ से,किये जा रहे कार्यों को उन्हें बताया।
आयुक्त ने भेड़ियों के आतंक से प्रभावित लोगों से कहा,अब चिंता की कोई बात नहीं है।सरकार के सभी विभाग,युद्ध स्तर पर यहां भेड़ियों की तलाश कर रहे हैं।अब तक छः भेड़िए पकड़े जा चुके हैं।शेष सभी भेड़ियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। आज दो भेड़ियों की लोकेशन मिल गई है।उन पर आसमान से ड्रोन कैमरों के जरिये नजर बनाए हुए हैं।शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील,और डीएम मोनिका रानी ने,प्रभावित क्षेत्रों में,भेड़ियों को पकड़ने के काम में लगे अधिकारियों,गठित टास्क फोर्स के सदस्यों,वालंटियर्स,एवं ग्रामवासियों से वहां के वर्तमान स्थित की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें : महिला प्रधान और उसके परिवार ने,बुजुर्ग को घसीट घसीट कर मारा।अयोध्या का है मामला।
YOU MUST READ
1 महसी में भेड़िए की हिंसा पर,योगी सरकार के मंत्री अब एक्शन मोड मे,हर दिन हो रहे मंत्रियों के दौरे।
3 प्रेमिका की शादी कहीं और होते देख,नर्सरी संचालक ने, प्रेमिका के भाई को मार डाला।
4 पहले साथ फेरे लिए,फिर पति और परिजनों को लूटा,लुटेरी दुल्हन गैंग का प्रयागराज में खुलासा।
5 विवाहिता ने लिखा,मम्मी पापा मुझे माफ करना, फिर लगा दी शास्त्री पुल से गंगा में छलांग।