पैसा और पदोन्नति एनकाउंटर की बड़ी वजह अखिलेश का बयान गलत सरकार की गलती नहीं-बृजभूषण

कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण ने,यूपी पुलिस से हो रहे एनकाउंटर पर,प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।उन्होंने कहा,पैसा और पदोन्नति इसकी बड़ी वजह है।सरकार की गलती नहीं है।

0 248

पैसा और पदोन्नति एनकाउंटर की बड़ी वजह अखिलेश का बयान गलत सरकार की गलती नहीं-बृजभूषण

Money and promotion are the main reasons for the encounter. Akhilesh’s statement is wrong, not the fault of the government – Brij Bhushan

Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Gonda:  कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एनकाउंटर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।उन्होंने यूपी पुलिस की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।शनिवार को एक टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए।यूपी के जौनपुर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा इसमें सरकार की कोई गलती नहीं है।पुलिस पैसा और पदोन्नति के लालच में एनकाउंटर कर रही है।वहीं अखिलेश यादव के बयान कि ‘जाति को देखकर एनकाउंटर हो रहा है’ बृजभूषण ने इसे गलत बताया है। उन्होंने कहा यह सही नहीं है। पर पुलिस का काम भी ठीक नहीं है।

पैसा और पदोन्नति एनकाउंटर की बड़ी वजह अखिलेश का बयान गलत सरकार की गलती नहीं-बृजभूषण 

 यह भी पढ़ें : इलाज के बहाने बहन को घर से बाहर ले जाकर भाई ने लूट ली बहन की इज्जत Video भी बनाया

पैसा और पदोन्नति एनकाउंटर की बड़ी वजह उन्होंने एक दूसरे सवाल पर कहा कि वह बुलडोजर नीति के शुरू से खिलाफ रहे हैं। किसी का घर नहीं ढहाया जाना चाहिए उन्हें बहुत दर्द होता है फिर भी अपने मन की बात किससे करें।एक सवाल पर वह बोले।अभी यह इसके लिए सही मंच नहीं है।कि सब कुछ कह दिया जाए।

उन्होंने साफ-साफ कहा कि यूपी से ही बहुमत हो जाता। लेकिन कुछ गलती हुई थी। जिससे भाजपा की सीटें घट गईं।उन्हें इसका अंदाजा बहुत पहले ही हो गया था।पर क्या कहा जाए।कहा शब्दों पर बातचीत का समय नहीं है।बृजभूषण ने इशारों ही इशारों में सब कुछ कह दिया और बहुत कुछ कहने से स्वयं को रोके रखा।

यह भी पढ़ें : इलाज के बहाने बहन को घर से बाहर ले जाकर भाई ने लूट ली बहन की इज्जत, Video भी बनाया

YOU MUST READ

1  फेसबुक पर दोस्ती  बड़ी कीमत चुकानी पड़ी फांसी की सजा आबूधाबी जेल में शहजादी केस में नया मोड़ आया

2  वह ओलंपिक वजन प्रकरण पर षड्यंत्र की बात बोलेंगी मुझे पक्का यकीन – बृजभूषण शरण सिंह

3  युवक ने युवती का रास्ता रोक छेड़छाड़ की। कपड़े फाड़े मा के विरोध पर उनकी पिटाई की

4  मनचले हैं कि मानते नहीं लड़कियों से छेड़खानी करने उनके रास्ते में बाइक रोक कर खड़ा हो गया

5  सुबह-सुबह टहल रहे सिटी मजिस्ट्रेट पर  आवारा कुत्तों का हमला उनका पैर नोचा

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More