प्यार के नशे में एक युवक बुर्का पहन कर प्रेमिका से मिलने आ गया उसकी खूब धुनाई हुई
Drunk with love, a young man wearing a burqa came to meet his girlfriend. He was beaten badly.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : muradabad : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्यार के नशे में एक युवक को बुर्का पहनने पर विवश कर दिया। उसने बुर्का पहना फिर अपनी प्रेमिका से मिलने चला आया।यहां आसपास के लोगों ने मस्जिद के बाहर उसे पकड़ लिया,और फिर उसकी खूब धुनाई की।उसके प्यार का सारा नशा उतार दिया।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है।
प्यार के नशे में एक युवक बुर्का पहन कर प्रेमिका से मिलने आ गया उसकी खूब धुनाई हुई
यह भी पढ़ें : बर्थडे केक पिस्टल से काटा फिर अंधाधुंध फायरिंग कर मनाया जश्न वीडियो वायरल
प्यार के नशे में एक युवक बुर्का पहन कर प्रेमिका से मिलने आ गया।उसकी खूब धुनाई हुई। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है।इस वीडियो में एक व्यक्ति बुर्का पहने निकला हुआ है।जब वहां प्रेमिका से मिलने पहुंचा।आसपास के लोगों को शक हो गया।इस पर उसे रोक लिया गया।वहां मौजूद लोगों ने उसे चेहरा दिखाने के लिए कहा।जब युवक ने चेहरा नहीं दिखाया तो फिर लोगों ने उसका बुर्का जबरन हटा दिया।बुर्का हटते ही लोग सन्न रह गए।इस पर वहां मौजूद लोगों ने उसकी खूब धुनाई पिटाई की।वहां पर लोगों ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था।
लोगों ने बताया कि इस युवक ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहना था।लेकिन वहां के लोगों को शंका होने पर वह पकड़ लिया गया। जब उसकी धुनाई हो रही थी।उसके पास से एक नकली पिस्तौल भी मिली।वहां के लोगों ने पुलिस को बुलाकर युवक को सौंप दिया। युवक से पुलिस की पूछताछ जारी है।
मुरादाबाद में भोजपुर थाना इलाके की ग्राम पंचायत पीपलसाना के मोहनलाल नूरी मस्जिद में एक युवक बुर्का पहनकर घुस आया था।वहां के लोगों को जब शक हुआ फिर उन्होंने युवक को पकड़ लिया।बड़ी देर तक युवक ने कुछ नहीं कहा।लेकिन जब उसका चेहरा खोला गया तो यह देख वहां मौजूद लोग भड़क गए।
वहां के लोगों ने युवक से उसका नाम पूछा। उससे आधार कार्ड मांगा लेकिन उसने आनाकानी की।इस बीच कुछ लोगों ने युवक की जबरन तलाशी लेनी शुरू कर दी।फिर उसके पास से एक सिगरेट जलाने वाला नकली पिस्तौल बरामद किया।
वहां पर मौजूद लोगों को वह असली पिस्तौल लगी।इस पर उन लोगों ने उसकी खूब धुनाई की।जब कुछ लोगों ने उससे पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।युवक प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहन कर आया था।
युवक मस्जिद में जाने के चक्कर में पकड़ लिया गया।पुलिस जब वहां पहुंची तो लोगों ने आरोपी को उन्हें सौंप दिया।पुलिस इस मामले में आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक का नाम चांद भूरा है।वह अकबरपुर का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : बर्थडे केक पिस्टल से काटा फिर अंधाधुंध फायरिंग कर मनाया जश्न वीडियो वायरल
YOU MUST READ
1 विवाहिता ने लिखा मम्मी पापा मुझे माफ करना फिर लगा दी शास्त्री पुल से गंगा में छलांग
2 महिला प्रधान और उसके परिवार ने बुजुर्ग को घसीट घसीट कर मारा अयोध्या का है मामला
4 एनआईए आईजी की बेटी की लोहिया विधि विश्वविद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत