किशोरी से बीजेपी नेता के मैरिज होम में दुष्कर्म दो माननीयों पर लगे गंभीर आरोप किशोरी से बीजेपी नेता के मैरिज होम में दुष्कर्म दो माननीयों पर लगे गंभीर आरोप
“Teenager raped in BJP leader’s marriage home, serious allegations against two honorable people. Vishva Bharti : Ayush Pandey : Agra : आगरा के थाना सदर इलाके में बीजेपी नेता के मैरिज होम में दलित किशोरी से दो माननीयों की परवी करने के कारण ताल फिरोज खां के लोगों का गुस्सा भड़क गया है।यहां तनाव की वजह से पीएसी को तैनात कर दिया गया है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि एक जनप्रतिनिधि ने समझौते के लिए पेशकश की और दूसरे ने आरोपी बीजेपी नेता की जमानत होने के लिए भारी दबाव बनाया था। शनिवार को जब कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल यहां आया तो उनके सामने महिलाएं भड़क गई।और कहा कि ऐसे नेताओं को सबक जरूर सिखाएंगे।
किशोरी से बीजेपी नेता के मैरिज होम में दुष्कर्म दो माननीयों पर लगे गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें : पुलिस के व्यापारी को जबरन थाने उठा ले जाने से गुस्साए लोगों ने सिकंदरा रोड जाम कर दी
किशोरी से बीजेपी नेता के मैरिज होम में दुष्कर्म,दो माननीयों पर लगे गंभीर आरोप।यहां ताल फिरोज खां इलाके की महिलाओं ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के नेताओं के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक जनप्रतिनिधि मैरिज होम के संचालक का पक्ष लेने लगा। महिलाओं के द्वारा इसका विरोध करने पर उन्हें धमकाया।
जनप्रतिनिधि के ऐसा रवैया अपनाए जाने से यहां के लोगों में बहुत गुस्सा है।पीड़ित परिवार पर,भारी दबाव बनाये जाने के साथ ही,उनसे समझौता करने के लिए,जोर दिया जा रहा है। यदि न्याय नहीं मिला तो,बड़ा आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें : “पुलिस के व्यापारी को जबरन,थाने उठा ले जाने से गुस्साए लोगों ने, सिकंदरा रोड जाम कर दी।
YOU MUST READ
1 विवाहिता अलग संसार बसाने प्रेमी संग कोर्ट मैरिज करने कचहरी पहुंची परिजनों ने उसकी वहीं धुनाई कर दी
2 कॉरिडोर की डिजाइन में बदलाव परंपरा बचाने की कोशिश बड़े हनुमान गंगा में नहाते रहेंगे
3 किसी युवा से अन्याय न हो 69000 शिक्षक भर्ती में त्रुटिहीन समाधान निकले- शासन उत्तर प्रदेश
4 बेटी की हत्या की बात पिता ने कबूल कर ही ली कहा मां और बेटी के रोज-रोज के झगड़े से तंग था वह
5 गंदगी देख आपे से बाहर हुईं लखनऊ की महापौर कहा इसी नाली में डूबा दूंगी