बेटी की हत्या की बात पिता ने कबूल कर ही ली कहा मां और बेटी के रोज-रोज के झगड़े से तंग था वह
कन्नौज में बेटी की हत्या के आरोपी पिता ने पहले तो पुलिस को गुमराह किया।बेटी के आत्महत्या की बात कहता रहा।इसके बाद घटना कबूल कर ली।बताया मां बेटी रोज-रोज उससे झगड़ा करती थी। इससे तंग आकर मार दिया।
बेटी की हत्या की बात पिता ने कबूल कर ही ली कहा मां और बेटी के रोज-रोज के झगड़े से तंग था वह
“The father confessed to the murder of his daughter, saying that he was fed up with the daily fights between mother and daughter Vishva Bharti : Ayush Pandey : Kannauj : यूपी के कन्नौज में पिता कई घंटे तक बेटी की हत्या करने के बाद पुलिस को इधर-उधर की बात बताता रहा।पूछताछ में पहले उसने पुलिस को बताया कि बेटी ने आत्महत्या की है।लेकिन जब पुलिस ने सिर में चोट और मौके से वह कुल्हाड़ी बरामद कर लिया तो उसने उसकी हत्या कबूल कर ली।
बेटी की हत्या की बात पिता ने कबूल कर ही ली कहा मां और बेटी के रोज-रोज के झगड़े से तंग था वह
बेटी की हत्या की बात पिता ने कबूल कर ही ली बेटी की हत्या कर देने के बाद,पिता को कोई मलाल नहीं है।उसने पुलिस को बताया कि मां बेटी दोनों उससे झगड़ा करती थी। जिससे तंग होकर उसने यह बड़ा कदम उठा लिया।शहर के मुहल्ला होली में अपनी बेटी पारुल की हत्या करने के उपरांत पुलिस ने उसके पिता सुरेंद्र सिंह तोमर को पंचकुइयां मंदिर के नजदीक मोहल्ला शेखपुरा से आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया।
पहले उसने पुलिस को इधर-उधर गुमराह करने की कोशिश की उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है लेकिन पुलिस जब उसको घटनास्थल पर ले जाकर फंदे में प्रयोग की गई रस्सी मांगी।उसने बताया कि रस्सी को काटकर नाली में फेंक दिया है।जबकि उसकी पत्नी लता तोमर बराबर हत्या करने की बात बता रही थी।
पुलिस जब बेटी के पिता से सख्ती से पेश आई तो उसने हत्या करने की बात मान ली।उसने कहा कि आए दिन मां बेटी उससे झगड़ा करती थी।शुक्रवार की रात में जब बेटी से एक बार फिर झगड़ा हुआ।वह अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख सका और छोटी कुल्हाड़ी उसके सिर पर दे मारी।इसी कारण मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम ने नमूना इकट्ठा किया।प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने मीडिया को बताया कि मृतका की मां ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर बेटी के हत्या की सूचना दी थी।वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी वजनदार वस्तु के प्रहार से मौत होने की पुष्टि हो गई है।
बेटी के हत्यारे पिता ने पूछताछ के समय पुलिस को इधर-उधर की बात बताई।बेटी ने आत्महत्या की है।यही कहता रहा।लेकिन मां ने उस पर हत्या का केस दर्ज कराया है।घटना की विवेचना हो रही है- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद
बेटी दो साल बाद रक्षाबंधन पर मायके पहुंची थी।आपको बता दें कि जिले में पिता ने विवाद के समय इकलौती बेटी को कुल्हाड़ी से मार कर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।मृतका की मां ने हत्यारोपी पति के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाई है।पहली नजर में पुलिस घटना की वजह घरेलू कलह बता रही है।
हत्यारोपी को जेल रवाना कर दिया गया है।शहर के मुहल्ला होली के रहने वाले सुरेंद्र सिंह लकड़ी की ठेकेदारी करता है।उसकी पत्नी लता ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को उसके पति का किसी बात से उसकी इकलौती बेटी पारुल 40 वर्ष से उसके पति से विवाद हो गया था इसी बीच उसके पति ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया।जिससे उसकी बेटी की मौत हो गई।
दो वर्ष पूर्व उसने प्रेम विवाह किया था।सूचना मिलते ही सीओ सिटी कमलेश कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा कलां चौकी के प्रभारी अजब सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।मां लता ने पुलिस से कहा कि बेटी पारुल ने दो वर्ष पूर्व देवरिया जनपद के रहने वाले विराट के साथ प्रेम विवाह कर लिया था।रक्षाबंधन से पूर्व 11 अगस्त को वह मायके पहुंची थी।
पुलिस ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।पिता पुत्री में अक्सर विवाद होता था। सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है।आरोपी को गिरफ्तार करके कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है।अतिशीघ्र इस मामले का संपूर्ण खुलासा कर दिया जाएगा।जबकि ग्रामीणों के बीच यह चर्चा है कि बेटी के प्रेम विवाह पर पिता उससे नाराज था।
YOU MUST READ
1 शिकार पर है गुलदार 20 महीने में 24 लोगों का शिकार कर चुका है अपनी रक्षा खुद करो – वन विभाग
2 बहाने से मांग लिया नंबर और फिर महिला को, अश्लील मैसेज आने शुरू विरोध किया तो काटा बिजली कनेक्शन
3 9 और 11 कक्षा मे पंजीकरण तिथि 10 सितंबर तक होगी प्रक्रिया 30 सितंबर तक करनी होगी पूरी- यूपी बोर्ड
4 विवाहिता अलग संसार बसाने प्रेमी संग कोर्ट मैरिज करने कचहरी पहुंची परिजनों ने उसकी वहीं धुनाई कर दी
5 कॉरिडोर की डिजाइन में बदलाव परंपरा बचाने की कोशिश बड़े हनुमान गंगा में नहाते रहेंगे