स्वाइन फ्लू यूपी पहुंचा 25 वर्षीय युवक की मृत्यु मां बीमार हुई टीम लेकर पहुंचे सीएमओ
एक बार फिर स्वाइन फ्लू यूपी में पहुंच चुका है। इसके यहां पहुंचते ही हाथरस के 25 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई।युवक की मां भी बीमार हुई।उसके स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
स्वाइन फ्लू यूपी पहुंचा 25 वर्षीय युवक की मृत्यु मां बीमार हुई टीम लेकर पहुंचे सीएमओ
Swine flu reaches UP, 25 year old youth dies, mother falls ill, CMO arrives with team. Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow : यूपी में इस बार स्वाइन फ्लू ने आते ही हाथरस के 25 वर्षीय युवक की जान ले ली।स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।युवक की मा में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं। इस पर परिवार के लोग उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंच गए।महिला का प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है।
स्वाइन फ्लू यूपी पहुंचा 25 वर्षीय युवक की मृत्यु मां बीमार हुई टीम लेकर पहुंचे सीएमओ
यह भी पढ़ें : किशोरी से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाया फिर अन्य से गलत संबंध बनाने का दबाव डाला
स्वाइन फ्लू यूपी पहुंचा 25 वर्षीय युवक की मृत्यु मां बीमार हुई टीम लेकर पहुंचे सीएमओ।सीएमओ खुद अपनी टीम लेकर युवक के गांव पहुंचे।उन्होंने लोगों को इससे सतर्कता बरतने और तत्काल जांच करने की बात कही है।यहां कोतवाली हाथरस जंक्शन के एक गांव मे युवक को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। आगरा से जांच रिपोर्ट आने पर इस रोग का पता चला है।इसके उपरांत उसे गंभीर अवस्था में आगरा से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया।लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
कोतवाली हाथरस जंक्शन के एरिया में एक गांव के युवक को एक महीने पहले बुखार हुआ था।उपचार के उपरांत भी उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ।25 दिन पहले परिवार के लोग उसके उपचार के लिए आगरा के एक निजी चिकित्सालय में ले गए थे।वहां उपचार करने के पांच दिन बाद उसे घर पर लेकर आ गए।लेकिन यहां घर पहुंचते ही उसकी तबीयत एकाएक बहुत खराब हो गई।फिर गंभीर अवस्था में उसे परिवार के लोग फिर से उपचार कराने के लिए आगरा ले आए।
डॉक्टर ने उसकी स्वाइन फ्लू की जांच करवाई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उसे स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती कर लिया गया।फिर डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू किया।लेकिन यहां चले उपचार से उसको कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला। युवक का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया।फिर डॉक्टर ने उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया।यहां उपचार के समय उसकी 29 अगस्त को मृत्यु हो गई।
सीएमओ,टीम लेकर गांव पहुंचे।
जैसे ही इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिली तो उनके जैसे होश उड़ गए। फिर सीएमओ टीम लेकर गांव पहुंच गए।यहां टीम में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामीणों को इसके लिए जागरूक किया।
स्वाइन फ्लू,के क्या लक्षण है।
तेज बुखार हो जाना सूखी खांसी आना कमजोरी सिर दर्द और थकान होना।हड्डियों में एकदम मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द बदन दर्द उल्टी दस्त के साथ पेट में दर्द गले में खराश लगातार छींक आना नींद न आना और भूख कम लगना। इसके अलावा कभी-कभी निमोनिया और सांस लेने मे भी दिक्कत महसूस करना।
कैसे करें स्वाइन फ्लू से बचाव
घर और उसके आसपास सफाई पर ध्यान दें। गंदा पानी जमा न होने दे।स्वाइन फ्लू के मरीज से खुद की दूरी बनाकर रखें।स्वाइन फ्लू से परेशान व्यक्ति से दूरी बनाएं।हाथों को समय-समय पर लगातार धोते रहे।भीड़भाड़ वाले जगह पर जाने से बचे।खासने या छींकने के समय टिश्यू पेपर या रुमाल का प्रयोग अवश्य करें।बाजार या भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क का उपयोग करें।
सीएमओ डॉक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि जिले के एक गांव के युवक में आगरा में कराई गई जांच से स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी।उसे आगरा से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया था।यहां पर स्वाइन फ्लू से युवक की उपचार के समय मृत्यु हो गई।युवक की मौत की सूचना मिलने पर टीम को गांव भेजा गया।मैं खुद भी उस गांव में गया था।गांव में जानवरों का कोई बाडा नहीं मिला।यहां के ग्रामीणों को जागरुक भी किया गया।
यह भी पढ़ें : किशोरी से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाया फिर अन्य से गलत संबंध बनाने का दबाव डाला
YOU MUST READ
1 फूट फूट कर रोई कविता टिकट बंटते ही बगावत शुरू मंत्री,विधायक सहित 19 इस्तीफे – हरियाणा चुनाव
2 वफादारी: कुत्ते ने मालिक के इंतजार में छोड़ दिया खाना पीना इसे देख गांव वालों का दिल भर आया
3 एक ने घर बुलाकर दूसरे ने पार्क में नाबालिक से दो दो बार पांच दिनों में किया दुष्कर्म
4 चपरासी ने रिश्वत में हिस्सेदारी के लिए डीएम को लिखा पत्र मची खलबली जाँच शुरू
5 सपा नेता बोले सड़क से सदन तक मंगेश यादव के लिए लड़ेंगे अंतिम संस्कार में हुए शामिल