यति नरसिंहानंद पर यूपीए के तहत कार्रवाई हो नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे इकरा हसन
गाजियाबाद में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के मोहम्मद साहब पर टिप्पणी से सपा से सांसद इकरा हसन ने उन पर यूपीए और एनएसए जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाईकी मांग की है।इस पर देशभर में गुस्सा प्रकट किया जा रहा है। सपा से सांसद इकरा हसन ने इसका वीडियो जारी कर अपना विरोध दर्ज कराया है।उन्होंने कहा मोहम्मद साहब पर गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यति नरसिंहानंद पर यूपीए के तहत कार्रवाई हो नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे इकरा हसन
Action should be taken against Yeti Narasimhanand under UPA, Iqra Hassan will not tolerate disrespect in the honor of the Prophet.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Shamli : यूपी में कैराना की सांसद इकरा हसन ने वीडियो जारी कर कहा।पैगंबर मोहम्मद साहब सल्लल्लाहूअलैहीवसल्लम की शान में गुस्ताखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यति नरसिंहानंद पर समाज में जहर घोलने का आरोप लगाया है।उन्होंने केंद्र व राज्य की सरकारों से नरसिंहानंद पर यूएपीए व एनएसए जैसी गंभीर धाराओं में केस चलाने की मांग की है।
यति नरसिंहानंद पर यूपीए के तहत कार्रवाई हो नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे इकरा हसन
यह भी पढ़ें : इलाज से मना करने पर मंदबुद्धि युवक ने मस्जिद में घुसकर इमाम को मारी गोली
यति नरसिंहानंद पर यूपीए के तहत कार्रवाई हो,बता दें कि गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद पर पैगंबर मोहम्मद साहब की सान में गुस्ताखी करने पर उनके खिलाफ देशभर में गुस्सा प्रकट किया जा रहा है। कैराना लोकसभा से सपा की सांसद इकरा हसन ने इसका वीडियो जारी कर अपना विरोध दर्ज कराया है।उन्होंने कहा कि यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर लोगों के बीच में अपनी जुबान से जहर फैलाया है,और हमारे प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी कर दी है।यह हम सभी के लिए नाकाबिले बर्दाश्त है।
उन्होंने कहा प्यारे नबी ने पूरी दुनिया में रहमत और शांति का पैगाम पहुंचाया था। उनकी शान में महंत अपनी गंदी जुबान से गुस्ताखी कर रहे हैं।यह हर अमन पसंद हिंदुस्तानी वह चाहे हिंदू या मुसलमान सभी के लिए नाकाबिले बर्दाश्त है।
सांसद इकरा हसन ने कहा कि महंत हर बार अपनी जुबान से नफरत के जहर का बीज होते हैं,और कानून से बच जाते हैं।इसका कारण राज्य सरकारें ईमानदारी से अपना काम नहीं कर पा रहीं।इकरा हसन ने केंद्र व राज्य सरकारों दोनों से बताया कि वह यह कहना चाहती हैं कि अब उनका ढुलमुल रवैया नहीं चल पाएगा।
उन्होंने कहा नरसिंहानंद जैसे महंत झूठे और पाखंडी हैं। उनके विरद्ध केवल दिखावा करने के लिए कार्रवाई न की जाए,बल्कि नफरत फैलाने के लिए यूपीए और एनएसए जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे कोई भविष्य में ऐसी हरकत न कर सके।
इकरा हसन बोलीं वह संसद और सुप्रीम कोर्ट में कार्रवाई के लिए हर संभव कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि संविधान में हमको जो सर उठा कर जीने का अधिकार दिया है,उसको हम लेकर रहेंगे।इस मामले पर वह चुप नहीं बैठ सकतीं।
यह भी पढ़ें : इलाज से मना करने पर मंदबुद्धि युवक ने मस्जिद में घुसकर इमाम को मारी गोली
YOU MOST READ
1 REEL कांड में राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे नपे परिवहन विभाग ने बैरवा के घर भेजा चालान
2 तमंचे की फोटो भेज कर एलएलबी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने मां-बाप को दी धमकी गिरफ्तार
3 गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को रेस्टोरेंट में बुला उस पर उड़ेला तेजाब प्रेमी शर्ट निकाल जान बचाकर भागा
4 साहब लूटी हुई नकदी लौटाने,और सरेंडर करने आया हूं आरोपी बोला।योगी पुलिस की हनक
5 नशीला पदार्थ पिलाकर सहेली और उसकी मां ने किशोरी को अगवा कर बेचा हुआ दुष्कर्म