डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मी के बेटे ने छात्रा को ऑटो से ले जाकर गंदी हरकत की केस दर्ज 

उन्नाव के असोहा में तैनात डायल 112 के पुलिसकर्मी के बेटे ने,लखनऊ के कृष्णा नगर में बीए की छात्रा को ऑटो चालक और अपने साथी की मदद से उठा ले गया। उससे गंदी हरकत की।छात्रा ने पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। ऑटो चालक और आरोपी दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। सीसीटीवी टीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है।

0 151

डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मी के बेटे ने छात्रा को ऑटो से ले जाकर गंदी हरकत की केस दर्ज

बीए की छात्रा के कॉलेज जाते समय पुलिस कर्मी के बेटे ने ऑटो चालक की मदद से उसे उठा ले गया

छात्र के विरोध पर उसके दुपट्टे से उसका मुंह बांध दिया और कमरे में ले जाकर उसके साथ गंदी हरकत की

छात्र किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर भागी और पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करवाई आरोपी हिरासत में

A case registered against the son of a policeman posted in Dial 112 for committing lewd acts by taking a student by auto.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Lucknow : यूपी मे लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में सोमवार की सुबह कॉलेज जा रही बीए की छात्रा को डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मी के बेटे ने, ऑटो चालक और अपने सहयोगी की मदद से उसे उठा लिया।उसके विरोध करने पर उसका उसी के दुपट्टे से मुंह बांध लिया,और कमरे में ले जाकर गंदी हरकत की।छात्रा किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर पुलिस स्टेशन पहुंची,और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी और ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है।पुलिस इस घटना को उजागर करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मी के बेटे ने छात्रा को ऑटो से ले जाकर गंदी हरकत की केस दर्ज

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के नखरे खर्चे की जिम्मेवारी आन पड़ी तो चाचा घर करवाई 12 लाख की लूट-एनकाउंटर

डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मी के बेटे ने,बताते चलें कि सरोजिनी नगर के क्षेत्र में रहने वाली युवती लखनऊ में सिंगार नगर के कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही है।सोमवार की सुबह उसके पिता ने छात्रा को कॉलेज जाने के लिए उसे बाइक से ट्रांसपोर्ट नगर छोड़ा था।यहां से छात्रा ऑटो में सवार हो गई। उसके कुछ दूर पहुंचने पर उसमें डायल 112 के पुलिसकर्मी का बेटा इमरान अपने साथी के सहित बैठ गया। इमरान के इशारे पर चालक ऑटो को वापस मोड़ने लगा।इसका छात्रा ने विरोध किया और वह ऑटो से नीचे उतरने लगी। इस पर आरोपित ने उसका मुंह उसी के दुपट्टे से बांध दिया,और उसे ऑटो में बैठने पर मजबूर कर दिया।

छात्रा ने जैसे ही कॉल करने की कोशिश की आरोपित ने उसका मोबाइल छीन लिया। उसने वहीं पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपित इमरान ने ऑटो चालक और अपने साथी की मदद से छात्रा को सरोजिनी नगर के अपने कमरे में ले गया। यहां पहुंचते ही उसका साथी और ऑटो चालक वहां से फरार हो गए।

आरोपित इमरान ने छात्रा को कमरे में ले जाकर उसके साथ गंदी हरकत करनी शुरु कर दी। उसके विरोध करने पर उसको मारते पीटते हुए उसके हाथ को मरोड़ दिया।इसी समय किसी युवती की मोबाइल पर कॉल आ गई।आरोपी फोन पर उससे बात करने लगा।इसी बीच छात्रा अवसर देखकर वहां से भाग निकली।

बीए की छात्रा ने घर पहुंचते ही परिवार के लोगों से घटना की सारी जानकारी दी।परिवार के लोग पीड़िता को पुलिस के पास लेकर गए। वहां आरोपी इमरान,ऑटो चालक,और उसके एक साथी पर रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।

एडीसीपी राजेश यादव ने जानकारी दी कि ऑटो चालक और इमरान को मंगलवार की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज कराए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर उसकी जांच की जा रही है

एडीसीपी राजेश यादव ने बताया कि अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस फोकस कर रही है। इमरान निजी चालाक है,और वह पीड़ित छात्रा का पड़ोसी भी है।आरोपी और पीड़िता पहले से परिचित है।इसीलिए प्रेम प्रसंग सहित कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। यहां घटनास्थल के निकट के सभी सीसीटीवी फुटेज को जांचा परखा जा रहा है। जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि आरोपी के पिता उन्नाव में डायल 112 में तैनात हैं।सूत्रों ने बताया कि इमरान प्रतापगढ़ का रहने वाला है।उसके पिता पुलिस विभाग में दीवान के पद पर हैं।वह इस समय उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में डायल 112 में नियुक्त है।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के नखरे खर्चे की जिम्मेवारी आन पड़ी तो चाचा घर करवाई 12 लाख की लूट-एनकाउंटर

YOU MOST READ 

1  दस हजार की रिश्वत लेते मलेरिया अधिकारी विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ा जेल भेजा गया

2  मनचलों की हरकत बढ़ी पहले देवरिया और अब हरदोई में बाइक से आकर बच्ची का दुपट्टा खींच भागे 

3  तेजाब से झुलसी हुई आठवीं की छात्रा ने तोड़ा दम परिवार के लोग सदमे में आरोपी गिरफ्तार 

4  मानदेय न मिलने नौकरी से निकाले जाने की धमकी से नाराज हो किया मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन

5  बालिका दिवस पर एक दिन के लिए छात्रा कामिनी सिंह डीएम,सुमेधा सिंह सीडीओ बन जनसुनवाई की 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More