पिता से चार लाख रुपये ऐंठने के लिए किशोर ने रची स्वयं के अपहरण की साजिश आठ घंटे में खुलासा
भागलपुर के नवगछिया में किशोर ने पिता से चार लाख रुपये ऐंठने के लिए रची अपने अपहरण की साजिश।पुलिस ने आठ घंटे के भीतर कथित रूप से अपहृत किशोर को सकुशल बरामद कर लिया।
पिता से चार लाख रुपये ऐंठने के लिए किशोर ने रची स्वयं के अपहरण की साजिश आठ घंटे में खुलासा
अमित कुमार : भागलपुर : बिहार में भागलपुर के नवगछिया में किशोर ने पिता से चार लाख रुपये ऐंठने के लिए रची अपने अपहरण की साजिश।पुलिस ने आठ घंटे के भीतर कथित रूप से अपहृत किशोर को सकुशल बरामद कर लिया।
पिता से चार लाख रुपये ऐंठने के लिए किशोर ने रची स्वयं के अपहरण की साजिश आठ घंटे में खुलासा
बता दें कि 22 जनवरी को झंडापुर पुलिस को जैसे ही किशोर के अपहरण की सूचना मिली, कि अज्ञात अपराधियों ने एक किशोर का अपहरण कर लिया है।फिर उसके परिवार से चार लाख रुपए की फिरौती की मांग कर रहे हैं। एसपी नवगछिया प्रेरणा कुमार ने पुलिस की एक विशेष टीम का गठन करके उसका नेतृत्व एसडीपीओ ओम प्रकाश को सौंप दिया और उन्हें किशोर को सकुशल बरामद करने और अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस की विशेष टीम में अंचल निरीक्षक बिहपुर, थानाध्यक्ष झंडापुर और पुलिस के तकनीकी शाखा के कर्मियों को शामिल किया गया।
पुलिस की विशेष टीम ने अपहृत किशोर एवं उसके एक नाबालिग साथी साजिशकर्ता को पकड़ा
आपको बता दें कि एसपी नवगछिया के द्वारा गठित पुलिस की विशेष टीम ने,एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीक का प्रयोग करते हुए केवल आठ घंटे के भीतर अपहृत किशोर को नवगछिया रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। इस बीच पुलिस की टीम ने किशोर के अपहरण की साजिश में शामिल एक अन्य नाबालिक किशोर को गिरफ्तार कर लिया है।
नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए
नवगछिया के एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करके पत्रकारों को बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अपहृत किशोर व्यापार करना चाहता था,लेकिन इसके लिए उसके पिता पैसे नहीं दे रहे थे।इसीलिए उसने अपने मित्रों के साथ मिलकर स्वयं के अपहरण की योजना बना ली। फिर अपने पिता से फिरौती मांगने का नाटक रचने लगा।
एसपी ने बताया कि किशोर ने अपनी योजना के अनुसार कॉलेज से घर वापस आते समय अपने मित्रों के सहयोग से स्वयं के अपहरण की कहानी गढ ली। इसके बाद पिता को फोन करके चार लाख फिरौती की रकम की मांग करने लगा।एसपी ने बताया कि गठित की गई पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए किशोर को कटिहार से नवगछिया वापस आते समय रेलवे स्टेशन पर सकुशल बरामद कर लिया है वहीं इस साजिश में शामिल एक नाबालिग अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है।
YOU MOST READ
1 आगरा: किरावली में SDM की गाड़ी रोककर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, हाथापाई का वीडियो वायरल
3 राहुल गांधी के मानहानि मुकदमे में सुनवाई फिर टली, जानिए कब है अगली पेशी, परिवादी से जारी है जिरह
4 योगी सरकार 2025 में बहराइच की 1476 गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न करवाएगी लक्ष्य निर्धारित
5 लखनऊ: बिजली निजीकरण प्रस्ताव के विरोध में कर्मचारियों का शक्ति भवन पर जोरदार प्रदर्शन… देखें Video