जयमाल पड़ने से पहले दूल्हे की मौत बड़े सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की गई जान

शादी की खरीददारी करके कार से लौटते समय ड्राइवर को झपकी आ गई जिससे कार डिवाइडर को पार करके सडक के दूसरी तरफ ट्रक से टकरा गई इसमें दूल्हा सहित परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।कार के ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

0 134

जयमाल पड़ने से पहले दूल्हे की मौत बड़े सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की गई जान

दूल्हे की मौत से होने वाली दुल्हन का रो रो कर बुरा हाल 

ड्राइवर को अचानक झपकी आने से हुआ यह बड़ा हादसा 

“Before Jaimala falls, groom dies, seven people from the same family lose their lives in a horrific road accident.Vishva Bharti : Shailendra Kumar Gupta : Andhrapradesh : Haidrabad : आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिले के बाचुपल्ली मे हुए सड़क हादसे में दूल्हे सहित परिवार के छह लोगों की मृत्यु हो गई।गुंतकल्लू के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सिव भाकर रेड्डी ने मीडिया को जानकारी दी कि,अनंतपुर के एक ही परिवार के सात लोग शादी की खरीददारी करने हैदराबाद कार से गए थे।लौटते समय इसी जिले के गूटी के नजदीक बाचुपल्ली में यह दुर्घटना हो गई।

जयमाल पड़ने से पहले दूल्हे की मौत बड़े सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की गई जान

यह भी पढ़ें  : “दर्शन कर लौट रहे,श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग,आठ लोग जीवित जल गए,दो दर्जन से ज्यादा झुलसे।

जयमाल पड़ने से पहले दूल्हे की मौत।बड़े सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की गई जान।शिव भाकर रेड्डी ने जानकारी दी कि,कार के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई।जिससे कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ चली गई। वहां ट्रक से टकराकर बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गई।इस दुर्घटना में ड्राइवर बाल बाल बच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि मरने वालों में दो नाबालिक बच्चे शामिल हैं।दूल्हे का नाम फिरोज बाशा और उसकी उम्र 30 साल की है। इस हादसे की सूचना मिलते ही दूल्हा और होने वाली दुल्हन के परिवार में चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें  : “दर्शन कर लौट रहे,श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग,आठ लोग जीवित जल गए,दो दर्जन से ज्यादा झुलसे।

YOU MUST READ 

1.“पुलिस ने बंगाल के राज्यपाल बोस पर,नर्तकी के लगाए यौन उत्पीड़न की जांच रिपोर्ट, सरकार को सौंपी।

2.“गुस्साए छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़,हिंदी माध्यम के छात्रों को,अंग्रेजी में प्रश्न पत्र मिलने का मामला।

3.“श्रद्धालु निराश लौट रहे,बाबा विश्वनाथ की मंगला और सप्तऋषि,आरती बुकिंग,15 दिन के लिए फुल। 

4.“सरकार ने 41 दवाओं,व सात फॉर्मूलेशन की कीमतें घटायीं।एलर्जी,दिल,लिवर,एवं मधुमेह के मरीजों को बड़ी राहत।

5.“पहली बार इस सीजन की भीषण गर्मी शुरू,45 के ऊपर पहुंचा पारा,आज से भीषण गर्मी,और लू की चेतावनी।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More