राहुल विनीत बनकर लड़कियों को फंसा रहे थे नौशाद और आमान लव जिहाद में पकड़े गए
केरल से लौटकर नौशाद फैला रहा था लव जिहाद कक्षा आठ पास है नौशाद दोनों के बैंक खातों की भी होगी जांच
उन दोनों ने फर्जी नाम से बनाई इंस्टाग्राम आईडी एक के पास से पांच और दूसरे से तीन आधार कार्ड मिले
Rahul was luring girls by posing as Vineet, Naushad and Aaman were caught in love jihad. Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow Desk : Bareily : यूपी के बरेली में यह दोनों युवतियों से लड़ाई झगड़ा करते हुए पकड़े गए हैं।दोनों युवक नौशाद और आमान को इज्जत नगर पुलिस ने शुक्रवार को जेल रवाना कर दिया।यह दोनों ने विनीत व राहुल से लेकर कई अन्य नाम बताकर,युवतियों को अपने जाल में फंसाते थे।फिर उनका अश्लील वीडियो बना उनका शोषण शुरू कर देते थे। उनके मोबाइल से कई युवतियों के अश्लील वीडियो,एवं उनकी चैट मिली है। इन लोगों के पास से कई नाम से बने आठ आधार कार्ड मिले हैं।
राहुल विनीत बनकर लड़कियों को फंसा रहे थे नौशाद और आमान लव जिहाद में पकड़े गए
यह भी पढ़ें : घर से बाहर खींच कर युवक की चौराहे पर पीट-पीट कर हत्या कर दी- गवाही का मामला
राहुल विनीत बनकर लड़कियों को फंसा रहे थे,बुधवार को कर्मचारी नगर की पुलिस चौकी के निकट,इज्जत नगर गांव के परतापुर के निवासी आमान और नौशाद,दो युवतियों से लड़ाई झगड़ा कर रहे थे।इसे देखकर वहां लोगों ने लड़ाई का कारण पूछा।इस बीच दोनों युवतियाँ उस जगह से चली गईं।वहां मौजूद हिंदू संगठनों के दो कार्यकर्ताओं ने,उन दोनों से नाम पूछे,तो नौशाद ने अपना नाम राहुल बताया।वहीं आमान ने सतीश।
उन दोनों के नाम बताने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को शक हो गया।इस पर उन्होंने दोनों के आधार कार्ड मांगे।लेकिन उन्होंने आधार कार्ड नहीं दिखाया।इस पर उनके मोबाइल और उनकी इंस्टाग्राम आईडी चेक की गई।तो उनकी पोल खुल गई।फिर उनकी मदद के लिए दो अन्य युवक भी आ गए। इस पर भीड़ ने उन चारों को पकड़ लिया। उनकी खूब पिटाई की। इसके बाद उन्हें इज्जत नगर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।
उन दोनों ने फर्जी नाम से बनाई इंस्टाग्राम आईडी
पुलिस ने आमान और नौशाद के मोबाइल भी जब्त कर लिए। उनके मोबाइल से इंस्टाग्राम पर कई नाम से बनी हुई चार आईडी मिली है।इसके अलावा कई युवतियों के अश्लील वीडियो और उनकी अश्लील चैट भी मिली है। पुलिस उन दोनों से इन युवतियों के बारे में जानकारी मांग रही है। इनके खिलाफ हुए मुकदमे में,उन्हें गवाह बनाया जाएगा।जिससे कि इन दोनों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
केरल से लौटकर नौशाद फैला रहा था लव जिहाद
पुलिस की जांच करने पर पता चला कि, नौशाद और आमान लव जिहाद फैलाते हुए यूतियों को ब्लैकमेल करते थे।फिर उनका शोषण करते थे।महीने भर पहले ही केरल से नौशाद लौटा था।वह यहां आकर आमान को साथ में लेकर युवतियों को फंसा कर, उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।
परतापुर के रहने वाले नौशाद केरल में एक साल से हेयर कटिंग का काम करता था।आमान उसी के गांव में रहता है।दोनों अच्छे दोस्त हैं। नौशाद ने केरल में ही लवजिहाद फैलाना शुरू कर दिया था।जब वह यहां लौटा, तो दोनों ने मिलकर युवतियों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
उनके मोबाइल में अलग-अलग नाम से चार इंस्टाग्राम की आईडी मिली हैं।युवतियों से अश्लील वीडियो कॉल कर,वै स्क्रीन रिकॉर्डिंग बना लेते थे। फिर उनको ब्लैकमेल और शोषण करना शुरू कर देते थे।उनके मोबाइल से एक नेपाली युवती सहित,कई अन्य युवतियों की अश्लील वीडियो भी मिली है।
कक्षा आठ पास है नौशाद
नौशाद केवल कक्षा आठ तक पढ़ा है।जबकि आमान अनपढ़ है।लेकिन बाहर रहते हुए नौशाद चालाक बन गया था।उसने केरल में भी कई युवतियों का शोषण किया है।उसके मोबाइल में केरल की युवतियों के भी अश्लील वीडियो मिले हैं।इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने कहा कि,दो अन्य युवक उनके गांव के थे।वह लोग उन्हें पिटता हुआ देखकर वहां पहुंच गए थे। उनके मोबाइल में कोई भी संदिग्ध सामग्री ना मिलने पर,चालान करके छोड़ दिया गया है।
एएसपी देवेंद्र कुमार ने बताया कि,इज्जत नगर में दो युवक कुछ लड़कियों से झगड़ा कर रहे थे। उन्होंने पूछताछ में अपना नाम राहुल,और सतीश बताया।लेकिन जांच की गई तो पता चला कि,उनके असली नाम आमान और नौशाद हैं।उनके पास से आठ आधार कार्ड और छह इंस्टाग्राम आईडी मिली है। उनके मोबाइल में कई अश्लील सामग्री पाई गई है।वह दोनों युवतियों और महिलाओं को ब्लैकमेल करते थे।
एक के पास से पांच और दूसरे से तीन आधार कार्ड मिले
इज्जत नगर के इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने कहा कि,आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ हुई।एवं उनकी तलाशी भी ली गई। इस बीच नौशाद की जेब में पांच आधार कार्ड मिले।यह सभी आधार कार्ड नौशाद पुत्र बाबू अहमद,अनस पुत्र कबीर, सोनू पुत्र रमेश, राहुल पुत्र बाबू,और अमन पुत्र सुरेश के नाम से बने थे।
इसी प्रकार आमान की जेब से तीन आधार कार्ड मिले हैं।यह सभी आधार कार्ड आमान पुत्र इनामुल रहमान खां,विनीत पुत्र सतपाल,विक्की पुत्र कबीर के नाम से बने हुए थे।दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई।फिर उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।उनके साथ दो अन्य साथियों को,शांति भंग करने में चालान किया गया है।
दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल जांचेगी पुलिस
इज्जत नगर थाने की पुलिस ने बताया कि, आमान और नौशाद के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।इसकी जांच की जाएगी।जिससे यह पता चल सके कि कौन-कौन सी युवतियां उनके संपर्क में थी। जिन्हें उन दोनों ने मिलकर ब्लैकमेल किया था। नौशाद के पास तीन,और आमान के पास एक सिम कार्ड भी मिला है।चारों सिम कार्ड की पुलिस जांच करवा रही है।
दोनों के बैंक खातों की भी होगी जांच
इज्जत नगर की पुलिस ने बताया कि,दोनों आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी मांगी गई है।आशंका है कि दोनों ने युवतियों को ब्लैकमेल कर,उनसे वसूली गई रकम उनमें जमा की हो।इसीलिए उनके बैंक खातों की जांच होगी।
यह भी पढ़ें : घर से बाहर खींच कर युवक की चौराहे पर पीट-पीट कर हत्या कर दी- गवाही का मामला
YOU MOST READ
1 फिल्मी स्टाइल में पिता के साथ सो रहे 5 साल के मासूम का अपहरण अभी तक नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस
2 सीतापुर में साड़ ने कोटेदार को उठा उठा कर पटका इससे पेट फट गया और उनकी मौत हो गई
3 शरद ऋतु के गन्ना बुवाई के गुण ढंग की सीख गन्ना किसानों को किसान गोष्ठी में जगतार सिंह ने दी.
4 गर्भ ठहर गया तो प्रेमी ने गर्भपात कराने की कोशिश की भेद न खुले दसवीं की छात्रा की हत्या
5 कॉलेज में छुट्टी बाद निकलीं तीन छात्राएं गायब सीसीटीवी की मदद से उन्हें ढूंढने में जुटी पुलिस