आई है नौकरी की बहार संविदा पर रखे जाएंगे 10684 ईसीसीई एजुकेटर- क्या है सैलरी

यूपी के 75 जिलों में स्थित सभी को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रो से संपन्न 10684 विद्यालयों में एक -एक ईसीसीई (बाल्यावस्था के देखभालऔर शिक्षा के लिए ) की भर्ती होगी।इस भर्ती को आउटसोर्सिंग के जरिए 11 महीने के लिए किया जाएगा। और प्रतिमाह 10313 इन्हें मानदेय मिलेगा।

0 181

आई है नौकरी की बहार संविदा पर रखे जाएंगे 10684 ईसीसीई एजुकेटर- क्या है सैलरी

“Jobs are out, 10684 ECCE teachers will be hired on contract, – What is the salary?. Vishva Bharti : Atul Tripathhi : Lucknow : यूपी में 75 जिलों के को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केदो से संपन्न 10684 विद्यालयों में एक एक ईसीसीई ( बाल्यावस्था के देखभालऔर शिक्षा के लिए ) एजुकेटर की भर्ती होगी।आउटसोर्सिंग के माध्यम से 11 महीनों के लिए यह भर्ती की जाएगी और इन्हें प्रतिमाह 10313 रुपए मानदेय मिलेगा।जेम पोर्टल के जरिए सेवा प्रदाता एजेंसी की चयन प्रक्रिया 30 सितंबर तक।पूरी कर ली जाएगी।

आई है नौकरी की बहार संविदा पर रखे जाएंगे 10684 ईसीसीई एजुकेटर- क्या है सैलरी

यह भी पढ़ें  : ऐसे हुई मॉडल विवेक की हत्या शराब पिलाई और मार दी गोली प्रॉपर्टी व पैसे के लिए जीजा ने यह सब किया

आई है नौकरी की बहार डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा इसके लिए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख चुकी हैं।इन ईसीसीई एजुकेटरों को, 3 से 6 वर्ष के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।इनको संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के निर्देशन में काम करना होगा।इनके चयन हेतु जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर दिया गया है।इस समिति में डायट प्राचार्य।एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सदस्य बनाए गए हैं।

जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है।इस समिति का सहयोग करने के लिए।एक उप समिति भी गठित की जाएगी।इसका कार्य चयन प्रक्रिया एवं दक्षता प्रमाणीकरण करना होगा। जिलाधिकारी के द्वारा नामित मुख्य विकास अधिकारी अथवा अपर जिलाधिकारी इस समिति के अध्यक्ष बनेंगे।

इसमें भर्ती के लिए आवेदन करने की पात्रता ऐसे अभ्यर्थी होंगे,जो किसी विधि द्वारा स्थापित एवं यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा में गृह विज्ञान मुख्य विषय सहित 50% न्यूनतम अंको से उत्तीर्ण होंगे।आरक्षित वर्गों के लिए पांच प्रतिशत न्यूनतम छूट होगी।

इसमें ऐसे अभ्यर्थी भी पात्र माने जाएंगे जो नर्सरी अध्यापक शिक्षा या एनटीटी,सीटी (नर्सरी) अथवा डीपीएसई मे,कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा रखते हैं।या समकक्ष योग्यता प्राप्त किए हुए हैं।इसके भर्ती में ऐसे अभ्यर्थी पात्र माने जाएंगे जो 1 जुलाई 2024 तक 40 वर्ष से अधिक और कम से कम 18 वर्ष के अवश्य हों।

सेवा प्रदाता एजेंसी अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराएंगी।जिनको मेरिट के आधार पर तैयार किया जाएगा।इस मेरिट सूची मे हाई स्कूल व इंटर,ल एवं स्नातकnऔर प्रशिक्षण योग्यता के प्राप्तांको के प्रतिशत के योग के।औसत के मूल आधार पर।प्रत्येक जिले की मेरिट लिस्ट अवरोही क्रम में तैयार होगी।

यह भी पढ़ें  : ऐसे हुई मॉडल विवेक की हत्या।शराब पिलाई और मार दी गोली प्रॉपर्टी व पैसे के लिए,जीजा ने यह सब किया

YOU MUST READ

1  पुलिस के व्यापारी को जबरन थाने उठा ले जाने से गुस्साए लोगों ने सिकंदरा रोड जाम कर दी

2  किशोरी से बीजेपी नेता के मैरिज होम में दुष्कर्म दो माननीयों पर लगे गंभीर आरोप

3 सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए घर से निकले युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी

4   जन्मदिन की पार्टी मनाने जाना तीनों को भारी पड़ा रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में,एक की मौत दो घायल

5  बरेली मे टोल प्लाजा पर एक युवक ने पुलिस कर्मियों से कहा वर्दी उतार दो तो दो मिनट में भूत बना दूंगा- यह वीडियो वायरल

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More