प्रदेश की सड़कों के गड्ढे भाजपा का भ्रष्टाचार यहां खुद जान बचाएं अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला 

प्रदेश की सड़कों के गड्ढे भाजपा के भ्रष्टाचार की देंन हैं।लोग खुद ही अपनी जान बचाएं।यह कहते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश के लोगों के लिए खुला पत्र लिखा है।उन्होंने अपने पत्र में लोगों से यूपी की सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं से आगाह किया है। उन्होंने यूपी की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।

0 85

        अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर 

प्रदेश की सड़कों के गड्ढे भाजपा का भ्रष्टाचार यहां खुद जान बचाएं अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला

Potholes on the roads of the state, corruption of BJP, save your own life here, Akhilesh attacked BJP.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Lucknow : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश भर की सड़कों के गड्ढों पर यूपी की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला उन्होंने प्रदेश के लोगों को खुला पत्र लिखा और यहां हो रही दुर्घटनाओं पर उन्हें आगाह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि यह चिंताजनक है कि सड़क दुर्घटनाओं में मौतें सबसे अधिक यूपी से हो रही हैं।उन्होंने यूपी के लोगों से आग्रह किया है कि भाजपा के भ्रष्टाचार में बनी सड़कों और यहां की ट्रैफिक व्यवस्था पर घर से बाहर अपने भरोसे ही निकलें,और स्वयं को व अपने बच्चों को सड़क पर जानलेवा खतरों से उन्हें आगाह करें।उन्होंने कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं बल्कि दोहन होता है। यहां भाजपा सरकार नियमों को लागू करने से कोई वास्ता नहीं रखती।इन लोगों का सारा ध्यान वसूली और उगाही पर होता है।

प्रदेश की सड़कों के गड्ढे भाजपा का भ्रष्टाचार यहां खुद जान बचाएं अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला

यह भी पढ़ें : एलन मस्क ने कहा ईवीएम से होती है धांधली चुनाव केवल मत पत्रों से हों वोटिंग मशीन पर विश्वास नहीं

अखिलेश यादव ने बीजेपी की सरकार में सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण भी गिनाये। उन्होंने बताया कि सड़के यहां टूटी हुई है। यहां के वाहन डग्गामार हैं।यहां स्पीडिंग पर कोई रोक नहीं लगती।उन्होंने कहा कि हेलमेट के नियम मुट्ठी गर्म करने के लिए साधन बन कर रह गए हैं।यहां वाहन चालक बिना किसी लाइसेंस के गाड़ियां दौड़ा रहे हैं।ओवरलोडिंग पर प्रशासन आंख बंद किए है। जबकि पुराने जर्जर वाहन सभी के लिए खतरा बन गए हैं।यहां नशे में ड्राइविंग करने पर जुर्माने के बजाय केवल पैसा वसूली हो रही है।यहां मनमानी पार्किंग हो रही है।सड़कों पर अतिक्रमण से वह बहुत संकरी बनकर दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं। यहां सड़क पार करने के नियम का कोई पालन नहीं कर रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस चौराहों के बीच खड़े होकर नियमों का पालन कराने के बजाय एक कोने में छुपकर उगाही की प्रतीक्षा में लगी रहती है।उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के माध्यम से किसी दूसरे के नाम वसूली का नया डिजिटल रास्ता तलाश लिया गया है।

उन्होंने जानकारी दी कि परिवहन मंत्रालय और विभाग में यह प्रचलित है कि जो जितना अधिक भ्रष्ट वह उतना अधिक मस्त है।यहां मंत्री लोग मंत्री के काम से अधिक चुनाव प्रभारी बनकर टहल रहे हैं।इस पर मुख्यमंत्री जी तटस्थ बने हुए हैं।उनको बुलडोजर के अतिरिक्त किसी और वाहन से कोई मतलब नहीं रह गया है।

उन्होंने बताया कि इस तरह कई और कारण है। जिनकी वजह से यूपी की गाड़ियां लगातार दुर्घटनाग्रस्त होती जा रही हैं।इसलिए सभी लोगों को अकेले सड़क पार करने बड़े बुजुर्गों व वाहन चालकों अभिभावकों और बच्चों से उनकी अपील है कि सड़क पर होने वाले खतरों से वह सावधान रहें। स्वयं अपनी जान बचाएं।

यह भी पढ़ें : एलन मस्क ने कहा ईवीएम से होती है धांधली चुनाव केवल मत पत्रों से हों वोटिंग मशीन पर विश्वास नहीं

YOU MOST READ

1  पहले पत्नी और तीन घंटे बाद सिपाही ने कर ली खुदकुशी करवा चौथ पर छुट्टी न मिलना बना कारण 

2  मूर्ति विसर्जन में हत्या के मुख्य आरोपी सहित 30 घरों पर चलेगा योगी का बुलडोजर नोटिस हुई चश्पा 

3  हावड़ा एक्सप्रेस से दो साल की बच्ची चोरी सीसीटीवी में कैद हुई बच्ची को ले जाती बुर्का पहने महिला

4  प्रेमी प्रेमिका ने साथ जीने मरने की कसम खाई और फांसी के फंदे पर लटक गए परिजन शादी के विरोध में थे 

5  एटीएम मशीन में काली स्ट्रिप लगा लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More