महसी का दर्द बांटने आए डॉ संजय निषाद योगी का दूत बनकर बताया यहां वन्य जीवों के हमले से योगी भी चिंतित
प्रभारी मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने बहराइच पहुंचकर वन्य जीवों के हमले से हो रही कार्यवाई पर लो.नि.वि. के निरीक्षण भवन में डीएम मोनिका रानी एसएसपी वृंदा त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।इस दौरान उनके साथ एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व विधायक नानपारा राम निवास वर्मा भी मौजूद रहे।
महसी का दर्द बांटने आए डॉ संजय निषाद योगी का दूत बनकर बताया यहां वन्य जीवों के हमले से योगी भी चिंतित।
Dr. Sanjay Nishad, who came to share Mahsi’s pain as a messenger of Yogi, told that Yogi is also worried about the attack of wild animals here
Vishva Bharti : Shakti Singh : UP : Lucknow : लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में,हुयी समीक्षा बैठक में, सीडीओ मुकेश चंद्र,व जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी,और एसडीओ वन नानपारा,अशोक कुमार,सहित जिले के अन्य बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।इसमें वन्य जीवों की हिंसा के कारण,खतरे में पड़े ग्राम वासियों की प्रभावी सुरक्षा के लिए, अब तक क्या किया गया है।इस पर की गई कार्यवाही की प्रभारी मंत्री ने समीक्षा की।
महसी का दर्द बांटने आए डॉ संजय निषाद योगी का दूत बनकर बताया यहां वन्य जीवों के हमले से योगी भी चिंतित।
यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर मैं चल रहा था सेक्स रैकेट सात गिरफ्तार लोगों में तीन युवतियां
महसी का दर्द बांटने आए डॉ संजय निषाद योगी का दूत बनकर बताया यहां वन्य जीवों के हमले से योगी भी चिंतित।समीक्षा बैठक में डीएम मोनिका रानी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि गांव में हिंसक भेड़िये जहां-जहां सक्रिय हैं।वहां क्रिटिकल गैप योजना से चिन्हित किए गए 40 स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाईट व 10 स्थानों पर सोलर हाईमास्ट लाईट लगाई जा रही हैं।इनको उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा स्वीकृत दरों एवं मानक पर यह कार्य कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रभारी मंत्री संजय निषाद को बताया कि वन्य जीव आतंक से प्रभावित क्षेत्रों में शौच के लिए कोई घर से बाहर न जाए इसके लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से वहां स्वच्छ शौचालय योजना से जिन घरों में शौचालय नहीं है उनमें शौचालय बनवाए जा रहे हैं।वहीं जिन घरों में दरवाजे नहीं लगे हैं उनमें बहराइच वनप्रभाग से सहयोग प्राप्त कर दरवाजे लगाये जा रहे हैं।
डीएम मोनिका रानी ने संजय निषाद को बताया कि वन्य जीव हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए ध्वनि उत्पन्न करने वाले यंत्रों का प्रयोग किया जा रहा है।लोगों से सुरक्षा अपनाने और बाहर न सोने के लिए आगाह किया जा रहा है। वही प्रभावित क्षेत्रों में गश्ती दलों द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है।
उन्होंने बताया गश्ती दल की टीम डोर टू डोर पहुंच कर लोगों को सावधान कर रही है उन्हें अपना सुझाव दे रही है।जबकि स्थानीय नागरिकों ने भी टोलिया बनाकर निगरानी करना शुरू कर दिया है।लोगों के रहने वाली जगह से हिंसक जानवर दूर भाग जाएं इसके लिए पटाखे को भी फोड़ा जा रहा है।
डीएम ने बताया कि खूंखार हुए भेड़िये मौजूदा समय पर कहां है।यह जानने हेतु गस्तीदल उनके फुटप्रिंट खोज रही है और आसमान से ड्रोन एवं थर्मल ड्रोन कैमरा का प्रयोग करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम वासियों के व्हाट्सएप ग्रुप बना दिए गए हैं।जिसके माध्यम से आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है।
डीएम ने प्रभारी मंत्री को बताया कि खूंखार जीओं के हमले से जो क्षेत्र प्रभावित हैं ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में आठ ट्रैपिंग कैमरा और पिंजरा को भी लगाया गया है।वन विभाग ने रात दिन एक करके एक माह के भीतर ही चार भेड़िये पकड़े जा चुकी है।
डीएम मोनिका रानी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि भेड़िये की हिंसा से जो लोग प्रभावित हुए हैं उन्हें जनहानि के रूप में पांच मृतकों के परिवारों के खातों में पांच पांच लाख रुपए की अहैतुक सहायता उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है।
डीएम मोनिका रानी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि हिंसक वन्य जीव भेड़िया के हमलों पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके इसके लिए ग्राम प्रधानों कोटेदारों सचिवों रोजगार सेवकों को आवश्यक दिशा निर्देश बैठक करके दिया जा चुका है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एएनएम आशा बहुएँ सफाई कर्मियों और ग्राम स्तरीय अन्य कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दे दिया गया है।
प्रभारी मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटना से बहुत चिंतित हैं।उन्होंने समीक्षा बैठक में अब तक हुए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि जनपद प्रशासन को मेरे अस्तर से अगर किसी सहयोग की जरूरत है तो वह उसे देने के लिए 24 घंटा हर समय तैयार हैं।
यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर बना हुआ था देह व्यापार का अड्डा गिरफ्तार लोगों में तीन युवतियां
YOU MUST READ
1 हत्या करने के बाद सहेलियों के शव लटकाए आत्महत्या नहीं है यह सीबीआई जांच की मांग की
2 गलत हरकत से आहत छात्रा ने खुद को आग लगा ली दो नाबालिगों ने किया था गलत काम
3 सीओ के पेश न होने पर नाराज कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश दिया 10 सितंबर को अगली सुनवाई
4 नौ लोगों की जान ले चुका भेड़िया पिंजरे में कैद इसे पकड़ने जिला प्रशासन ने रात दिन एक कर दिया
5 भैरव घाट में मिली स्कूटी कमरे में मिला मोबाइल 4 दिन से पूर्व विधायक का दामाद घर नहीं लौटा