अलग धर्म की युवती दूसरे धर्म का लड़का मंदिर में शादी रचाई पुलिस से सुरक्षा मांगी

मेरठ के मवाना में युवती ने जब दूसरे धर्म के लड़के से मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया।उसे अब धमकी मिल रही है।युवती ने बस इतना भर किया है कि उसने हिंदू धर्म अपनाया है और अपने प्रेमी से शादी कर ली है।

0 200

अलग धर्म की युवती दूसरे धर्म का लड़का मंदिर में शादी रचाई पुलिस से सुरक्षा मांगी

A girl from a different religion, a boy from another religion, got married in a temple, sought protection from the police.Vishva Bharti :Mukesh Kumar :UP : Meeruthh : मेरठ के मवाना में युवती ने जब दूसरे धर्म के लड़के से मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया।उसे अब धमकी मिल रही है।युवती ने बस इतना भर किया है कि उसने हिंदू धर्म अपनाया है और अपने प्रेमी से शादी कर ली है।धमकी मिलने पर प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल कर दिया और जान को खतरा है यह कहकर पुलिस से सुरक्षा मांग ली। यह वीडियो जब पुलिस के बड़े अधिकारीयों तक पहुंचा।इस पर उस जगह के थाने की पुलिस को मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

अलग धर्म की युवती दूसरे धर्म का लड़का मंदिर में शादी रचाई पुलिस से सुरक्षा मांगी

यह भी पढ़ें  : वन्य जीव आतंक प्रभावित इन दो जिलों में अब रात को बिजली कटौती नहीं होगी-वन मंत्री की पहल

अलग धर्म की युवती,दूसरे धर्म का लड़का मंदिर में शादी रचाई पुलिस से सुरक्षा मांगी।मवाना की युवती का परीक्षितगढ़ के हिंदू युवक से प्रेम था।दोनों समाज की परवाह न करके साथ जियेंगे साथ मरेंगे इसका फैसला कर लिया।अवसर मिलते ही युवती ने घर को छोड़कर मुजफ्फरनगर के आर्य समाज मंदिर में पहुंच कर युवक से प्रेम विवाह कर अपना धर्म भी बदल लिया।अब उसको अपनी जान पर संकट दिख रहा है।उसके परिजनों की तरफ से उसे धमकी मिलने लगी है।

युवती गुरुवार को अपने प्रेमी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई।उसने यहां एक वीडियो वायरल किया।उसमें युवती ने कहा कि अब वह बालिग हो गई है और अपने भविष्य के लिए निर्णय लेने को भी स्वतंत्र है परिवार के लोग उसके निर्णय से खुश नहीं है।युवती ने अपने पिता बड़े मामा और भाई से अपनी जान को खतरा बताया है।

इस वायरल हुए वीडियो में युवती कह रही है कि इस बीच उसे या उसके पति को किसी तरह की छति पहुंचती है या कोई नुकसान होता है तो इसके लिए पूरी तरह से उसके परिवार के लोग जिम्मेदार होंगे।उसने आर्य समाज मंदिर में हुई अपनी शादी के फोटो एवं वीडियो वायरल किया है।वह युवक के साथ विवाहिता के जोड़े में दिखाई पड़ रही है।

गुरुवार को जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इस मामले पर संज्ञान लिया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने फौरन मवाना पुलिस से इस संबंध में बात की और उन्हें निर्देश दिया।

उन्होंने अपने निर्देश में कहा उनका कहना है कि युवती वायरल वीडियो में अपनी जान का खतरा बता रही है।थाना पुलिस से कह दिया गया है कि वह उसके परिवार से बात करें।और नियमानुसार जो कार्रवाई बनती है उसको करें।

यह भी पढ़ें  : वन्य जीव आतंक प्रभावितइन दो जिलों में अब रात को बिजली कटौती नहीं होगी -वन मंत्री की पहल

YOU MUST READ 

1  गलत हरकत से आहत छात्रा ने खुद को आग लगा ली दो नाबालिगों ने किया था गलत काम

2  सीओ के पेश न होने पर नाराज कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश दिया 10 सितंबर को अगली सुनवाई

3  नौ लोगों की जान ले चुका भेड़िया पिंजरे में कैद इसे पकड़ने जिला प्रशासन ने रात दिन एक कर दिया

4  स्पा सेंटर मैं चल रहा था सेक्स रैकेट सात गिरफ्तार लोगों में तीन युवतियां

5  महसी का दर्द बांटने आए डॉ संजय निषाद योगी का दूत बनकर बताया यहां वन्य जीवों के हमले से योगी भी चिंतित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More