नौ लोगों की जान ले चुका भेड़िया पिंजरे में कैद इसे पकड़ने जिला प्रशासन ने रात दिन एक कर दिया

आज बहराइच में एक खूंखार भेड़िया के पिंजरे में कैद होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में भेड़िया ने अब तक नौ लोगों को अपना शिकार बनाया।इनमें एक महिला भी शामिल है। इसे पकड़ने के लिए जिला प्रशासन ने रात दिन एक कर दिया।

0 360

नौ लोगों की जान ले चुका भेड़िया पिंजरे में कैद इसे पकड़ने जिला प्रशासन ने रात दिन एक कर दिया

जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक वृदा शुक्ला ने डीएफओ आकाशदीप बधावन से सर्च अभियानों में और तेजी लाने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक वृदा शुक्ला ने हर प्रकार विशेष सतर्कता बढ़ाने और ग्रामीणों में खुले में न सोने के लिए उन्हें जागरूक करने के निर्देश अधिकारीयों को दिए हैं

The wolf that had killed nine people was caught in a cage, the district administration worked day and night to catch it.Vishva Bharti : pundrik PK Pandey UP : Lucknow :बहराइच के महसी तहसील में इस भेड़िए का ऐसा भय था कि लोगों ने अकेले उठना बैठना  बाहर निकलना सब छोड़ दिया था।वन विभाग ने अब इस भेड़िये को अपने पिंजरे में कैद कर लिया है।इसके पिंजरे में कैद होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस भेड़िया ने अब तक नौ लोगों को अपना शिकार बनाया।उनमें एक महिला भी शामिल है।कोलैला गांव के निकट तीन भेड़ियों को रात में देखा गया।उसके बाद वन विभाग की टीम ने इसको पकड़ने के लिए पिंजरे और जाल बिछा दिया। आखिरकार यह पिंजरे में कैद हो ही गया।

नौ लोगों की जान ले चुका भेड़िया पिंजरे में कैद इसे पकड़ने जिला प्रशासन ने रात दिन एक कर दिया

यह भी पढ़ें  : सीओ के पेश न होने पर नाराज कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश दिया 10 सितंबर को अगली सुनवाई

नौ लोगों की जान ले चुका भेड़िया पिंजरे में कैद इसे पकड़ने जिला प्रशासन ने रात दिन एक कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने कहा कि महसी में सिसैया चूड़ामणि के कोलैला गांव में जाल और पिंजरा लगाकर भेड़िए के वहां आने की प्रतीक्षा की जा रही थी।गुरुवार को पूर्वांह 11:10 पर भेड़िया बिछाए गए जाल में कैद हो गया। इसके उपरांत उसे पिंजरे में बंद करके रेंज कार्यालय पहुंचाया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि,उसके यहां पहुंचने के बाद, आगे की कार्रवाई होगी।जैसे ही भेड़िया पकड़ा गया इसकी सूचना लोगों के बीच पहुंची। वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़ में आया भेड़िया नर है। उसकी उम्र करीब पांच वर्ष की है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक वृदा शुक्ला ने डीएफओ आकाशदीप बधावन से सर्च अभियानों में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।इसके अलावा वहीं पर मौजूद एसडीम अखिलेश कुमार सिंह एवं वीडियो हेमंत कुमार यादव और सीओ रूपेंद्र गौड़ को हर प्रकार विशेष सतर्कता बढ़ाने और ग्रामीणों में खुले में न सोने के लिए उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।

इन भेड़ियों के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है।लेकिन अभी अन्य भेड़ियों के होने की आशंका से लोगों के भीतर इनका डर बना हुआ है।भेड़िये के हमले में आठ मासूमों सहित एक महिला की मौत अब तक हो चुकी है।यह खूनी भेडिये बच्चे बूढ़े जवान किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं।

भेड़ियों के हमलों से अब तक 55 लोग इसके शिकार हुए हैं।इनमे नौ की मौत हो गई है। वही 46 घायल हुए हैं। 4 मार्च को भेड़िए ने मलखे के घर हमला बोला मासूम की जान बच गई। 6 मार्च को औराही में राहुल घायल हुआ। 6 मार्च को ही वर्मापुरवा मे 15 वर्ष की ननकई घायल 8 मार्च को औराही में 12 वर्ष की काजल घायल 10 मार्च को जागीर में 30 वर्ष की तबस्सुम घायल 10 मार्च को मिश्रण पुरवा में 3 वर्ष की सायरा को उठा ले गया भेड़िया।

11 मार्च को कोलैला मे 45 वर्ष की सबुरीला घायल 16 मार्च को नथवापुर में 65 वर्ष की लीलावती घायल 23 मार्च को नयापुरवा महसी में डेढ़ वर्ष के छोटू की मौत।25 मार्च को मिश्रन पुरवा में हसन अली घायल 25 मार्च को ही 78 वर्ष की ननकई घायल 25 मार्च को ही कोलैला मैं 40 वर्ष की संगीता घायल 26 मार्च को बंभौरी में 70 वर्ष की हफीजा घायल 2 जुलाई को मक्का पुरवा में 12 वर्ष का आफरीन घायल।

2 जुलाई को ही मक्का पुरवा में 7 वर्ष का मेराज घायल 2 जुलाई को ही मक्का पुरवा में 8 वर्ष की गोपली घायल 9 जुलाई को में बड़ेरिया मैं 10 वर्ष का अब्दुल कादिर घायल 9 जुलाई को ही बड़ेरिया में 8 वर्ष की सभा घायल 9 जुलाई को बदरिया में 35 वर्ष की रईसा घायल 11 जुलाई को मक्का पुरवा में 6 वर्ष का रंजीत घायल 11 जुलाई को ही मक्का पुरवा में 45 वर्ष की माया देवी घायल।

15 जुलाई को गदामार में 8 वर्ष का सोनू घायल 17 जुलाई को मक्का पुरवा में अख्तर रजा की मौत 22 जुलाई को नथुवापुर में 75 वर्ष का फकीरे घायल 22 जुलाई को नथवापुर में 18 वर्ष की संपत देवी घायल 27 जुलाई को नकवा में दो वर्ष की प्रतिभा की मौत 30 जुलाई को बग्गर मैं 80 वर्ष की मखाना घायल 30 जुलाई को ही बगर में 10 वर्ष की सोनम घायल।

30 अगस्त को कटैला पुरवा में 8 वर्ष का राजपूत घायल 3 अगस्त को कोलैला में 8 वर्ष के किशन की मौत 5 अगस्त को बंभौंरी मैं 65 वर्ष के छोटेलाल घायल 6 अगस्त को दरहिया में 10 वर्ष का दिलीप घायल 8 अगस्त को पूरेदिलदार सिंह मैं 74 वर्ष की बुधना घायल 8 अगस्त पूरेदिलदार सिंह में एक वर्ष की गीता देवी घायल  9 अगस्त को वैरीसाल पुरवा में 8 वर्ष की पल्लवी घायल

9 अगस्त को पंडित रामपाल पूर्व में 5 वर्ष का क्रांति घायल 9 अगस्त को गंगापुरवा में 10 वर्ष का अजीत घायल 11 अगस्त को मुतहा में 9 वर्ष की अनुराधा घायल 11 अगस्त को ही अहिरन पुरवा में 5 वर्ष की दिव्यांशी घायल 12 अगस्त को भिट्ठा में 40 वर्ष की सलुन घायल 12 अगस्त सिंगिया में 5 वर्ष का बच्चा घायल 13 अगस्त मासी टेपरा में 4 वर्ष की पूनम घायल 13 अगस्त अगरौरा में डूबा की 13 वर्ष की करिश्मा घायल।

13 अगस्त को ही चुरई पूरवा में 56 वर्ष की भानुमति घायल 14 अगस्त नकाही में 3 वर्ष की पल्लवी घायल 14 अगस्त जंगल पुरवा में 10 वर्ष की मानसी घायल 25 अगस्त को कुम्हारन टोला में 60 वर्ष की रीता देवी की मौत

25 अगस्त लोनियन पुरवा में 25 वर्ष की काजल घायल 26 अगस्त दीवान पूरवा में 5 वर्ष की आयांश की मौत  26 अगस्त को छतरपूरवा में 9 वर्ष की शिवानी घायल 26 अगस्त को ही छत्तर पुरवा की 3 वर्ष की हरियाली घायल 26 अगस्त को ही छतरपूरवा में 3 वर्ष का वंश पाठक घायल

वन विभाग ने 28 मार्च को कोलैला में एक अवयस्क नर व एक मादा भेड़िया सहित अब तक केवल दो भेड़िए पकड़े हैं। जबकि 3 अगस्त को सिसैया चूड़ामणि में एक माता भेड़िया 8 अगस्त को सिसैया चूड़ामणि में एक नर भेड़िया 18 अगस्त को सिसैया चूड़ामणि में एक मादा भेड़िया वन विभाग की टीम ने अब तक कुल छह भेड़िए पकड़े हैं।

यह भी पढ़ें  : सीओ के पेश न होने पर नाराज कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश दिया 10 सितंबर को अगली सुनवाई

YOU MUST READ 

1  नहीं सहेंगे गुंडागर्दी बहन बेटियों की इज्जत को हाथ लगाया तो रास्ता सीधे यमराज के घर पहुंचाएगा – सीएम योगी

2  दो लड़कियों के शव पेड़ से लटकते हुए मिलने पर अखिलेश ने सवाल खड़ा किया कहा विचलित करती हैं ऐसी घटनाएं

3  भैरव घाट में मिली स्कूटी कमरे में मिला मोबाइल 4 दिन से पूर्व विधायक का दामाद घर नहीं लौटा

4  हत्या करने के बाद सहेलियों के शव लटकाए आत्महत्या नहीं है यह सीबीआई जांच की मांग की

5   गलत हरकत से आहत छात्रा ने डीजल छिड़क खुद को आग लगा ली दो नाबालिगों ने किया था गलत काम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More