सुबह सुबह टहल रहे सिटी मजिस्ट्रेट पर आवारा कुत्तों का हमला उनका पैर नोचा

मिर्जापुर में सुबह-सुबह टहल रहे सिटी मजिस्ट्रेट पर कुत्तों के एक झुंड ने हमला किया। एक कुत्ते ने सिटी मजिस्ट्रेट को उनके अपने आवास पर टहलते समय पैर में काट लिया।

0 314

सुबह सुबह टहल रहे सिटी मजिस्ट्रेट पर आवारा कुत्तों का हमला उनका पैर नोचा

City Magistrate, who was strolling early in the morning, was attacked by stray dogs, his leg was scratched.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Mirjapur : सुबह-सुबह टहल रहे सिटी मजिस्ट्रेट पर आवारा कुत्तों का हमला उनका पैर नोचा।जहां बहराइच सहित यूपी के कई जिलों में भेड़िया और सियार के हमलों से लोगों में दहशत भरी है।सरकार इनके हमलों से लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।वहीं अब मिर्जापुर में कुत्तों के हमले से लोग दहशत में है।यहां कुत्तों का हमला इतना अधिक बढ़ा हुआ है।कि रोज-रोज कोई ना कोई इनकी चपेट में आ ही जाता है।गली मोहल्ले आम लोगों पर कुत्ते हमला कर रहे हैं। यह आवारा कुत्ते अब अफसरों के सरकारी बंगले तक जाने लगे हैं।

सुबह सुबह टहल रहे सिटी मजिस्ट्रेट पर आवारा कुत्तों का हमलाउनका पैर नोचा

यह भी पढ़ें : मनचले हैं कि मानते नहीं लड़कियों से छेड़खानी करने उनके रास्ते में बाइक रोक कर खड़ा हो गया

सुबह सुबह टहल रहे सिटी मजिस्ट्रेट पर आवारा कुत्तों का हमला उनका पैर नोचा। यह नया मामला बुधवार के दिन का है।सिविल लाइन एरिया में स्थित नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह का आवाज पड़ता है।वह अपने आवास के सामने बाहर वाली सड़क पर सुबह सुबह टहल रहे थे।इसी दौरान आवारा कुत्ते के झुंड मे से एक कुत्ता निकलकर सिटी मजिस्ट्रेट के ऊपर हमला कर देता है।सिटी मजिस्ट्रेट कुत्ते के हमले से जब तक बचने की कोशिश कर पाते।तब तक एक कुत्ते ने उनके पैर में नोच लिया।

गनीमत तो यह रही कि उनके आवास पर मौजूद गार्ड कुत्तों को हमला करते हुए देख लिया।वह अपने साहब को बचाने की खातिर लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़ा।कुत्ता अपनी तरफ आता देख सिटी मजिस्ट्रेट को छोड़ वहां से भाग गया।जबकि आवारा कुत्ते के हमले से घायल हुए सिटी मजिस्ट्रेट तत्कालीन मंडलीय अस्पताल ले जाए गये उन्हें वहां एंटी रेबीज की सुई लगाई गई।डॉक्टर ने उनको पांच सुई लगवाने का परामर्श दिया है।नगर मजिस्ट्रेट प्रतिदिन मंडलीय अस्पताल जाकर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवा रहे हैं।

यहां आए दिन लोगों पर हमलावर हो रहे आवारा कुत्ते

यहां आवारा कुत्ते रोज-रोज लोगों पर हमलावर हो रहे हैं।संत कबीर नगर जिले मे आवारा कुत्तों की दहशत बहुत बढ़ गई है।यह कुत्ते प्रतिदिन 50-55 लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। यहां अगस्त माह में 1807 लोगों को आवारा कुत्ते नोच चुके हैं।जबकि यहां पर कुत्तों के काटने से गंभीर रूप से घायल हो चुके मरीजों को हायर सेंटर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा जा चुका है।वहीं सामान्य रूप से कुत्तों के शिकार हुए लोगों को अस्पतालों से एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया है।

यहां हर दिन कोई ना कोई आवारा कुत्तों के गुस्से का शिकार होते हैं।लेकिन इन दिनों यह कुत्ते कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो रहे हैं। एक से 30 अगस्त तक 1807 लोगों को कुत्तों ने काट लिया है।यह तो वह आंकड़े हैं जो सीएचसी व पीएचसी और अर्बन हेल्थ सेंटर पर इलाज के लिए लाये गए थे।

जब किसी को कुत्ता काट ले,ल तो वह सबसे पहले क्या करे

डॉक्टर के अनुसार सबसे पहले उस जगह को धोना चाहिए।डिटर्जेंट साबुन का प्रयोग करें। अगर जख्म गहरा है तो उस जगह एंटीवायरस मलहम का प्रयोग करें। इससे रेबीज वायरस का असर कम हो जाता है।लेकिन जख्म को अच्छी तरह से साफ कर लेना जरूरी है। इसके साथ कुत्ते के काटने पर टिटनेस का इंजेक्शन जरूर लगाए।

रेबीज का इंजेक्शन कब लगवाना चाहिए

मेडिकल थ्योरी के अनुसार कुत्ता काटने के 24 घंटे के अंदर एंटी रेबीज का इंजेक्शन प्रत्येक दशा में लगवा लेना चाहिए।नहीं तो कई तरह की परेशानियां बढ़ सकती हैं।विशेष कर कुत्ता काटने के बाद पांच इंजेक्शन लगवाना जरूरी होता है।लेकिन पहला इंजेक्शन 24 घंटे के अंदर ही लग जाना चाहिए।

फिर दूसरा इंजेक्शन तीसरे दिन व तीसरा सातवें दिन चौथा इंजेक्शन 14 दिन और आखिरी इंजेक्शन 28 दिन पर लगवाना जरूरी है। कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि इंजेक्शन लगाने के बाद कुछ लोगों को बुखार जैसी परेशानी हो सकती है।लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें : मनचले हैं कि मानते नहीं लड़कियों से छेड़खानी करने उनके रास्ते में बाइक रोक कर खड़ा हो गया

YOU MUST READ

1  पहले 20 लड़कों से गंदा काम किया जेल में बंद होने पर अपने समर्थकों से दिला रहा धमकी

2  पड़ोसी से इतना बैर उसे फसाने चली खुद ही फंस गई बच्ची का अपहरण कर हत्या की- गिरफ्तार

3  फेसबुक पर दोस्ती बड़ी कीमत चुकानी पड़ी फांसी की सजा आबूधाबी जेल में शहजादी केस में नया मोड़ आया

4  वह ओलंपिक वजन प्रकरण पर षड्यंत्र की बात बोलेंगी मुझे पक्का यकीन – बृजभूषण शरण सिंह

5 युवक ने युवती का रास्ता रोक छेड़छाड़ की कपड़े फाड़े मा के विरोध पर उनकी पिटाई की

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More